क्या आप भी तेजी से डेटा ट्रांसफर करने के लिए एक तेज और भरोसेमंद स्टोरेज डिवाइस खोज रहे हैं? तो आपकी यह खोज यहां खत्म हो सकती है, क्योंकि आज यहां हम आपको पोर्टेबल SSD के 5 विकल्पों की जानकारी देने वाले हैं। यहां हमने इन Samsung, SanDisk, Seagate, Crucial और KINGSTER ब्रांड के एसएसडी को इसलिए चुना है, क्योंकि अमेजन पर इन मॉडल्स को काफी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है। ये एसएसडी हल्के और पोर्टेबल डिजाइन में आते है, जिससे इन्हें कैरी करना बहुत आसान होता है। वहीं इनमें आपको सिक्योरिटी फीचर्स जैसे पासवर्ड प्रोटेक्शन और एन्क्रिप्शन जैसे फीचर मिलते हैं और सबसे खास बात कि ये अल्ट्रा-फास्ट स्पीड के साथ काम करते हैं, जो आपको फोटोज, वीडियोज, गेम्स और बड़ी फाइल को तेजी से ट्रांसफर करने में सक्षम होते हैं। तो आइए नीचे दिए गए इन पोर्टेबल एसएसडी के 5 विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि आप भी अपने लिए सही बजट में एक अच्छा एसएसडी चुन सकें।
वहीं अगर आपको SSD के अलावा हेडफोन, कैमरा, स्मार्ट वॉच, स्पीकर या साउंडबार जैसे गैजेट्स की जानकारी भी चाहिए हो, तो आप गैजट गली की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को पढ़ सकते हैं।