नया टीवी लेने से पहले अगर आपके मन में सवाल में चल रहा है कि क्या गेमिंग के लिए 4K स्मार्ट टीवी बेहतर है? तो जवाब है, हां, गेमिंग के लिए 4K स्मार्ट टीवी निश्चित रूप से बेहतर हैं। 50 से लेकर 75 इंच तक की बड़ी स्क्रीन में आने वाले ये 4K Smart TV आपको जबरदस्त गेमिंग का अनुभव दे सकती हैं। इनमें बेहतर रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है, जिनमें आप हाई फ्रेम रेट और बेहतर ग्राफिक्स वाले गेम्स भी खेल सकते हैं। इन स्मार्ट टीवी में आपको 3840 x 2160 पिक्सल्स वाला डिस्प्ले मिलता है, जिससें गेम्स की एक-एक डीटेल बारीकी से देखी जा सकती है। पिक्चर और कलर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इन टीवी में HDR भी मिलता है। इन स्मार्ट टीवी में PS5 और Xbox Series X जैसे गेमिंग कंसोल कनेक्ट करके, फास्ट पेस यानी तेज स्पीड वाले गेम्स भी खेल सकते हैं। ये स्मार्ट टीवी ALLM यानी ऑटो लो लेटेंसी मोड के साथ आती हैं, जो ग्राफिक्स कार्ड वाले कंप्यूटर या गेमिंग कंसोल से कनेक्ट होने पर अपने आप टीवी के गेम मोड को चालू कर देता है। ये स्मार्ट टीवी बेहतर ग्राफिक्सर सपोर्ट करने के लिए 2 से 3GB तक की रैम के साथ भी आती हैं। यहां पर हम गैजेट गली के तहत एलजी, सोनी और Samsung और एसर जैसे कई ब्रांड गेमिंग स्मार्ट टीवी की जानकारी दे रहे हैं।
गेमिंग के लिए 4K स्मार्ट टीवी खरीदते समय क्या देखें?
गेमिंग के लिए 4K स्मार्ट टीवी खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले, कम इनपुट लैग वाली टीवी चुनें, ताकि आपके गेमिंग कंसोल से इनपुट तुरंत स्क्रीन पर दिखे। वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) भी एक महत्वपूर्ण विशेषता है, जो स्क्रीन फटने (screen tearing) की समस्या को कम करती है और गेमप्ले को बेहतर बनाती है। गेमिंग स्मार्ट टीवी के लिए ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) भी बेहद उपयोगी है, क्योंकि यह टीवी को गेमिंग कंसोल से कनेक्ट होने पर खुद से ही गेम मोड में डाल देता है, जिससे प्रदर्शन बेहतर होता है। डिस्प्ले पैनल का प्रकार जैसे QLED पैनल भी गेमिंग अनुभव को प्रभावित करता है, क्योंकि ये बेहतर कंट्रास्ट और रंग सटीकता प्रदान करते हैं। इसके अलावा टीवी में HDMI 2.1 पोर्ट्स होना भी आवश्यक है, जो 4K रिजॉल्यूशन पर हाई रिफ्रेश रेट वाले गेम्स को सपोर्ट करते हैं और इन्हें प्ले स्टेशन और एक्स बॉक्स को कनेक्ट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही पर्याप्त RAM और प्रोसेसर वाला टीवी चुनें, ताकि हाई ग्राफिक्स गेम्स भी बिना किसी रुकावट के चल सकें।