पुरुषों की स्मार्टवॉच के लिए कई ब्रांड्स मार्केट में उपलब्ध हैं, जिनमें से सैमसंग काफी जाना माना है। इनमें एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिन पर हाई रेजोल्यूशन में विजुअल्स देखने को मिल सकते हैं। ये Samsung स्मार्टवॉच काफी स्टाइलिश डिजाइन की होती हैं, जो आपके लुक को प्रीमीयम बना सकती है। लाइटवेट की वजह से इन्हें कम्फर्ट के साथ पूरे दिन के लिए कलाई पर पहना जा सकता है। ये स्टाइल के अलावा फिटनेस और हेल्थ को भी ट्रैक करती हैं, जिसमें स्लीप साइकिल, SPO2, ब्लड प्रेशर जैसी चीजें लगातार ट्रैक की जाती हैं।
स्मार्टवॉच को फोन से कनेक्ट करने के लिए फोन में पहले घड़ी का ऐप इंस्टॉल करना होगा, फिर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है, जिसकी मदद से फोन के नोटिफिकेशन्स और कॉल सभी फोन के साथ-साथ स्मार्टवॉच पर भी आएंगे। सैमसंग की Smartwatches For Men के स्टाइलिश ऑप्शन्स मिल सकते हैं, जिनमें कई लेटेस्ट फीचर्स मिल जाएंगे और फोन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इन स्मार्टवॉच कॉलिंग, गाने सुनना, पैमेंट करना, हेल्थ ट्रैक और अलार्म सेट जैसे कार्य किए जा सकते हैं।
सैमसंग स्मार्टवॉच में खास फीचर्स क्या हैं?
सैमसंग स्मार्टवॉच कुछ एडवांस और खास फीचर्स मिलते हैं, जिनकी वजह से ये बेहतर फिटनेस और हेल्थ मॉनिटर कर सकते हैं और भी कई सुविधाएं हैं, जिनकी मदद से फोन की जरूरत नहीं पड़ती है, सभी कार्य इन स्मार्टवॉच से ही किए जा सकते हैं।
- कॉन्टैक्टलेस पेमेंट: किसी भी तरह का पैमेंट करने के लिए के लिए कार्ड/पिन कोड डालने या फिर फोन निकालने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इन स्मार्टवॉच में संपर्क रहित भुगतान की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से बस स्मार्टवॉच को कार्ड रीडर पर टैप करना होगा और पैमेंट जल्दी से हो जाएगा।
- AI हेल्थ ट्रैकिंग: सैमसंग की कुछ स्मार्टवॉच AI पावर्ड है, जिनमें बेहतर तरह से फिटनेस और हेल्थ मॉनिटर की जा सकती है। ये घड़ियां गतिविधियों के डेटा को डेली नोट करती हैं, जिससे एनर्जी स्कोर, बूस्टर कार्ड और पर्सनलाइज्ड HR और FTP तैयार होता है।
- ATM और IP रेटिंग: सैमसंग स्मार्टवॉच आमतौर पर वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ होती हैं, जिस वजह से इन्हें आसानी से बाहर जैसे बीच या डेजर्ट जैसी जगहों पर पहना जा सकता है।
- बायोटिक सेंसर: इन घड़ियों में एडवांस बायोटिक सेंसर लगे मिलते हैं, जो SPO2, ब्लड प्रेशर और ECG जैसी हेल्थ संबंधित गतिविधियों को एकयूरेटली मॉनिटर कर सकते हैं।
- डुअल फ्रीक्वेंसी GPS: इनमें डुअल फ्रीक्वेंसी GPS सुविधा मिलती है, जो डिस्टेंस और स्टैप काउंट जैसी एक्टिविटी को बेहतर तरह से मॉनिटर कर सकती है। साथ ही इसकी मदद से बिना फोन निकाले लोकेशन ट्रैक करके किसी जगह पर पहुंचा जा सकता है।
- स्टोरेज सुविधा: इन सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच में 16GB/32GB स्टोरेज सुविधा दी जा रही है, जिसकी वजह से स्मार्टवॉच में म्यूजिक, फोटो और कॉन्टैक्ट को स्टोर किया जा सकता है।