लिविंग रूम में बड़े स्क्रीन साइज का स्मार्ट टीवी यह सोच कर लगावाया की सिनेमा जैसा अनुभव मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहता है। तो आप अपने टीवी से साउंडबार जोड़ सकते हैं। तो सही विकल्प का चयन करने के लिए यहां संबंधित जानकारी दी गई है। जिनके आधार पर टॉप ब्रांड्स के साउंडबार को आपके लिए पेश किया है। बता दें, आपको अपने Living Room के माप के हिसाब से साउंडबार का चयन करना चाहिए। 300 स्क्वेयर फीट माप तक के कमरे के लिए छोटा और 2.1 चैनल वाला तक का साउंडबार उपयुक्त हो सकता है। वहीं, इससे बड़े कमरे के लिए 3.1, 5.1 और 5.2 चैनल साउंडबार चुना जा सकता है। इसके अलावा आपको कमरे के आकार के हिसाब से ही वाट क्षमता, ऑडियो तकनीक और कनेक्टिविटी देखनी चाहिए। छोटे कमरे के लिए कम वाट वाले साउंडबार भी टीवी की बढ़िया आवाज सुनाने के लिए सक्षम हो सकते हैं। अब तो वायरलेस कनेक्टिविटी वाले साउंडबार आते हैं, जिनमें वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है, तो ऐसे साउंडाबार आपको सोनी-जेबीएल जैसे ब्रांड्स के भी मिल जाएंगे, जिन्हें अपने गैजेट जोन में शामिल किया जा सकता है।
लिविंग रूम के लिए साउंडबार चुनते वक्त उनमें क्या फीचर्स देखने चाहिए?
- वाट क्षमता: इनकी वाट क्षमता दर्शाती है, कि उसकी आवाज कितनी तेज और शक्तिशाली है। ये आपको 100 वाट से लेकर 1000 वाट तक की क्षमता में मिल सकतें है जिनका चयन कमरे के आकार के हिसाब करना चाहिए। 300 स्क्वेयर फीट माप वाले कमरे के लिए 100 से 300 वाट का Soundbar सक्षम हो सकता है।
- चैनल संख्या: साउंडबार अलग-अलग चैनल संख्या के साथ मिलते हैं, जो कि बताता है, कि साउंडबार में कितने स्पीकर और सबवूफर होते हैं। साउंडबार में 2.1 चैनल का मतलब है, कि इसमें 2 स्पीकर और 1 सबवूफर मिलता है। छोटे कमरे के लिए 2.1 चैनल और बड़े कमरे के लिए 3.1 और 5.1 चैनल साउंडबार उपयुक्त हो सकता है।
- ऑडियो तकनीक: आवाज की गुणवत्ता को बढ़िया करने के लिए इनमें डॉल्बी एटमॉस और डिजिटल तकनीक मिलती हैं। जिन साउंडबार में डॉल्बी एटमॉस और DTS X तकनीक दी जाती है, वो 3D आवाज देने में सक्षम होते हैं। वहीं, डॉल्बी डिजिटल साउंडबार आमतौर पर, 5.1 चैनल में मिलते हैं, जो कि सराउंड साउंड देते हैं।
- कनेक्टिविटी: साउंडबार अपने आसान सेट अप के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि इनमें कई कनेक्टिविटी सुविधा मिलती है, जो कि वायर्ड और वायरलेस दोनों प्रकार की हो सकती है। अगर कैबल की मदद से किसी उपकरण को जोड़ना है, तो उसके लिए HDMI, ARC, USB और ऑप्टिकल की सुविधा देता है। वहीं, बिना तारों में उलझें साउंडबार लगाने हैं, तो उसके लिए Wi-Fi और ब्लूटूथ समर्थन काम आता है।
- सबवूफर: अगर गहरे बेस के साथ आवाज का अनुभन लेना चाहते हैं, तो साउंडबार में सबवूफर की सुविधा देखनी चाहिए। इसकी मदद से किसी भी मूवी या टीवी शो की आवाज बढ़िया बेस के साथ सुनने को मिल सकती है।