साउंडबार या होम थियेटर सिस्टम म्यूजिक पसंद करने वालों के बीच दोनों ही काफी पसंद किये जाते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि दोनों के बीच अंतर क्या होता है और साउंडबार और होम थियेटर मे से कौन-सा बेहतर रहता है? साउंडबार में आपको सिंगल स्पीकर मिलता है और होम थियेटर सिस्टम में कई सारे स्पीकर्स और सबवूफर भी मिलता है, जिससे शानदार साउंड का अनुभव मिलता है। लेकिन आज-कल टॉप ब्रांड की तरफ से आने वाले साउंडबार में सबवूफर और मल्टीपल स्पीकर्स का सपोर्ट मिलता है, जो होम थियेटर के जैसा क्वालिटी साउंड अनुभव प्रदान करते हैं। तो चलिए, गैजेट गली का अहम विकल्प बन चुके साउंडबार कम होम थियेटर सिस्टम के विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
साउंडबार या होम थियेटर: कौन-सा है आपके लिए बेहतर?
आप अपने घर में ही बेहतर म्यूजिक सुनने और सिनेमाई साउंड जैसा बेहतर अनुभव पाना चाहते हैं, तो उसके लिए साउंडबार और होम थियेटर दोनों ही बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। लेकिन दोनों में कुछ सामान्य खासियत और अंतर होता है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
SoundBar -
- साउंडबार का आकार काफी छोटा होता है, जो कहीं भी आसानी से फिट आ जाता है। इसको आप टीवी के नीचे भी इंस्टाल कर सकते हैं।
- इसको आप आसानी से स्मार्ट टीवी के साथ इंस्टाल कर सकते हैं और उसके साथ ही मीडियम साइज कमरे में बेहतरीन सराउंड साउंड पा सकते हैं।
Home Theatre -
- होम थियेटर में मल्टीपल स्पीकर्स के साथ आते है, जो घर में थियेटर जैसा सराउंड साउंड प्रदान करते हैं।
- यह बड़े आकार वाले कमरों के लिए उपयुक्त रहते हैं और हर दिन मूवी देखने या रात के समय म्यूजिक का आनंद लेने वालों के लिए उपयुक्त होते हैं।