साउंडबार स्लीक, स्टाइलिश और स्पेस सेविंग डिजाइन का ऑडियो सिस्टम होता है, जो टीवी की ऑडियो क्वालिटी को भी बेहतर बना सकता है। अगर टीवी से साउंडबार को कनेक्ट कर लेते हैं, तो मल्टीपल स्पीकर्स का उपयोग करें बिना ही लाउड और क्लियर साउंड मिल सकती है। ये Soundbar कॉम्पैक्ट डिजाइन के होते हैं, जिन्हें वॉल माउंट भी किया जा सकता है, ये कम जगह में भी फिट हो जाते हैं और ऑर्गेनाइज्ड सेट-अप की वजह से लिविंग रूम या हॉल की शोभा बढ़ा सकते हैं।
साउंडबार और टीवी के स्पीकर्स मिल कर बेहतर साउंड क्वालिटी देते हैं। इसके अलावा TV पर कोई म्यूजिक, गेम या फिर मूवी की साउंड क्वालिटी क्लियर और अच्छी नहीं है, तो साउंडबार को टीवी के साथ कनेक्ट करके 3D सराउंड साउंड मिल सकता है। साउंडबार को टीवी से कनेक्ट करने के लिए HDMI पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, AUX और ऑप्टिकल सुविधा दी जाती है। वहीं वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलता है। टॉप Brands की बात करें, तो साउंडबार Sony, सैमसंग और JBL ब्रांड के अच्छे माने जा सकते हैं, क्योंकि ये एडवांस ऑडियो टेक्नोलॉजी मदद से हाई-क्वालिटी साउंड दे सकते हैं। साथ ही इनमें स्मार्ट कनेक्टिविटी सुविधा के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट भी मिल सकता है।
टीवी से साउंडबार को कनेक्ट करने के क्या फायदे होते हैं?
अगर टीवी से साउंडबार को कनेक्ट करते हैं, तो टीवी के स्पीकर्स और साउंडबार एक साथ मिल कर लाउड ऑडियो दे सकते हैं। ये टीवी के कंटेंट को भी बेहतर साउंड क्वालिटी में पेश कर सकते हैं। इन साउंडबार की मदद से गेमिंग, मूवी देखने और म्यूजिक सुनने का अनुभव बेहतर हो सकता है। इन साउंडबार में डॉल्बी ऑडियो तकनीक दी जाती है, जिससे घर बैठे थिएटर जैसा फील मिल सकता है। साउंडबार में मल्टीपल ड्राइवर्स और एडवांस ऑडियो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है, जो हाई क्वालिटी साउंद मिल जाता है। इन Dolby Atmos Soundbar में इन बिल्ड स्पीकर्स भी होते हैं, जो ऑडियो के वॉल्यूम को बढ़ा सकते हैं। इन साउंड सिस्टम में साउंडबार, स्पीकर और सबवूफर मिल कर क्रिस्टल क्लियर साउंड देते हैं। Subwoofer की मदद से साउंड बेस बढ़ाता है और स्पीकर से आवाज लाउड होती है। कुछ साउंडबार में तो कई साउंड मोड्स भी मिलते हैं, जो कंटेंट के हिसाब से ऑडियो सेटिंग को ऑप्टिमाइज करते हैं।