AI फीचर्स वाले ये लैपटॉप बनाएंगे आपके काम को और भी आसान

आज यहां हम आपको AI फीचर्स वाले लैपटॉप की जानकारी देने जा रहे हैं। इन लैपटॉप की ना केवल परफॉर्मेंस बढ़िया होती है, बल्कि ये मल्टीटास्किंग को भी स्मूथ बनाते हैं। आइए नीचे इन एआई लैपटॉप के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
एआई फीचर्स वाले लैपटॉप

अगर आप भी नया लैपटॉप लेने का विचार कर रहे हैं, तो आपको AI फीचर्स से लैस लैपटॉप पर एक बार जरूर ध्यान देना चाहिए। दरअसल, पिछले कुछ समय से एआई लैपटॉप की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। इसका कारण यह है कि इनमें एआई नॉइज़ कैंसिलेशन, वेबकैम एटैचमेंट, स्मार्ट बैटरी ऑप्टिमाइजेशन, फास्ट कंटेंट क्रिएशन टूल जैसे स्मार्ट फीचर्स मौजूद होते हैं। इनकी मदद से वीडियो एडिटिंग से लेकर गेमिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे सभी काम करना बहुत आसान होता है। इनकी सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि यह ऑफलाइन AI प्रोसेसिंग में भी सक्षम होते हैं यानी हर बार आपको इंटरनेट पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है और आप बिना इंटरनेट के भी अपना काम पूरा कर सकते हैं। आइए आपको इन एआई लैपटॉप के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी देते हैं, ताकि आप भी इनके बारे में अच्छे से समझकर अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकें।

वहीं अगर आपको एआई लैपटॉप की जगह नॉर्मल लैपटॉप या फिर टैबलेट जैसे गैजेट्स के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप गैजट गली की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।

क्यों लोकप्रिय हो रहे हैं AI लैपटॉप?

देखिए सबसे पहले तो हम आपको यह बता दें कि एआई लैपटॉप साधारण लैपटॉप से काफी अलग होते हैं। एक तरह से कहा जाए तो यह स्मार्ट असिस्टेंट की तरह काम करते हैं। इनमें मौजूद AI फीचर्स ना केवल लैपटॉप की परफॉर्मेंस को तेज और बेहतर करते हैं, बल्कि यह अधिक सुरक्षित और पावर-एफिशिएंट भी होते हैं। आइए नीचे आपको टेबल के माध्यम से इन AI लैपटॉप में मौजूद फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं और यह भी बताते हैं कि इन फीचर्स से आपको क्या-क्या लाभ मिलता है।

क्रमांक 

फीचर्स 

विवरण 

फायदे

1.

AI-सपोर्टेड प्रोसेसर 

यह AI टास्क जैसे- ऑटो ट्रांसलेशन, स्मार्ट एडिटिंग, पर्सनल असिस्टेंट को स्मूद बनाती है। 

लैपटॉप तेज चलता है, मल्टीटास्किंग स्मूथ होती है और बैटरी कम खर्च होती है।

2.

AI बैटरी  

बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स और यूजर पैटर्न को समझकर बैटरी को ऑटोमैटिक ऑप्टिमाइज करता है। 

20–30% तक ज्यादा बैकअप देता है, ट्रैवल और वर्किंग में चार्जिंग की टेंशन कम रहती है।

3.

AI कैमरा 

वीडियो कॉल में ऑटो फ्रेमिंग, लाइट एडजस्टमेंट, फेस फोकस और बैकग्राउंड ब्लर करता है। 

ऑनलाइन मीटिंग्स के दौरान बेहतर विज़ुअल मिलते हैं।

4.

AI नॉइज़ कैंसलेशन ऑडियो 

माइक और स्पीकर्स से आने वाली बैकग्राउंड नॉइज़ को AI फिल्टर करता है। 

कॉल्स और मीटिंग्स के दौरान क्लियर साउंड, डिस्टर्बेंस फ्री कम्युनिकेशन।

5.

स्मार्ट सिक्योरिटी 

मालवेयर, फिशिंग और साइबर अटैक पैटर्न को पहचानकर तुरंत अलर्ट करता है। 

लैपटॉप सुरक्षित रहता है, पर्सनल और प्रोफेशनल डेटा सुरक्षित रहता है।

6.

AI असिस्टेंट  

Windows Copilot और इनबिल्ट AI असिस्टेंट टास्क को समझकर शॉर्टकट्स और स्मार्ट सॉल्यूशंस देता है। 

तेजी से काम पूरा होता है और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है।

7.

क्रिएटर्स के लिए AI टूल्स 

फोटो-वीडियो एडिटिंग, 3D मॉडलिंग और कंटेंट जनरेशन को ऑटोमैटिक और तेज बनाता है।  

एडिटिंग और क्रिएटिव वर्क 3 गुना ज्यादा तेजी से पूरे होते हैं। समय की बचत होती है और हाई-क्वालिटी आउटपुट मिलता है।

8.

ऑफलाइन AI प्रोसेसिंग 

कुछ मॉडल्स में इंटरनेट के बिना भी ट्रांसलेशन, स्पीच-टू-टेक्स्ट, और बेसिक AI एडिटिंग कर सकते हैं।  

बिना इंटरनेट पर निर्भर हुए कई काम तुरंत पूरे हो जाते हैं।

9.

फ्यूचर-रेडी तकनीक 

नए AI बेस्ड ऐप्स और सॉफ़्टवेयर को सपोर्ट करने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पहले से तैयार रहता है।   

लैपटॉप लंबे समय तक अपडेट रहता है और बार-बार अपग्रेड की जरूरत नहीं पड़ती है।

इस टेबल में जो फीचर्स हमने आपको बताए हैं यह सभी फीचर्स आपको एक नॉर्मल लैपटॉप में नहीं मिलते हैं। यही कारण है कि AI लैपटॉप मौजूदा समय में इतने लोकप्रिय हो रहे हैं, तो अगर आप भी एआई फीचर्स से लैस लैपटॉप लेने का विचार कर चुके हैं, तो यहां हम आपको इन लैपटॉप के 5 बेहतरीन विकल्प नीचे दिखाने जा रहे हैं, जिनके फीचर्स और खूबियों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

  • Lenovo Yoga Slim 7 AMD Ryzen AINow 7 350, 83JY005YIN AI Laptop

    इस लैपटॉप में AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर लगा है, जो एआई टास्क जैसे - रीयल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन, विजुअल एन्हांसमेंट और स्मूद ग्राफिक्स को बहुत तेज और लो-लैटेंसी बनाता है। इसमें 32GB मेमोरी और 1TB SSD शामिल होती है, जिससे इस लैपटॉप में बड़े प्रोजेक्ट्स भी आसानी से पूरे किए जा सकते हैं। डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 14 इंच का WUXGA OLED पैनल मौजूद होता है, जो डॉल्बी विजन और डिस्प्ले HDR सपोर्ट के साथ आता है। यह गहरे ब्लैक और 100% कलर रेंज देता है, जिससे स्क्रीन पर दिख रहे विजुअल्स अधिक क्लियर, शार्प और डिटेल नजर आते हैं। इस लैपटॉप में मल्टी-स्पीकर शामिल होता है, जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। इससे मूवी, म्यूजिक और मीटिंग्स के दौरान बेहतर ऑडियो अनुभव मिलता है। इसका फायदा यह होता है कि आपको अलग से स्पीकर कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में Wifi 7 और ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट मिलता है, जिससे तेज और स्थिर कनेक्शन मिलता है। इसके अलावा इसमें USB, HDMI जैसे पोर्ट्स भी मौजूद होते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें, तो इस लेनोवो लैपटॉप में आपको 70Wh की लॉन्ग बैटरी मिलती है और इसी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, लैपटॉप को तेजी से चार्ज किया जा सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल नाम - योगा स्लिम 7 
    • स्क्रीन साइज - 14 इंच
    • हार्ड डिस्क साइज - 1TB
    • सीपीयू मॉडल - AMD Ryzen 7
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 11 होम
    • विशेष सुविधा - एंटी-ग्लेयर कोटिंग
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    खूबियां

    • इस लैपटॉप में IR कैमरा e-shutter के साथ आता है, जिससे आप कैमरा को अपने अनुसार बंद या चालू कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें विंडोज हेलो के जरिए लैपटॉप को लॉक और अनलॉक भी किया जा सकता है।
    • इस लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड की सुविधा मिलती है, जिससे कम रोशनी में भी आप बेहतर तरह से अपना काम पूरा कर सकते हैं। 

    कमी

    • अभी तक यूजर्स को इस लैपटॉप में कोई खास कमी देखने को नहीं मिली है।
    01
  • Primebook 2 Neo 2025 (New Launch) Thin & Light Laptop

    यह लैपटॉप विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह लैपटॉप हाल में लॉन्च हुआ है, जो किफायती भी है और बेसिक काम को आसानी से पुरा करने में सक्षम है। इसमें मौजूद फीचर्स की बात करें, तो इसमें MediaTak Helio G99 प्रोसेसर शामिल है, जो रोजाना के काम जैसे ऑनलाइन क्लास, ब्राउजिंग और वीडियो कॉल व ऑफिस डॉक्युमेंट को आसानी से पुरा करने में सक्षम होता है। इस लैपटॉप में आपको 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज मिलता है, जिससे आप इसमें ज्यादा फाइल्स, वीडियो व फोटोज को स्टोर कर सकते हैं। 11.6 इंच की डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में Type-C, USB और माइक्रो SD कार्ड स्लॉट आपको मिलता है, जिससे चार्जिंग, डाटा ट्रांसफर और स्टोरेज एक्सपेंशन आसान हो जाता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल नाम - प्राइमबुक
    • स्क्रीन साइज - 11.6 इंच
    • हार्ड डिस्क साइज - 128GB
    • सीपीयू मॉडल - MediaTak Helio
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - PrimeOS 3.0
    • विशेष सुविधा - मेमोरी कार्ड स्लॉट

    खूबियां

    • इस लैपटॉप में एंड्रॉयड 15 बेस्ड PrimeOS 3.0 है यानी आप इसमें मोबाइल वाले सभी ऐप्स जैसे व्हाट्सएप, यूट्यूब, गूगल मीट और ऑफिस ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • इसमें आपको AI इन-बिल्ट मिलता है, जो इस लैपटॉप में नोट्स बनाने व मल्टीटास्किंग को तेजी से मैनेज करने में मदद करता है।

    कमी

    • अभी तक यूजर्स को इस लैपटॉप में कोई कमी देखने को नहीं मिली है।
    02
  • HP Smartchoice OmniBook 5 Next Gen AI Copilot+ Laptop

    यह एक पावरफुल AI लैपटॉप है। इसमें AMD Ryzen AI 5 340 प्रोसेसर शामिल है, जो खासतौर पर AI टास्क और तेज परफॉर्मेंस के लिए काम करता है। इसमें 50 टॉप एआई प्रोसेसिंग पावर है, जिससे आप AI Copilot+ जैसे फीचर्स का इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं। 16 इंच स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप में WUXGA 2K डिस्प्ले शामिल होता है, जो क्लियर, शार्प और डिटेल विजुअल प्रदान करता है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट Copilot+ फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से आप इस लैपटॉप में कमांड देकर डॉक्यूमेंट, ईमेल या प्रेजेंटेशन बना सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कोई जवाब इससे पूछते हैं, तो यह तुरंत स्मार्ट जवाब देता है। वहीं यह तकनीक क्रिएटिव काम जैसे स्टोरी, कंटेंट या डिजाइन के लिए आपको आइडिया भी देता है। इसके अलावा इस एचपी लैपटॉप AI की मदद से इमेज एडिटिंग, वीडियो एन्हांसमेंट और वॉयस कमांड तेजी से काम करते हैं। वहीं इस लैपटॉप में बैटरी की बचत भी होती है, क्योंकि प्रोसेसर पर कम लोड पड़ता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल नाम - एचपी लैपटॉप
    • स्क्रीन साइज - 40.6 सेंटीमीटर
    • हार्ड डिस्क - 512GB
    • सीपीयू मॉडल - Ryzen 5
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 11 होम
    • विशेष सुविधा - एंटी ग्लेयर कोटिंग
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    खूबियां

    • इस लैपटॉप में एआई से चलने वाली सिक्योरिटी मिलती है, जैसे - फेशियल रिकग्निशन, बैकग्राउंड ब्लर और स्क्रीन प्रोटेक्शन। इसका फायदा यह होता है कि आपका डेटा सुरक्षित रहता है।
    • इस लैपटॉप में AI स्क्रीन होती है, जो स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर कंट्रास्ट को जरूरत के हिसाब से अपने आप एडजस्ट करती है। 

    कमी

    • कुछ यूजर्स ने इस लैपटॉप की साउंड क्वालिटी को खराब बताया है।
    03
  • ASUS Vivobook 16,Snapdragon X,Copilot+ AI PC

    आसूस का यह लैपटॉप एडवांस AI फीचर्स से लैस है। इसमें स्नैपड्रैगन एक्स प्रोसेसर और Qualcomm Adreno iGPU शामिल है, जो लैपटॉप की परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों को बैलेंस करने में मदद करता है। इस लैपटॉप में 45 TOPS का AI प्रोसेसिंग पावर मौजूद है यानी यह लैपटॉप एआई से जुड़े सभी टास्क को तेजी से पुरा करने में सक्षम होता है। इस लैपटॉप में 16 इंच की FHD+ डिस्प्ले शामिल होती है। बड़ी स्क्रीन होने के कारण आपको इसमें क्लियर और शार्प विजुअल्स मिलते हैं, जो खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं। इसमें AI चिप मौजूद होती है, जिससे मदद से आप फोटो एडिटिंग, वीडियो अपस्केलिंग, फेस रिकग्निशन और वॉयस असिस्टेंट जैसे काम बिना लैग के कर सकते है और इसकी बैटरी भी लंबे समय तक चलती है। इसमें मौजूद माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2024 AI सपोर्ट के साथ काम करता है, जिससे इसमें एक्सेल में एआई डेटा का एनालिसिस कर सकते हैं। वर्ड में ऑटोमैटिक ड्राफ्ट बना सकते हैं और पावर पॉइंट खुद स्लाइड डिजाइन तैयार कर सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल नाम - ASUS Vivobook 16
    • स्क्रीन साइज - 16 इंच
    • हार्ड डिस्क - 512GB
    • सीपीयू मॉडल - स्नैपड्रैगन एक्स
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 11 होम
    • विशेष सुविधा - एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    खूबियां

    • इस आसूस लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड मौजूद होती है, जिसमें आप कम रोशनी में भी आसानी से अपना काम कर सकते हैं।
    • इस लैपटॉप में Copilot+ एआई असिस्टेंट फीचर मौजूद होता है, जो आपके काम को स्मार्ट तरीके से मैनेज करने में मदद करता है यानी आप केवल कमांड देकर लैपटॉप में प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं। ईमेल लिख सकते हैं और कंटेंट भी लिख सकते हैं।

    कमी

    • अभी तक यूजर्स को इस लैपटॉप में कुछ कमी देखने को नहीं मिली है।
    04
  • Dell New Inspiron 13 Laptop with AI Enabled Intel Core Ultra 7 155H Processor

    डेल का यह AI लैपटॉप हल्का लेकिन काफी पावरफुल है। इसमें इंटेल कोर अल्ट्रा 7 155H प्रोसेसर शामिल है, जो AI टास्क और हाई परफॉर्मेंस दोनों के लिए बनाया गया है। इसमें 16GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज शामिल है, जिससे लैपटॉप तेजी से बूट करता है और इससे मल्टीटास्किंग बेहतर होती है। इस लैपटॉप का स्क्रीन साइज 13.3 इंच का है, जो QHD+ 300 nits की ब्राइटनेस के साथ आती है। इससे आपको शार्प, क्लियर और डिटेल विजुअल मिलता है। इस लैपटॉप में मौजूद AI फीचर्स की बात करें, तो इसमें AI इंजन मौजूद होता है। इससे वीडियो कॉल्स और मल्टीटास्किंग तेज और स्मूद होती है। वहीं इसका एक फायदा यह भी होता है कि बैटरी की बचत होती है, क्योंकि यह जरूरत के हिसाब से पावर का इस्तेमाल करता है। इस लैपटॉप में विंडोज 11 और ऑफिस 2024 के साथ एआई फीचर्स इन-बिल्ट होते हैं, जिससे वर्ड, एक्सेल और पावर पॉइंट ऑटोमैटिक काम करते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल नाम - Inspiron 5000
    • स्क्रीन साइज - 13.3 इंच
    • हार्ड डिस्क - 1TB
    • सीपीयू मॉडल - कोर i7
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 11 होम
    • विशेष सुविधा - फिंगरप्रिंट रीडर
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    खूबियां

    • इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट रीडर मौजूद होता है, जिसकी मदद से आप अपने लैपटॉप को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। इससे लैपटॉप में मौजूद आपका डेटा सुरक्षित रहता है।
    • यह लैपटॉप AI की मदद से थर्मल मैनेजमेंट को एडजस्ट करता है, जिसका फायदा यह होता कि गेमिंग या हैवी सॉफ्टवेयर के बाद भी लैपटॉप स्मूदली चलता है और लैपटॉप कम हीट करता है।

    कमी

    • अभी तक यूजर्स को इस लैपटॉप में कोई खास कमी देखने को नहीं मिली है।
    05

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • AI लैपटॉप के क्या-क्या फायदे हैं?
    +
    एआई लैपटॉप में वॉयस असिस्टेंट, ट्रांसक्रिप्शन, बैकग्राउंड नॉइज़ कैंसलेशन जैसे कई स्मार्ट फीचर्स शामिल होते हैं, जो लैपटॉप को इस्तेमाल करने में अधिक सुविधाजनक बनाते हैं।
  • एआई लैपटॉप चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    एआई लैपटॉप चुनते समय डिस्प्ले क्वालिटी, कूलिंग, बैटरी लाइफ, पोर्ट्स और उसमें मौजूद एआई फीचर्स क्या-क्या हैं इसके बारे में पता करना चाहिए और इसके बाद लैपटॉप का चुनाव करना चाहिए।
  • क्या एआई लैपटॉप महंगे होते हैं?
    +
    देखिए एआई फीचर हर लैपटॉप में मौजूद नहीं होता है और जिनमें यह फीचर मौजूद होता है वह लैपटॉप नॉर्मल लैपटॉप से थोड़े महंगे हो सकते हैं।