भारत में मिलने वाले बढ़िया Sound Bar, आपके TV के लिए टॉप 5 ब्रांड्स के विकल्प!

क्या अपने टीवी के साथ जोड़ने के लिए सर्वश्रेष्ठ Sound Bar की तलाश कर रहे हैं? तो इस लेख में अलग-अलग बजट रेंज के हिसाब से बोट से लेकर सोनी जैसे ब्रांड्स के विकल्प पेश किए हैं, जिन्हें बिना कैबल के ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से जोड़ा जा सकता है।
TV के लिए Sound Bar

जिन लोगों को मूवी या फिर टीवी शो देखने वक्त बढ़िया आवाज चाहिए होती है उनके लिए टीवी में पहले से दिए गए स्पीकर्स सक्षम नहीं हो पाते हैं। ऐसे में टीवी से साउंडबार को जोड़कर साफ और तेज आवाज में रहस्यमय से लेकर एक्शन फिल्मों का मजा ले सकते हैं। यह एक पूरा सेट आता है जिसमें साउंडबार, रीयर स्पीकर और सबवूफर मिलते हैं। वैसे तो अब वायरलेस सुविधा वाले आने लगे हैं जिनमें स्पीकर और सबवूफर दोनों ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से जुड़ते हैं। TV के लिए साउंड बार मददगार रहते हैं जो कि टीवी शो या फिर पिक्चर के डायलॉग को भी साफ सुनाते हैं। ऐसे में अपने कमरे के माप से साउंडबार की वाट क्षमता का चयन कर सकते हैं। 300 स्क्वायर फीट माप तक के कमरे के लिए 50-100 वाट और उससे बड़े कमरे के लिए 200 वाट से ज्यादा वाले साउंडबार को भी अपने गैजेट जोन में शामिल किया जा सकता है। 

टीवी से जोड़ने के लिए कौन सी ऑडियो तकनीक वाला साउंडबार लिया जा सकता है?

  • डॉल्बी एटमॉस तकनीक: यह ऑडियो टेक्नोलॉजी साउंडबार में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। अक्सर यूजर्स घर बैठे सिनेमा जैसा अनुभव पाने के लिए डॉल्बी एटमॉस वाले Sound Bar का चयन करते हैं, क्योंकि ये 3D आवाज देने के लिए बढ़िया रहते हैं। इन्हें ऊंचाई पर सेट करने से बेहतर आवाज गुणवत्ता मिल सकती है। 
  • डॉल्बी डिजिटल: यह भी एक सराउंड साउंड ऑडियो तकनीक है जो कि चैनल केंद्रित है। साउंडबार 2.1, 3.1 और 5.1 चैनल सुविधा के साथ आते हैं तो यह तकनीक इनकी मदद से पूरे कमरे में आवाज फैकती है। 
  • DTS:X: यह डॉल्बी एटमॉस की तरह वस्तु-आधारित सराउंड साउंड तकनीक है जो कि उच्च गुणवत्ता वाली आवाज दे सकते हैं। यह बेहतर सेट अप सुविधा देने के लिए अच्छी हो सकती है।
  • DTS Virtual:X: यह एक आपको अवास्तविक सराउंड प्रभाव देती है यानि ऐसी सुविधा वाले साउंडबार में स्पीकर सेटअप मायने नहीं रखता है। यह सिर्फ एक साउंडबार की मदद से भी अच्छी साउंड दे सकता है।
  • boAt Aavante Bar 5400D Soundbar Speaker

    प्रीमीयम डिजाइन वाला यह बोट साउंडबार आपके टीवी के साथ जुड़कर ना केवल बढ़िया आवाज देगा बल्कि आपके लिविंग रूम या फिर बेडरूम के लुक को भी आकर्षक बना सकता है। यह 5.1 चैनल वाला साउंड सिस्टम है जिसमें डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी मिलती है जिसकी मदद से टीवी शो तक की आवाज तेज और साफ हो सकती है। बोट के साउंडबार, स्पीकर और सबवूफर में कुल 6 ड्राइवर लगे मिलते हैं जो कि कमरे में चारों ओर गूंजने वाली आवाज देने का काम करते हैं। यह होम थिएटर साउंड बार आपको EQ मोड्स देता है जिसमें न्यूज, म्यूजिक, मूवी और स्पोर्ट्स शामिल हैं। दरअसल, इन मोड्स का प्रयोग करके आप इन चीजों को देखने के दौरान बेहतर आवाज गुणवत्ता पा सकते हैं। इन्हें पार्टी के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह 550 वाट की वजह से तेज आवाज देने के लिए सक्षम है। वहीं, इसमें LED लाइटिंग सुविधा मिलती है जिन्हें अपने मनोरंजन के हिसाब से 3 मोड्स में से किसी पर भी सेट किया जा सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: बोट
    • स्पीकर साइज: 1 इंच
    • कंट्रोल सुविधा: रिमोट
    • किन उपकरण के साथ जोड़ सकते हैं: TV, स्मार्टफोन, टैबलेट और गेमिंग कंसोल
    • वजन: 10 kg 500 g

    खासियत

    • रिमोट के माध्यम से ट्रेबल और बेस जैसी ऑडियो सेटिंग्स में बदलाव किए जा सकते हैं
    • साउंडबार के साइड में बटन दिए गए हैं जिससे इसे नियंत्रित किया जा सकता है
    • वायरलेस सबवूफर और रीयर स्पीकर मिलते हैं

    कमी

    • कुछ यूजर्स के साउंडबार के साथ मिल रहा रिमोट सही से नियंत्रित नहीं कर पा रहा है।
    01
  • Sony HT-S40R Real 5.1ch Dolby Audio Soundbar

    टॉप ब्रांड के साथ टीवी के साथ शक्तिशाली आवाज देने वाला साउंडबार देख रहे हैं, तो यह मॉडल एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह 600 वाट क्षमता वाला साउंडबार है जिसमें वायरलेस रीयर स्पीकर और सबवूफर मिलता है। यह सभी एक साथ काम करके कम आवाज वाले टीवी शो को भी तेज आवाज में सुना सकते हैं। यह S-Master डिजिटल एम्पलीफायर टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है जो कि पावर खपत को कम करने के साथ बेहतर सिंगल सुविधा देने में मददगार रहती है। इस सोनी साउंड बार के रिमोट में ऑटो, स्टैंडर्ड, सिनेमा और म्यूजिक ये 4 साउंड मोड्स मिलते हैं। ब्लूटूथ तकनीक होने की वजह से यह टैबलेट-लैपटॉप जैसे उपकरण से बिना किसी कैबल की मदद से जुड़ जाता है। लेकिन इसके अलावा भी टीवी से जोड़ने के लिए आप HDMI, ऑप्टिकल या फिर एनालॉग कैबल का प्रयोग भी कर सकते हैं। सोनी के इस साउंडबार में डायलॉग की आवाज बेहतर सुनाई दे उसके लिए नाइट और वॉइस मोड भी दिया है। वॉइस मोड के चलते आवाज साफ और शार्प हो जाती है। वहीं, नाइट मोड की वजह से आवाज के बेस को कम-ज्यादा किया जा सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: सोनी 
    • स्पीकर साइज: 900 किलोग्राम
    • कंट्रोल सुविधा: रिमोट
    • किन उपकरण के साथ जोड़ सकते हैं: साउंड सिस्टम, टेलीविजन, म्यूजिक प्लेयर, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन 
    • वजन: 454 g

    खासियत

    • दीवार पर भी इसका सेट अप किया जा सकता है
    • वायरलेस रीयर स्पीकर मिलते हैं, जिन्हें साउंडबार से थोड़ा दूर लगाए तो भी अच्छी आवाज मिल सकती है 
    • इसमें ब्लूटूथ स्ट्रीमिंग की खूबी मिलती है जिसकी मदद से इन पर गाने सुनने का मजा दोगुना किया जा सकता है
    • सराउंड साउंड आवाज सुनने को मिलती है

    कमी

    • कुछ यूजर्स को कनेक्टिविटी सुविधा में दिक्कत लगी। 
    02
  • ZEBRONICS Juke BAR 9510WS PRO Dolby 5.1 Soundbar

    यह जेब्रोनिक्स ब्रांड का साउंडबार है जिसे वॉल माउंट यानि दीवार पर लगाया जा सकता है और यह कमरे में जगह भी नहीं घेरेंगे। यह कुल 600 वाट वाला साउंडबार है जिसमें 3 ड्राइवर लगे मिलते हैं जो कि मिल कर 225 वाट आवाज देते हैं। वहीं, इसमें 16.51 सेंटीमीटर सबवूफर दिया है जो कि बेस गुणवत्ता पर ध्यान देने के साथ 225 वाट आउटपुट देता है। इसमें डुअल वायरलेस स्पीकर भी मिलते हैं जो कि 150 वाट आउटपुट देते हैं। यह साउंडबार किस मोड पर काम कर रहा यह दिखाने के लिए इसमें LED डिस्प्ले दी है। यह Dolby वाला Sound Bar है जो कि घर पर ही थिएटर जैसा अनुभन दे सकता है। अगर इस साउंडबार की मदद से गाने सुनने हैं तो इसे BT v5.1 या फिर AUX की मदद से जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा टीवी से जोड़ने के लिए USB, ऑप्टिकल इन या ARC का उपयोग किया जा सकता है। 5.1 चैनल वाले साउंडबार के स्पीकर या सबवूफर जब उपकरण से जुड़ जाते हैं तो उनमें ब्लू लाइट जलती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: जेब्रोनिक्स 
    • सबवूफर आकार: 16.51 सेंटीमीटर
    • कंट्रोल सुविधा: रिमोट
    • किन उपकरण के साथ जोड़ सकते हैं: टीवी
    • वजन: ‎7 kg 950 g

    खासियत

    • पावर ऑन-ऑफ, वॉल्टम कम-ज्यादा करने और अन्य मीडियो नियंत्रिण करने के लिए बटन दिए गए हैं
    • बड़े कमरे के लिए उपयुक्त हो सकता है
    • चारों ओर गूंजने वाली आवाज में मूवी, टीवी शो और गानों का मजा ले सकते हैं

    कमी

    • कुछ यूजर्स के साउंडबार में ब्लूटूथ तकनीक सही से काम नहीं कर रही थी।
    03
  • LG S40T 300W Dolby Digital Soundbar

    एलजी ब्रांड का यह साउंडबार DTS X डॉल्बी डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो गानों से लेकर मूवी तक के अनुभन को शानदार बना सकता है। यह एलजी साउंडबार क्लियर वॉइस प्लस खूबी के साथ मिल रहा बै जो कि डायलॉग की आवाज को वास्तविक और साफ गुणवत्ता में सुनाता है। इसकी डिजाइन भी काफी बढ़िया है जो आपके कमरे की सुंदरता बढ़ा सकता है। एलजी के स्मार्ट टीवी से जोड़ने पर आप WOW इंटरफेस की मदद से साउंडबार के साउंड मोड्स, प्रोफाइल और अन्य सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। इसमें AI साउंड प्रो फीचर मिलता है जो कि म्यूजिक, मूवी और न्यूज (कंटेंट के आधार पर) सेटिंग्स में अनुकूल बदलाव करता है। इस TV Sound Bar पर गानो का मजा कॉन्सर्ट और मूवी का थिएटर जैसा बढ़िया अनुभव मिल सकता है। यह सिर्फ साउंडबार, स्पीकर रिमोट के साथ मिलता है। इसको आप रिमोट के माध्यम से भी नियंत्रित कर सकते हैं।  

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: एलजी
    • स्पीकर साइज: 28.4 इंच
    • कंट्रोल सुविधा: टच
    • किन उपकरण के साथ जोड़ सकते हैं: टीवी, स्मार्टफोन टैबलेट 
    • वजन: ‎10 kg 400 g

    खासियत

    • स्टीरियो साउंड देने वाला 2.1 चैनल साउंडबार
    • ब्लूटूथ, USB और HDMI कनेक्टिविटी सुविधा
    • वॉल माउंड किया जा सकता है
    • एक्टिव स्पीकर एम्पलीफायर (पहले से एम्पलीफायर अंदर लगा मिलता है)

    कमी

    • कुछ यूजर्स को इस साउंडबार की सेटिंग्स थोड़ी कठिन लगी जिसकी वजह से वो सही से साउंडबार का उपयोग नहीं कर पाए।
    04
  • JBL Cinema SB590 Deep Bass, Dolby Atmos Soundbar

    यह साउंडबार और एक वायरलेस सबवूफर के साथ मिल रहा है। 6.5 इंच सबवूफर की मदद से अधिक और बेहतर बेस के साथ आवाज सुनाई देती है। यह एक 3.1 चैनल वाला साउंडबार है जिसके बीच में स्पीकर लगे मिलते हैं जो कि मूवी, सीरीज या टीवी शो के डायलॉग (बात-चीत) को भी साफ आवाज में सुनाने में मदद करता है। जेबीएल ब्रांड का यह DTS Virtual X सुविधा वाला डॉल्बी एटमॉस साउंडबार है जो कि अपनी 3D आवाज में सिनेमा जैसे अनुभव देने में मददगार हो सकता है। वर्चुअल डॉल्बी एटमॉस तकनीक की वजह से यह बंद कमरे में ऐसा अनुभन देता है कि चारों तरफ से आवाज आ रही हो। 440 वाट वाला यह JBL का साउंड बार ब्लूटूथ, HDMI, eARC और ऑप्टिकल कनेक्टिविटी के चलते टीवी, स्मार्टफोन और अन्य उपकरण से जुड़ सकता है। इसको आप 10 मीटर रेंज में नियंत्रित कर सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: जेबीएल 
    • स्पीकर साइज: 12 इंच
    • कंट्रोल सुविधा: टच
    • किन उपकरण के साथ जोड़ सकते हैं: टीवी, स्मार्टफोन टैबलेट 
    • वजन: ‎10 kg 400 g

    खासियत

    • डायलॉग साफ सुनाई दे सकते हैं
    • बड़े कमरे में इस्तेमाल किया जा सकता है
    • 10 मीटर अधिकतम रेंज

    कमी

    • कुछ यूजर्स को बिल्ड क्वालिटी अच्छी नहीं लगी।
    05

भारत में टीवी के लिए वायरलेस साउंड बार कौन से ब्रांड्स के मिल जाएंगे? 

Sr. No.

ब्रांड

मशहूर मॉडल

फीचर्स

1.

बोट 

Aavante Bar 5400D

  • यह मॉडल डिजाइन में काफी स्टाइलिश होते हैं। 
  • EQ मोड्स मिलते हैं।
  • LED लाइटिंग लगी मिलती है।

2.

सोनी

Sony HT-S40R

  • S-मास्टर डिजिटल एम्पलीफायर टेक्नोलॉजी
  • साउंड मोड्स
  • ब्लूटूथ स्ट्रीमिंग

3.

जेब्रोनिक्स

ZEBRONICS Juke BAR 9510WS

  • LED Display
  • 3 ड्राइवर लगे मिलते हैं
  • वायरलेस डुअल रीयर स्पीकर और वायरलेस सबवूफर भी

4.

जेबीएल 

JBL Cinema SB590

  • DTS Virtual:X टेक्नोलॉजी
  • सेंटर चैनल यानि बीच में स्पीकर लगा मिलता है
  • वायरलेस सबवूफर

5.

एलजी 

LG S40T 

  • DTS X डॉल्बी डिजिटल टेक्नोलॉजी
  • AI प्रो साउंड
  • एलजी टीवी के इंटरफेस (स्क्रीन) पर साउंडबार की सेंटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • टीवी के लिए साउंडबार लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    टीवी से जोड़ने के लिए साउंडबार चाहिए तो आपको अपने कमरे का माप ध्यान में रखना चाहिए जिसके आधार पर साउंडबार की वाट क्षमता और चैनल संख्या को निर्धारित कर पाएंगे। इसके अलावा वायरलेस साउंड बार लिया जा सकता है जिससे कैबल में उलझे बिना साउंडबार को टीवी, स्मार्टफोन, लैपटॉप जैसे उपकरण के साथ जोड़ा जा सकता है।
  • टीवी को साउंडबार से कैसे कनेक्ट करते हैं?
    +
    टीवी को साउंडबार से बिना वायर के जोड़ना है तो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का प्रयोग किया जा सकता है। वहीं, HDMI या eARC पोर्ट की मदद से भी स्मार्ट TV को जोड़ा जा सकता है।
  • टीवी के लिए डॉल्बी एटमॉस साउंडबार लेना चाहिए?
    +
    जी हां, टीवी के लिए डॉल्बी एटमॉस साउंडबार लिया जा सकता है। यह एक ऑडियो टेक्नोलॉजी होती है जिसके माध्यम से साउंडबार 3D प्रभाव के साथ आवाज गुणवत्ता दे सकते हैं। इस सुविधा के साथ आ रहे साउंडबार को ऊंचाई पर लगाने से ये बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।