जिन लोगों को मूवी या फिर टीवी शो देखने वक्त बढ़िया आवाज चाहिए होती है उनके लिए टीवी में पहले से दिए गए स्पीकर्स सक्षम नहीं हो पाते हैं। ऐसे में टीवी से साउंडबार को जोड़कर साफ और तेज आवाज में रहस्यमय से लेकर एक्शन फिल्मों का मजा ले सकते हैं। यह एक पूरा सेट आता है जिसमें साउंडबार, रीयर स्पीकर और सबवूफर मिलते हैं। वैसे तो अब वायरलेस सुविधा वाले आने लगे हैं जिनमें स्पीकर और सबवूफर दोनों ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से जुड़ते हैं। TV के लिए साउंड बार मददगार रहते हैं जो कि टीवी शो या फिर पिक्चर के डायलॉग को भी साफ सुनाते हैं। ऐसे में अपने कमरे के माप से साउंडबार की वाट क्षमता का चयन कर सकते हैं। 300 स्क्वायर फीट माप तक के कमरे के लिए 50-100 वाट और उससे बड़े कमरे के लिए 200 वाट से ज्यादा वाले साउंडबार को भी अपने गैजेट जोन में शामिल किया जा सकता है।
टीवी से जोड़ने के लिए कौन सी ऑडियो तकनीक वाला साउंडबार लिया जा सकता है?
- डॉल्बी एटमॉस तकनीक: यह ऑडियो टेक्नोलॉजी साउंडबार में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। अक्सर यूजर्स घर बैठे सिनेमा जैसा अनुभव पाने के लिए डॉल्बी एटमॉस वाले Sound Bar का चयन करते हैं, क्योंकि ये 3D आवाज देने के लिए बढ़िया रहते हैं। इन्हें ऊंचाई पर सेट करने से बेहतर आवाज गुणवत्ता मिल सकती है।
- डॉल्बी डिजिटल: यह भी एक सराउंड साउंड ऑडियो तकनीक है जो कि चैनल केंद्रित है। साउंडबार 2.1, 3.1 और 5.1 चैनल सुविधा के साथ आते हैं तो यह तकनीक इनकी मदद से पूरे कमरे में आवाज फैकती है।
- DTS:X: यह डॉल्बी एटमॉस की तरह वस्तु-आधारित सराउंड साउंड तकनीक है जो कि उच्च गुणवत्ता वाली आवाज दे सकते हैं। यह बेहतर सेट अप सुविधा देने के लिए अच्छी हो सकती है।
- DTS Virtual:X: यह एक आपको अवास्तविक सराउंड प्रभाव देती है यानि ऐसी सुविधा वाले साउंडबार में स्पीकर सेटअप मायने नहीं रखता है। यह सिर्फ एक साउंडबार की मदद से भी अच्छी साउंड दे सकता है।