फिल्म देखने और गाना सुनने के मजे को डबल करने के लिए दमदार साउंड क्वालिटी वाले स्पीकर्स की जरूरत होती है। टॉप ब्रांड के कई स्पीकर्स में आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं, जिसकी मदद से आप अपने स्पीकर को स्मार्ट टीवी और स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी पावरफुल साउंड वाले स्पीकर्स देख रहे हैं, तो आप यहां दिए गए कुछ स्पीकर्स के ऑप्शन देख सकते हैं, जो अपने एडवांस फीचर की वजह से Best Speakers In India की लिस्ट में आते हैं। हाई क्वालिटी वाले इन स्पीकर्स में आपको अच्छा फ्रीक्वेंसी रिस्पांस मिलता है, जिसकी मदद से आप आसानी से डूर तक इनकी आवाज को एंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा इन साउंडबार स्पीकर्स का स्टाइलिश और अट्रैक्टिव डिजाइन आपके घर के टीवी यूनिट को भी मॉर्डन लुक देता है। टॉप Brand के इन स्पीकर में आपको मल्टीपल साउंड मोड मिलते हैं, जिन्हें आप फिल्म देखते हुए, गेमिंग के दौरान और गाने सुनते हुए अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं और बेहतरीन साउंड एक्सपीरिएंस का मजा उठा सकते हैं।
कितने प्रकार के स्पीकर्स होते हैं?
स्पीकर्स के कई प्रकार होते है, जिनके बारे में यहां आपको निचे दिए गए पॉइंटर द्वारा बताया गया है।
- बुकशैल्फ स्पीकर- बुकशेल्फ़ स्पीकर एक तरह के कॉम्पैक्ट लाउडस्पीकर होते हैं, जिनका इस्तेमाल ज्यादातर स्टीरियो पेयर या होम थिएटर सेटअप के लिए किया जाता है। इन स्पीकर को आप छोटे और मध्यम आकार की जगह पर आसानी से फिट कर सकते हैं।
- फ्लोर स्टैंडिंग स्पीकर:- फ्लोर-स्टैंडिंग स्पीकर बड़े आकार में आते हैं, जिन्हे Tower Speakers के नाम से भी जाना जाता है। इन आसानी से फ़्लोर पर रख सकते हैं। फ्लोर-स्टैंडिंग स्पीकर को उच्च-गुणवत्ता वाली साउंड आउटपुट देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसकी वजह से आप इन्हें पार्टी, फंक्शन में बेहतरीन साउंड एक्सपीरिएंस के लिए भी यूज कर सकते हैं। इन स्पीकर को आप अपने होम थिएटर सिस्टम और टीवी से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इनकी फ्रिक्वेंसी रिस्पोंस काफी अच्छा होता और बैटरी बैकअप भी लंबा होता है।
- सबवुफर:- सबवूफर्स भी एक तरह के स्पीकर हैं, जो लो फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स को बढ़ाने का काम करता है और डीप और क्लियर साउंड का अनुभव देता है। Subwoofer का यूज ज्यादातर होम थिएटर और कार स्टीरियो सिस्टम के लिए किया जाता है और इन्हें सेट करना बेहद आसान होता है।
- साउंडबार :- कंटेंट की ऑडियो क्वालिटी को बढ़ाने के लिए साउंडबार स्पीकर्स का यूज किया जाता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से आप साउंडबार को अपने स्मार्ट टीवी, लैपटॉप , और स्मार्ट फोन से आसानी कनेक्ट करके यूज कर सकते हैं। Soundbar ऑडियो एक्सपीरियंस को हाई-डेफ़िनेशन विज़ुअल से मैच करते हैं और गाने सुनते हुए और टीवी में फिल्म देखते हुए बेहतरीन साउंड एक्सपीरिंस देते हैं।
- ब्लूटूथ स्पीकर- ब्लूटूथ स्पीकर पोर्टेबल साइज में आते हैं, जिसे आप आसानी से कहीं भी कैरी करके ले जा सकते हैं। इन Portable Speakers की खासीयत यह है कि इन्हें यूज करने के लिए किसी भी तरह की केबल या फिर पावर आउटलेट खोजने की जरूरत नहीं पड़ती है। इन स्पीकर को मजबूत बॉडी, पोर्टेबिलिटी और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ डिजाइन किया जाता है, जिसकी मदद से आप इन्हें आसानी से बाहरी उपयोग के लिए यूज कर सकते हैं। Bluetooth कनेक्टिविटी की मदद से आप इन स्पीकर को अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं।