मध्यम आकार कमरे के लिए कितने इंच का TV है बढ़िया? जानें यहां विकल्पों के साथ

क्या आप भी इस सवाल को लेकर थोड़े असमंजस में हैं कि आपके मीडियम साइज कमरे के लिए कितने इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी बढ़िया रहेगा? तो यहां आपको अपने इस सवाल की विस्तार से जानकारी और 5 भरोसेमंद ब्रांड्स के टीवी विकल्प मिलेंगे, जिनकी 4K पिक्चर क्वालिटी में कोई भी कंटेंट देखकर आप दंग रह जाएंगे।
कितने साइज का टीवी रहेगा मीडियम साइज कमरे के लिए बढ़िया

टीवी लेते समय सबसे महत्वपूर्ण बात कमरे का सही आकार होता है। हमेशा अपने लिविंग रूम या ड्राइंग रूम के आकार को ध्यान में रखकर ही टीवी का चुनाव करना चाहिए। वैसे बड़े आकार के स्मार्ट टीवी के अपने फायदे होते हैं, लेकिन हर किसी को बड़े आकार वाले टीवी की जरूरत नहीं होती है। आमतौर पर जिन लोगों के कमरे का आकार 130 से लेकर 160 स्क्वायर फीट या मध्यम आकार तक होता है, जो एक सामान्य कमरे का आकार है। उनके लिए विशेष रूप से 50 और 55 इंच के स्मार्ट टीवी काफी उपयोगी साबित होते हैं। इस लेख में हमने ऐसे ही मीडियम साइज के कमरों के लिए 55-55 इंच के टीवी सूचीबद्ध किए हैं जिनमें आपको 4K पिक्चर रेजोल्यूशन, डॉल्बी साउंड और कई सारे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

ऐसे ही और जानकारी से भरपूर लेख पढ़ने के लिए आप हमारे गैजेट गली के पेज को भी देख सकते हैं।

टीवी का आकार: आपके कमरे के लिए सही चुनाव कैसे करें?

कमरे का आकार

देखने की दूरी (लगभग)

सुझाया गया टीवी साइज

क्यों उपयुक्त है

अन्य बातें ध्यान रखने योग्य

छोटा कमरा (10x10 फीट तक)

5 से 7 फीट

32 से 43 इंच

छोटी जगह में आसानी से फिट हो जाता है और देखने का अनुभव आरामदायक रहता है।

इस साइज में फुल एचडी डिस्प्ले काफी है। साउंड सिस्टम की गुणवत्ता पर भी ध्यान दें।



मध्यम कमरा (12x15 फीट तक)

7 से 10 फीट

43 से 55 इंच

बैलेंस्ड साइज, परिवार के साथ मूवी और गेमिंग के लिए अच्छा है।

4K अल्ट्रा एचडी पैनल इस साइज में बेहतर होता है। स्मार्ट फीचर्स वाले मॉडल चुनना फायदेमंद होगा।

बड़ा कमरा (15x20 फीट या उससे ज़्यादा)

10 से 15 फीट

55 से 65 इंच या अधिक

लंबी दूरी से भी विज़ुअल क्लैरिटी और थिएटर जैसा अनुभव देता है।

इस साइज में 4K या OLED पैनल बेहतर रहते हैं। साथ में साउंडबार या होम थिएटर सिस्टम भी लें तो अनुभव और शानदार होगा।

तो चलिए देखते हैं Sony, Samsung, Haier जैसे ब्रांड्स की तरफ से आने वाले मीडियम साइज कमरे के लिए बेहतरीन 50-55 इंच स्मार्ट टीवी के 5 विकल्पों को, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • Haier 139 cm (55) 55S800QT-P QLED Google TV

    यह Haier का 55 इंच स्मार्ट टीवी मीडिय साइज कमरे में टीवी देखने का बेहतर अनुभव प्रदान कर सकता है। इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलता है। जो ओटीटी या अन्य ऐप्स और कंटेंट को स्टोर करके रखने के लिए उपयोगी रहता है। इस स्मार्ट टीवी में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और खाली समय में गेम खेलने के लिए VRR और ALLM जैसे फीचर मिलते हैं। ये फीचर गेमिंग के दौरान मूवमेंट को स्मूद और रिस्पॉन्सिव बनाते हैं। इसमें डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। इससे आपको गहरे रंग और सिनेमा जैसी आवाज मिलती है। इसमें MEMC तकनीक है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए चार HDMI 2.1 पोर्ट हैं। इसमें दो USB 2.0 पोर्ट, Wi-Fi और ब्लूटूथ भी हैं। इसमें क्रोमकास्ट बिल्ट-इन और गूगल असिस्टेंट वाला वॉयस रिमोट भी आता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - Haier 
    • स्क्रीन साइज - 55 इंच          
    • डिस्पले तकनीक - QLED 
    • रिफ्रेश रेट - 60Hz
    • रिज़ॉल्यूशन - 4K अल्ट्रा एचडी (3840x2160)
    • ऑडियो - डॉल्बी एट्मॉस के साथ में 24 वाट स्पीकर्स

    खासियत

    • ALLM और VRR का सपोर्ट
    • साउंड के लिए ऑटो व्लूयम लेवलिंग का फीचर
    • गेमिंग के खास गेमिंग मोड
    • रुम लाइटिंग की जरुरत से ऑटो ब्राइटनेस के लिए डॉल्बी विजन का सपोर्ट

    कमी

    • टीवी की साउंड क्वालिटी को लेकर अमेजन के एक यूजर की शिकायत
    01
  • Sony 139 cm (55 inches) K-55S25B LED Google TV

    55 इंच का स्मार्ट टीवी मीडियम साइज कमरे में 9 से लेकर 12 फीट की दूरी से देखने के लिए उपयुक्त हो सकता है। Sony का यह 4K टीवी (3840x2160) पिक्सल रेज़ॉल्यूशन पर साफ तस्वीरें दिखाता है। LED बैकलाइट और फ्रेम डीमिंग तकनीक से इसकी परफॉर्मेंस और भी अच्छी हो जाती है। यह टीवी 4K प्रोसेसर X1 और लाइव प्योर जैसी तकनीकों से पिक्चर की क्वालिटी में प्राकृतिक रंग और क्लैरिटी भरता है। इसमें वॉइस असिस्टेंट, क्रोमकास्ट इन-बिल्ट और एप्पल एयर प्ले जैसी स्मार्ट सुविधाएं भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट भी मिलते हैं। साउंड डॉल्बी ऑडियो और 20W आउटपुट वाले दो ओपन बैफल स्पीकरों से मिलती है। ये स्पीकर स्टीरियो अनुभव देते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • स्क्रीन साइज - 55 इंच
    • रिज़ॉल्यूशन - 3840x2160 4K अल्ट्रा एचडी
    • रिफ्रेश रेट - 60Hz
    • साउंड आउटपुट - 20 वॉट
    • ऑडियो तकनीक - डॉल्बी ऑडियो

    खासियत

    • X1 4K प्रोसेसर
    • ओपन बैफेल स्पीकर
    • बिल्ट-इन क्राम्कॉस्ट
    • गूगल टीवी का सपोर्ट

    कमी

    • प्रोडक्ट को लेकर अभी तक कोई शिकायत नही है।
    02
  • Samsung 125 cm (50 inches) UA50UE81AFULXL Smart LED TV

    यह 50 इंच वाला स्मार्ट टीवी 120 स्क्वायर फीट आकार वाले मीडियम साइज कमरे के लिए उपयुक्त हो सकता है। इसके 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन और क्रिस्टल 4K प्रोसेसर साथ मिलकर तस्वीरें बहुत ही साफ और शानदार दिखाते हैं। HDR10+, अल्ट्रा एचडी डिमिंग और 4K अपस्केलिंग से लो-क्वालिटी कंटेट का कॉन्ट्रास्ट और डिटेल भी बढ़ जाती है। दमदार साउंड के लिए इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, क्यू-सिम्फनी और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड लाइट के साथ 20W का साउंड आउटपुट मिलता है। ये Tizen OS पर चलता है और इसमें एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट, स्मार्टथिंग्स और Samsung टीवी प्लस जैसी चीज़ें भी मिलती हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट, 1 USB, Wi-Fi, ब्लूटूथ और ईथरनेट पोर्ट दिए हैं। मोशन एक्सलेरेटर और फिल्ममेकर मोड से सीन बिलकुल स्मूथ और सिनेमैटिक लगते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • स्क्रीन साइज - 50 इंच
    • रिज़ॉल्यूशन - 3840x2160 4K अल्ट्रा एचडी
    • रिफ्रेश रेट - 50Hz
    • साउंड आउटपुट - 20 वॉट
    • ऑडियो तकनीक - क्यू-सिम्फनी

    खासियत

    • 4K अपस्केलिंग का फीचर
    • ओबजेक्ट ट्रेकिंग साउंड लाइट
    • एडप्टिव साउंड तकनीक
    • फिल्म मेकर मोड

    कमी

    • टीवी की परफोर्मेंस को लेकर अमेजन के कुछ यूजर्स की शिकायत
    03
  • TCL 139 cm (55 inches) 55C61B Google TV

    यह एलईडी से चार गुना बेहतर पिक्चर क्वालिटी देने वाला 4K QLED टीवी मीडियम साइज कमरे में टीवी देखने का बेहतर अनुभव देता है। इसका AiPQ प्रोसेसर टीवी पर दिखने वाले हर एक विजुव्ल को बारीकी से एकदम क्लियर करके दिखाता है। यह टीवी एचडीआर10+, डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस वर्चुअल:एक्स जैसी नई ऑडियो-वीडियो तकनीकों को सपोर्ट करता है। इससे आपको सिनेमा जैसा बेहतरीन अनुभव मिलता है। इसमें 120Hz DLG रिफ्रेश रेट और VRR मोड है, जिससे आपको गेमिंग करते समय सब कुछ बहुत स्मूद दिखता है। इसमें टी-स्क्रीन प्रो तकनीक भी है, जिससे कंट्रास्ट बेहतर होता है और चमक नहीं आती है। इसमें 3 HDMI पोर्ट, USB, वाई-फाई, ब्लूटूथ और ईथरनेट कनेक्टिविटी है। इसमें ONKYA का 2.1 चैनल 35W का साउंड सिस्टम है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - TCL
    • स्क्रीन साइज - 55 इंच          
    • रिफ्रेश रेट - 60Hz
    • रिज़ॉल्यूशन - 4K अल्ट्रा एचडी (3840x2160)
    • ऑडियो - डॉल्बी एटमॉस के साथ 35W का स्पीकर

    खासियत

    • स्क्रीन पर एकदम साफ विजुव्ल के लिए AI पिक्चर क्लैरिटी
    • बेहतर कलर कंट्रास्ट के लिए T-स्क्रीन 
    • इंटरनेट से जुडने के लिए वैब ब्राउजर की सुविधा
    • दुनिया में कहीं का भी कंटेट देखने के लिए मल्टीपल OTT कनेक्टिविटी

    कमी

    • टीवी के लैग होने को लेकर अमेजन के कुछ यूजर्स की शिकायत
    04
  • LG 126 cm (50 inches) 50UR75006LC LED TV

    LG के इस 50 इंच वाले एलईडी टीवी में आपको α5 AI प्रोसेसर 4K Gen 6 मिलता है, जिससे AI ब्राइटनेस और 4K अपस्केलिंग जैसी तकनीकों के साथ मध्यम आकार वाले कमरों में बेहतरीन विजुअल अनुभव मिलता है। इसमें फिल्ममेकर्स की सोच के हिसाब से डिज़ाइन किया गया फिल्म मेकर मोड भी है, जिससे कंटेंट में बनाने वाले का ओरिजिनल विज़न बरकरार रहता है। गेम खेलने वालों के लिए इसमें गेम ऑप्टिमाइजर, HGIG मोड और ऑटो-लो लेटेंसी मोड जैसी कई सुविधाएं भी दी गई हैं। आवाज़ को और भी शानदार बनाने के लिए इसमें AI वर्चुअल सराउंड 5.1 साउंड का सपोर्ट भी मौजूद है। यह टीवी WebOS प्लेटफॉर्म पर चलता है, जिसमें आपको ThinQ AI, OTT ऐप्स और वॉयस कंट्रोल जैसी सुविधाएं का भी मजा उठा सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • स्क्रीन साइज - 50 इंच
    • रिज़ॉल्यूशन - 3840x2160 4K अल्ट्रा एचडी
    • रिफ्रेश रेट - 60Hz
    • साउंड आउटपुट - 20 वॉट
    • ऑडियो तकनीक - वर्चुअल सराउंड साउंड

    खासियत

    • 4K AI जेन 6 प्रोसेसर
    • AI ब्राइटनेस कंट्रोल
    • गेम आप्टिमाइजर
    • वर्चुअल सराउंड साउंड 5.1

    कमी

    • टीवी के रिमोट कंट्रोल को लेकर अमेजन के कुछ यूजर्स की शिकायत
    05

निष्कर्ष :-

मीडियम साइज़ या किसी भी आकार वाले कमरे के लिए टीवी चुनते समय, सही स्क्रीन साइज़ चुनना आसान नहीं होता है। आमतौर पर, ऐसे कमरे के लिए 50 से 55 इंच का टीवी बेहतर माना जाता है, क्योंकि यह न तो बहुत छोटा लगता है और न ही इसे देखने में कोई दिक्कत होती है। लेकिन, यह भी सच है कि सही साइज़ हर व्यक्ति की ज़रूरत और कमरे की सेटिंग पर निर्भर करता है, इसलिए किसी एक साइज़ को बिल्कुल सही कहना संभव नहीं है। आपके बैठने की दूरी, देखने की आदतें और आपकी व्यक्तिगत पसंद इस फैसले को प्रभावित करती हैं। इसलिए, टीवी लेते समय केवल ब्रांड और फीचर्स ही नहीं, बल्कि कमरे के आकार और अपनी सुविधा को ध्यान में रखकर फैसला लेना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें :-

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • मेरे 10x12 कमरे के लिए कौन सा टीवी आकार सबसे अच्छा है?
    +
    43 इंच से लेकर 50 इंच का स्मार्ट टीवी 10x12 स्क्वायर फीट वाले कमरों में टीवी देखने का बेहतर अनुभव प्रदान कर सकता है। इसको आप वाल माउंट कर सकते हैं।
  • कमरे में मुझे अपने टीवी से कितनी दूर बैठना चाहिए?
    +
    टीवी देखते समय बैठने की दूरी की टीवी के स्क्रीन साइज के ऊपर निर्भर करती है। लेकिन आमतौर पर यह 4 से 5 फीट कम से कम होनी चाहिए।
  • क्या बडे टीवी हमेशा बेहतर होते हैं?
    +
    टीवी का आकार कमरे के साइज के अनुसार होना चाहिए। छोटे कमरे में बडे साइज टीवी आंखो पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं। टीवी लेते समय कमरे के आकार को ध्यान में रखना जरुरी है।