घर को सुरक्षित रखने के लिए ये 5 वायरलेस CCTV Camera रहेंगे बेहतर

घर की सुरक्षा के लिए एडवांस फीचर्स से लैस ये वायरलेस सीसीटीवी कैमरें बहुत ही शानदार काम करते हैं। इनमें लाइव वीडियो को आप कभी भी कहीं से भी देख सकते हैं। चलिए जानते हैं टॉप 5 वायरलेस सीसीटीवी कैमरे के बारे में।
घर के लिए वायरलेस CCTV Camera
घर के लिए वायरलेस CCTV Camera

घर की सुरक्षा आज के समय में हर किसी की एक महत्वपूर्ण जरूरत बन गई है। अगर आपको भी किसी पर भरोसा नहीं है और हर पल घर की निगरानी करनी है। ऐसे हालात में वायरलेस सीसीटीवी कैमरे एक बेहतरीन विकल्प साबित हुए हैं। ये कैमरे बिना किसी तार-झंझट के आसानी से लग जाते हैं और मोबाइल से जुड़े रहते हैं, जिससे आप कभी भी और कहीं से भी अपने घर की निगरानी कर सकते हैं। वायरलेस कैमरों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें इंस्टॉल करना आसान होता है और इनको इंटरनेट से कनेक्ट लाइव वीडियो दिख सकते हैं। वहीं इन सीसीटीवी कैमरे में नाइट विजन, मोशन सेंसर और रिकॉर्डिंग जैसी सुविधा भी मिलती है, जिससे दिन और रात दोनों समय  घर, ऑफिस की निगरानी की जा सकती है।

इसके लिए ऑनलाइन अमेजन पर कई भरोसेमंद कंपनियों के वायरलेस कैमरे मौजूद हैं, जैसे कि CP Plus, Mi, Qubo, Realme और TP-Link। ये सीसीटीवी कैमरे किफायती होने के साथ-साथ अच्छी वीडियो क्वालिटी भी देते हैं। अगर आप अपने घर को सुरक्षित बनाना चाहते हैं, तो गैजेट जोन पर बताएं गए वायरलेस सीसीटीवी कैमरें एक स्मार्ट और सरल समाधान है। डिटेल में जानते हैं। 

वायरलेस सीसीटीवी कैमरे के फायदे:

वायरलेस सीसीटीवी कैमरे आजकल घर और ऑफिस की सुरक्षा के लिए एक जरूरत बन चुके हैं। ये आज भारत के ज्यादातर घर में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो चुके हैं। ऊपर से वायरलेस होने से ये सीसीटीवी कैमरे तार वाले कैमरे से ज्यादा बेहतर है। चलिए इनके फायदे जानते हैं। 

वायरलेस सीसीटीवी कैमरे का सबसे बड़ा फायदा है बिना तारों के काम करना। वायरलेस कैमरे में तारों की कोई झंझट नहीं होती हैं और इन्हें लगाना आसान हो जाता है। साथ ही दीवारों को भी नुकसान नहीं होता है। इन्हें आप किसी भी कोने में आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।

दूसरा फायदा है कि आप इन सीसीटीवी कैमरे को मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं। आप कहीं से, कभी भी लाइव फुटेज देख सकते हैं, बस कैमरा वाई-फाई से कनेक्ट कर के रखना है। इस तरह आप घर से बाहर रहकर भी नजर रख सकते हैं।

तीसरा फायदा है मोशन डिटेक्शन और अलर्ट फीचर। इन फीचर की मदद से कैमरा कोई भी हलचल होने पर आपको तुरंत मोबाइल पर नोटिफिकेशन भेज देगा, जिससे आप समय रहते एक्शन ले सकते हैं।

इसके अलावा, कुछ वायरलेस सीसीटीवी कैमरे में नाइट विज़न, दो-तरफा ऑडियो और क्लाउड स्टोरेज की सुविधा भी होती है। जिससे आपको रात में अच्छे विजुअल्स मिलते हैं। वहीं दो-तरफा ऑडियो फीचर की मदद से आप सीसीटीवी कैमरे से कोई बात कह सकते हैं और सुन सकते हैं। 

 

Top Five Products

  • Tapo C210Smart Wi-Fi Security Camera

    एडवांस फीचर्स से लैस यह वायरलेस कैमरा 360 डिग्री पैन और टिल्ट के साथ आता है, जो चारों दिशाओं में घूमकर वीडियो लेता है। मोशन सेंसर डिटेक्शन फीचर की मदद से कुछ भी हलचल होने पर आपको सूचित करेगा। अल्ट्रा-हाई-डेफिनिशन वीडियो फीचर सुरक्षा के लिए वीडियो को क्रिस्टल-क्लियर 3MP डेफिनिशन में रिकॉर्ड करता है। दो-तरफ़ा ऑडियो के इनबिल्ट माइक्रोफ़ोन और स्पीकर होने से आप कैमरे की मदद से बातचीत कर सकते हैं। कुछ संधिगत गतिविधि होने पर आप फ़्लैश लाइट अलार्म और आवाज़ फीचर का उपयोग कर चोरों को डरा सकते हैं। माइक्रोएसडी कार्ड पर 256 जीबी तक फुटेज को स्टोर कर सकते हैं, जो 512 घंटे (21 दिन) की फुटेज के बराबर है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - ‎टैपो 
    • मॉडल नाम - ‎टैपो C210
    • कनेक्टिविटीतकनीक - वायरलेस
    • इनडोर/आउटडोर उपयोग - इनडोर
    • डिवाइस के साथ अनुकूल - टैबलेट, स्मार्टफोन
    • कनेक्टिविटी प्रोटोकॉल - वाईफ़ाई
    • कंट्रोल - गूगल असिस्टेंट, अमेज़न एलेक्सा

    खूबी 

    • अल्ट्रा-हाई-डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्ड करता है।
    • 30 फीट तक का विजन देता है। 
    • आवाज़ से कंट्रोल कर सकते हैं। 

    कमी 

    • यूजर्स ने इसके सायरन को कंट्रोल न करने की शिकायत की है। 
    01
  • Trueview Tilt CCTV Camera

    यह ट्रूव्यू एचडी CCTV कैमरा घर की सुरक्षा के लिए एक स्मार्ट समाधान है, जिसको आप घर और बाहर दोनों जगह उपयोग कर सकते हैं। यह सीसीटीवी कैमरा वायरलेस है और 4G SIM से चलता है, जिससे इसे कहीं भी इंस्टॉल करना आसान हो जाता है। इसमें दो कैमरे हैं – एक वाइड एंगल के लिए और दूसरा डिटेल देखने के लिए, जिससे आपको ज्यादा एरिया तक अच्छे विजुअल्स के साथ सुरक्षा मिलेगी। इसका पैन 266° और टिल्ट 90° तक घूम सकता है। इसमें 2 वे ऑडियो है, जिससे आप बात कर सकते हैं। 10 गुना डिजिटल ज़ूम और 6 प्रीसेट व्यू पॉइंट्स की सुविधा दी गयी है ताकि कुछ भी गड़बड़ी लगने पर आप लाइव वीडियो को ज़ूम कर देख सकते हैं। यह सीसीटीवी कैमरा नाइट विज़न के लिए तीन स्मार्ट मोड्स के साथ आता है और रंगीन नाइट विज़न भी सपोर्ट करता है। इससे रात के अंधेरे में भी कमाल की वीडियो देखने को मिल जाएगी। इसमें मोशन डिटेक्शन, एक्टिव सायरन, लाइट्स और रिकॉर्ड की गई वॉइस अलर्ट की सुविधा भी देखने को मिलती है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - ट्रूव्यू
    • मॉडल नाम - ‎4G मिनी पैन टिल्ट कैमरा
    • कनेक्टिविटी तकनीक - वायरलेस
    • इनडोर/आउटडोर उपयोग - इनडोर, आउटडोर 
    • डिवाइस के साथ अनुकूल -लैपटॉप, स्मार्टफोन
    • कनेक्टिविटी प्रोटोकॉल - सेलुलर

    खूबी 

    • बिल्ट-इन हाई-सेंसिटिविटी माइक और स्पीकर।
    • आवाज़ को रिकॉर्ड कर सकते हैं। 
    • सुरक्षा के लिए सायरन और लाइट की सुविधा।  
    • 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड स्टोरेज दी गयी है।

    कमी 

    • यूजर्स ने ऑडियो क्वालिटी को अच्छा नहीं बताया है।


    02
  • MI Xiaomi Wireless Home Security Camera

    MI का Security Camera एक शानदार घरेलू सुरक्षा कैमरा है जो 360° पैन-टिल्ट-ज़ूम व्यू देता है, जिससे पूरे कमरे की निगरानी बिना किसी ब्लाइंड स्पॉट के हो सकती है। यह 2MP कैमरा 1920x1080p फुल HD वीडियो क्वालिटी में रिकॉर्ड करता है, जिससे हर नजारा साफ दिखता है। इसका AI मोशन डिटेक्शन सिस्टम इंसानों की पहचान कर अलर्ट करता है। इसमें टॉक बैक फीचर (2-वे कॉलिंग) भी है, जिससे आप कैमरे के ज़रिए किसी से बात कर सकते हैं। इसका एन्हांस्ड नाइट विज़न फीचर रात में भी स्पष्ट वीडियो देता है। यह कैमरा प्लास्टिक बॉडी में आता है और इसके साथ पावर एडॉप्टर, चार्जिंग केबल, वॉल माउंटिंग किट और यूज़र मैन्युअल भी मिलता है। इंस्टॉल करना आसान है और इसे मोबाइल ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है। यह कैमरा घरेलू निगरानी के लिए एक भरोसेमंद और किफायती विकल्प है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - श्याओमी
    • मॉडल नाम - ‎एमआई श्याओमी वायरलेस
    • कनेक्टिविटी तकनीक - वायरलेस
    • इनडोर/आउटडोर उपयोग - इनडोर
    • डिवाइस के साथ अनुकूल - लैपटॉप, स्मार्टफोन
    • कनेक्टिविटी प्रोटोकॉल - ब्लूटूथ

    खूबी 

    • HD वीडियो में रिकॉर्ड करता है। 
    • 360 व्यू देता है।
    • चोर या घुसपैठिये आने पर कैमरा फ़ोन पर सटीक रूप से अलर्ट और सूचना देता है।

    कमी  

    • यूजर्स ने MI के ऐप्प में सिमित फीचर की शिकायत दी है। 
    03
  • Qubo Smart Home Security Cam

    बजट कीमत में या स्मार्ट सेक्युरिटी कैमरा बहुत ही बढ़िया सुरक्षा देता है। इस वायरलेस कैमरा को दीवार पर या टेबल पर आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं और यह Alexa के साथ काम करता है। Qubo ऐप की मदद से आप कभी भी, कहीं से भी लाइव फुटेज और रिकॉर्डिंग देख सकते हैं। यह 24x7 घंटे घर की निगरानी के लिए बेहतरीन सीसीटीवी कैमरा है। 3MP रिज़ोल्यूशन के साथ क्रिस्टल क्लियर लाइव वीडियो और रिकॉर्डिंग करने वाला यह सिक्योरिटी कैमरा है जो रात को कम रोशनी में भी वीडियो स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड करता है। इसमें मौजूद प्राइवेसी मोड की मदद से आप जब चाहें कैमरे को बंद कर सकते हैं। इस सीसीटीवी कैमरे में डुअल मोटर हेड है, जो 360° हॉरिजॉन्टल और 90° वर्टिकल हलचल को सपोर्ट करता है, जिससे पूरे कमरे की निगरानी आसानी से की जा सकती है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - क्यूबो
    • कनेक्टिविटी तकनीक - वायरलेस
    • इनडोर/आउटडोर उपयोग - इनडोर
    • डिवाइस के साथ अनुकूल - स्मार्टफोन
    • कनेक्टिविटी प्रोटोकॉल - वाई-फाई 
    • कंट्रोल - अमेजन अलेक्सा 

    खूबी 

    • 2 तरफा बात कर सकते हैं। 
    • रिकॉर्डिंग से 24 घंटे निगरानी रख सकते हैं।
    • फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन मिलता है। 

    कमी 

    • यूजर्स ने MI के ऐप में सिमित फीचर की शिकायत दी है।
    04
  • CP PLUS 3 MP Full HD Smart Wi-fi CCTV Camera

    फुल HD के साथ आने वाला यह वायरलेस सिक्योरिटी कैमरा घर के लिए एक स्मार्ट और ताकतवर चौकीदार है। इसमें मौजूद AI बेस्ड मोशन और ह्यूमन डिटेक्शन तकनीक किसी हरकत या व्यक्ति को पहचानकर तुरंत अलर्ट भेज देती है। यह कैमरा 360° पैन और 85° टिल्ट फीचर के साथ आता है, जिससे एक ही कैमरा पूरे कमरे को कवर कर सकता है और अलग-अलग कैमरे लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। इसके होम ऑन फोन" फीचर से आप दुनिया के किसी भी कोने से अपने घर या ऑफिस का लाइव वीडियो अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। इस सेक्युरिटी कैमरा को Alexa और Google Assistant से जोड़कर आप वॉइस कमांड के ज़रिए कैमरा को कंट्रोल कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - ‎सीपी प्लस
    • मॉडल नाम - सीपी-ई35ए
    • मेमोरी स्टोरेज साइज - ‎128 जीबी
    • फ्लैश मेमोरी प्रकार - ‎एसडी
    • कनेक्टिविटी तकनीक - वायरलेस
    • इनडोर/आउटडोर उपयोग - इनडोर
    • डिवाइस के साथ अनुकूल - स्मार्टफोन
    • कनेक्टिविटी प्रोटोकॉल - वाई-फाई 

    खूबी 

    • 3 मेगापिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला कैमरा हर छोटी-बड़ी बात को अच्छे से कैप्चर करता है।
    • मोशन ट्रैकिंग फीचर साथ में आता है।
    • बिना किसी परेशानी के इंस्टॉलेशन हो जाता है। 

    कमी :  

    • यूजर्स ने कैमरे की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाये हैं।
    05

घर के लिए सर्वश्रेष्ठ वायरलेस सीसीटीवी कैमरे का चयन कैसे करें?

घर के लिए बढ़िया वायरलेस सीसीटीवी कैमरा चुनने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए- 

वीडियो क्वालिटी: कम से कम 1080p HD कैमरा लें जिससे साफ़ और स्पष्ट वीडियो मिल सके।

नाइट विज़न: कैमरे में नाइट विज़न होना जरूरी है ताकि रात में भी रिकॉर्डिंग हो सके।

मोशन डिटेक्शन: ऐसा कैमरा चुनें जो हरकत होते ही अलर्ट भेज सके।

स्टोरेज ऑप्शन: क्लाउड और SD कार्ड दोनों की सुविधा होनी चाहिए।

मोबाइल ऐप सपोर्ट: जिससे आप कहीं से भी अपने मोबाइल से लाइव फुटेज देख सकें।

वॉटरप्रूफ: अगर बाहर लगाना है, तो वॉटरप्रूफ कैमरा जरूरी है।

ऑडियो फीचर: दो-तरफा ऑडियो से आप बात भी कर सकते हैं।

इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने घर के लिए सही वायरलेस सीसीटीवी कैमरा चुन सकते हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • वायरलेस सीसीटीवी कैमरे को लगाने में कितना खर्च आता है?
    +
    सीसीटीवी कैमरे के प्रकार और स्थापना की कठिनाई के आधार पर अलग-अलग होती है। कुछ कैमरे खुद लगाए जा सकते हैं, जबकि अन्य को पेशेवर व्यक्ति की जरूरत पड़ती है।
  • क्या वायरलेस सीसीटीवी कैमरे सुरक्षित हैं?
    +
    वायरलेस सीसीटीवी कैमरे एन्क्रिप्शन और अन्य सुरक्षा उपायों का उपयोग करते हैं, लेकिन वे हैकिंग के लिए असुरक्षित हो सकते हैं। अपने कैमरे को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और नियमित रूप से सॉफ़्टवेयर अपडेट करना जरूरी है।
  • क्या वायरलेस सीसीटीवी कैमरे को बिजली की आवश्यकता होती है?
    +
    हाँ, वायरलेस सीसीटीवी कैमरे को बिजली की आवश्यकता होती है। कुछ कैमरे बैटरी से चलते हैं, जबकि अन्य को पावर आउटलेट में प्लग करने की आवश्यकता होती है।