स्मार्ट लेते वक्त कई सवालों में से एक होता है, टीवी का रिफ्रेश रेट। ऐसे में स्मार्ट टीवी के लिए क्या 60Hz रिफ्रेश रेट पर्याप्त रहेगा? इस प्रश्न का सीधा उत्तर आपकी व्यक्तिगत जरूरतों पर निर्भर करता है। अगर आप मुख्य रूप से मनोरंजन के लिए या सामान्य गेम खेलना पसंद है, तो 60 Hz रिफ्रेश रेट आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। वहीं, हाई-ग्राफिक्स वाले गेम खेलना चाहते हैं, उन्हें थोड़े ज्यादा रिफ्रेश रेट वाले टीवी की जरूरत हो सकती है। हालांकि, आजकल नई तकनीक के कारण 60 Hz वाले स्मार्ट टीवी में वेरिएबल रिफ्रेश रेट की सुविधा मिलती है, यानी जरूरत पड़ने पर रिफ्रेश रेट में बदलाव भी कर सकते हैं। गैजेट गली में शामिल स्मार्ट टीवी के विकल्प आपको Sony, Samsung के अलावा LG, Xiaomi और Vu जैसे ब्रांड्स के मिल सकते हैं।
क्या 60Hz स्मार्ट टीवी गेमिंग के लिए अच्छा है?
60Hz स्मार्ट टीवी सामान्य गेमिंग के लिए पर्याप्त है। खासकर यदि आप गेमर हैं जो ज्यादा हाई ग्राफिक्स वाले गेम नहीं खेलते हैं। अधिकांश कंसोल के गेम 60 फ्रेम प्रति सेकंड (FPS) पर चलते हैं, इसलिए 60Hz रिफ्रेश रेट वाला टीवी भी गेमिंग के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। आप 60 हर्ट्ज से स्मार्ट टीवी में प्लेस्टेशन जैसे गेमिंग कंसोर कनेक्ट करके हाई क्वालिटी और मजेदार गेम्स खेल सकते हैं। हालांकि इन स्मार्ट टीवी की भी अपनी कुछ सीमाएं होती हैं। तो अगर हाई स्पीड एक्शन गेम्स खेल रहे हैं, तो आपके लिए 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट वाली टीवी उपयुक्त रहेंगी। हालांकि आजतल ALLM और VRR यानी वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली टीवी में ज्यादा तर आसानी से चल जाते हैं।