अपना खुद का बिजनेस है? या ऑफिस के लिए एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स वाला लैपटॉप चाहिए? तो एचपी के प्रोफेशनल Laptops आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। दरअसल, एचपी के प्रोफेशनल लैपटॉप्स खासतौर पर बिजनेस यूजर्स, फ्रीलांसर्स और कॉर्पोरेट वर्कर्स के लिए डिजाइन किए जाते हैं। इनकी एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी इन्हें खास बनाती है। इन लैपटॉप्स में आप मल्टीटास्किंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे कामों को बिना रुकावट लंबे समय तक कर सकते हैं। ऐसे में हमने नीचे इन एचपी लैपटॉप्स के 5 विकल्पों की जानकारी आपको दी है, ताकि आप सटीक जानकारी के आधार पर अपने लिए सही विकल्प का चुनाव कर सकें।
ऑफिस हो या बिजनेस ये HP Professional Laptops हर काम को बना देंगे आसान और तेज
HP Professional 14 (2025) Thin and Light Business Laptop
इस एचपी लैपटॉप में 14 इंच की एचडी डिस्प्ले शामिल है, जिससे क्लियर और शार्प विजुअल्स मिलते हैं। इसकी एंटी-ग्लेयर स्क्रीन रिफ्लेक्शन को कम करती है और लंबे समय तक लैपटॉप पर काम करने के बाद भी आंखों पर दबाव नहीं पड़ने देती है। इसमें 250 निट्स ब्राइटनेस शामिल होती है जिससे बेहतर रोशनी मिलती है। इसका फायदा यह होता है कि आप लैपटॉप को चाहे इनडोर इस्तेमाल करें या आउटडोर आपको पर्याप्त रोशनी मिलती है। इस लैपटॉप में आपको Intel UHD ग्राफिक्स इन-बिल्ट मिलता है, जिससे आप इस लैपटॉप में वीडियो प्लेबैक, लाइट ग्राफिक्स और ऐप्स को आसानी से हैंडल कर सकते हैं। इसमें आपको 16GB रैम मिलती है, जो लैपटॉप को हैंग होने से बचाती है। वहीं इसमें मौजूद 512GB स्टोरेज डेटा और सॉफ्टवेयर को सेव रखने में मदद करता है। इसमें 720p HD Camera लगा होता है जो प्राइवेसी शटर के साथ आता है यानी इस कैमरा को आप फिजिकली भी बंद कर सकते हैं, जिससे आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहती है।
स्पेसिफिकेशन
- स्क्रीन साइज - 14 इंच
- कलर - टर्बो सिल्वर
- हार्ड डिस्क साइज - 512GB
- रैम - 16GB
- ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 11 प्रो
- विशेष सुविधा - एंटी ग्लेयर कोटिंग
- वारंटी - 1 साल की वारंटी
खूबियां
- इसमें स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं। यह स्पीकर्स लैपटॉप के दोनों साइड से साउंड देते हैं जिससे आवाज काफी क्लियर और बैलेंस्ड रहती है। इससे वीडियो कॉलिंग के दौरान आपके बेहतर ऑडियो अनुभव मिलता है।
- इस एचपी लैपटॉप में Realtek Wifi 6 सपोर्ट मिलता है जो फास्ट और स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करता है।
कमी
- अभी तक यूजर्स इस लैपटॉप में कुछ खास कमी देखने को नहीं मिली है।
01HP Professional 240 G10 FHD Thin and Light Laptop
यह एचपी लैपटॉप 14 इंच स्क्रीन साइज में आता है। इसमें FHD डिस्प्ले शामिल होती है जो क्लियर व शार्प विजुअल्स प्रदान करती है। इस लैपटॉप की डिस्प्ले पर एंटी-ग्लेयर कोटिंग होती है जो लंबे समय तक काम करने के बाद भी आंखों पर दबाव नहीं पड़ने देती है। इसमें आपको इंटेल कोर i5 प्रोसेसर शामिल मिलता है जो मल्टीटास्किंग को स्मूद व तेज बनाता है। इस लैपटॉप में विंडोज 11 प्रो पहले से इंस्टॉल है जो बेहतर यूजर-इंटरफेस और सिक्योरिटी प्रदान करता है। इसमें 8GB रैम और 512GB स्टोरेज शामिल होता है, जिसकी मदद से ऐप्स व सॉफ्टवेयर तेजी से लोड होते हैं। वहीं आपको डेटा स्टोर करने के लिए काफी स्पेस मिलता है। यह Hp Professional Laptop काफी हल्का व पतला होता है जिससे इसे आसानी से कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए मल्टीपल पोर्ट्स मिलते हैं जिससे आप लैपटॉप को अन्य डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे आप कुछ मिनटों में लैपटॉप को फुल चार्ज कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- स्क्रीन साइज - 14 इंच
- कलर - ब्लैक
- हार्ड डिस्क - 512GB
- सीपीयू मॉडल - इंटेल कोर i5
- रैम - 8GB
- ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 11 प्रो
- विशेष सुविधा - लाइटवेट
- वारंटी - 1 साल की वारंटी
खूबियां
- इस प्रोफेशनल लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड लगी होती है, जो आपको कम रोशनी में भी बेहतर टाइपिंग की सुविधा प्रदान करता है।
- इसमें टर्बो बूस्ट की सुविधा मिलती है। यह तकनीक जरूरत पड़ने पर प्रोसेसर की स्पीड अपने आप बढ़ा देता है। इससे भारी काम व मल्टीटास्किंग स्मूद व तेज हो जाती है।
कमी
- अभी तक यूजर्स को इसमें कुछ खास कमी देखने को नहीं मिली है।
02HP Professional 15 (2025) Thin and Light Business Laptop
इस एचपी प्रोफेशनल लैपटॉप में आपको 15.6 इंच FHD डिस्प्ले लगी होती है, जो एंटी ग्लेयर स्क्रीन के साथ काम करती है। यह तकनीक लंबे समय तक लैपटॉप पर काम करने के बाद भी आंखों पर दबाव नहीं पड़ने देती है। इसमें 250 निट्स ब्राइटनेस शामिल होती है, जो अंधेरे और अधिक रोशनी में भी लैपटॉप की स्क्रीन को अच्छी ब्राइटनेस देता है। इसमें 1080p FHD कैमरा शामिल होता है, जो वीडियो कॉलिंग के दौरान क्लियर व शार्प विजुअल्स दिखाता है। इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी पोर्ट्स के साथ Wifi 6 और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्शन सपोर्ट भी मिलता है, जो तेज इंटरनेट कनेक्शन और स्टेबल नेटवर्क सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है, जिससे आप कुछ मिनटों में लैपटॉप को पूरा चार्ज कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- स्क्रीन साइज - 15.6 इंच
- कलर - टर्बो सिल्वर
- हार्ड डिस्क - 512GB
- सीपीयू मॉडल - कोर i5
- ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 11 होम
- विशेष सुविधा - एंटी ग्लेयर कोटिंग
- वारंटी - 1 साल की वारंटी
खूबियां
- इसमें बैकलिट कीबोर्ड लगी होती है जो कम रोशनी में भी बेहतर टाइपिंग की सुविधा प्रदान करता है।
- यह काफी हल्का और पतला होता है जो इसे ट्रैवल फ्रेंडली बनाता है।
कमी
- अभी तक यूजर्स को इस लैपटॉप में कुछ खास कमी देखने को नहीं मिली है।
03HP OmniBook 5 OLED Next-Gen AI Laptop
एचपी का यह प्रोफेशनल लैपटॉप काफी एडवांस है। इसमें Snapdragon X Plus प्रोसेसर शामिल है, जो मल्टीटास्किंग को स्मूद व तेज बनाता है। वहीं इसमें मौजूद Adreno ग्राफिक्स वीडियो और ऐप्स को बिना रुकावट स्मूदली रन करने में मदद करता है। इस Laptop में इन-बिल्ट AI फीचर्स होते हैं जो आपके काम को समझकर फिर उसी अनुसार परफॉर्मेंस को बेहतर करते हैं। इससे आपका काम अधिक आसान हो जाता है। यह लैपटॉप 16GB LPDDR5x रैम और 512GB NVMe SSD स्टोरेज के साथ आता है जो लैपटॉप को जल्दी ऑन होने, ऐप्स व सॉफ्टवेयर को जल्दी लोड होने में मदद करता है। 14 इंच स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप में 2K OLED डिस्प्ले शामिल होती है जो क्लियर, शार्प और डिटेल पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है।
स्पेसिफिकेशन
- स्क्रीन साइज - 14 इंच
- कलर - सिल्वर
- हार्ड डिस्क - 512GB
- सीपीयू मॉडल - स्नैपड्रैगन
- रैम - 16GB
- ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 11 होम
- विशेष सुविधा - बैकलिट कीबोर्ड
- वारंटी - 1 साल की वारंटी
खूबियां
- इस लैपटॉप में 34 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है और इसी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें शामिल होता है यानी आप बिना चार्जिंग की टेंशन लिए इस लैपटॉप पर लंबे समय तक काम कर सकते हैं।
- इसमें आपको क्लाउड स्टोरेज भी मिलती है जिससे आपको इसमें अधिक डेटा स्टोर करने की सुविधा मिलती है।
कमी
- अभी तक यूजर्स को इस लैपटॉप में कुछ खास कमी देखने को नहीं मिली है।
04HP 250 G10 15.6 inch IPS Anti-Glare Business Laptop
यह एचपी लैपटॉप 15.6 इंच की FHD IPS डिस्प्ले के साथ आता है, जो शार्प, क्लियर और डिटेल पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। इसमें एंटी-ग्लेयर कोटिंग होने के कारण आंखों पर कम जोर पड़ता है। इस लैपटॉप 250 निट्स ब्राइटनेस शामिल होती है, जो अंधेरे और अधिक रोशनी दोनों में बेहतर ब्राइटनेस देता है। प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें Intel Core i5-1334U (13th Gen) प्रोसेसर शामिल है, जो टर्बो बूस्ट की मदद से जरूरत पड़ने पर स्पीड बढ़ाकर तेज और स्मूद परफॉर्मेंस देता है। इससे मल्टीटास्किंग और हेवी ऑफिस वर्क बिना रुकावट किए जा सकते हैं। इस HP Laptop में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है जो लैपटॉप को बिना रुकावट जल्दी लोड होने में मदद करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB-C, USB-A, HDMI और RJ-45 जैसे सभी जरूरी पोर्ट्स होते हैं, जिससे अन्य डिवाइस को लैपटॉप के साथ कनेक्ट करना आसान होता है।
स्पेसिफिकेशन
- स्क्रीन साइज - 14 इंच
- कलर - सिल्वर
- हार्ड डिस्क साइज - 512GB
- सीपीयू मॉडल - कोर i5
- रैम - 16GB
- ऑपरेटिंग सिस्टम - DOS
- विशेष सुविधा - IPS
- वारंटी - 1 साल की वारंटी
खूबियां
- इस लैपटॉप में 1080p FHD वेबकैम लगा होता है, जिससे वीडियो कॉलिंग के दौरान क्लियर व शार्प विजुअल्स मिलते हैं।
- इस एचपी लैपटॉप में 41Wh बैटरी लाइफ शामिल होती है, जिससे लंबे समय तक इस लैपटॉप पर काम करने में मदद मिलती है।
कमी
- अभी तक यूजर्स को इस लैपटॉप में कुछ खास कमी देखने को नहीं मिलेगी।
05
एचपी प्रोफेशनल लैपटॉप के 5 मॉडल्स की तुलना
यहां हमने एचपी प्रोफेशनल लैपटॉप के 5 मॉडल्स की तुलना की है, ताकि आपको समझने में आसानी हो कि आपकी जरूरत व बजट अनुसार इनमें से कौन-सा HP Laptop आपके लिए सबसे बढ़िया रहेगा।
|
मॉडल नाम |
स्क्रीन साइज |
डिस्प्ले |
खास फीचर्स |
|
HP Professional 14 (2025) |
14 इंच |
एचपी डिस्प्ले |
हल्का और स्लिम डिजाइन, विंडोज 11 प्रो, MS Office 2021 प्री-इंस्टॉल |
|
HP 240 G10 |
14 इंच |
FHD डिस्प्ले |
मेटल बॉडी, बैकलिट कीबोर्ड, फिंगरप्रिंट रीडर, टर्बो बूस्ट |
|
HP Professional 15 (2025) |
15.6 इंच |
FHD डिस्प्ले |
बड़ा डिस्प्ले, Intel Iris Xe Graphics, बैकलिट कीबोर्ड, हल्का वजन |
|
HP OmniBook 5 OLED |
14 इंच |
2K OLED डिस्प्ले |
Snapdragon X AI प्रोसेसर, AI फीचर्स, हल्का |
|
HP 250 G10 |
15.6 इंच |
FHD IPS डिस्प्ले |
एंटी-ग्लेयर कोटिंग, बड़ा IPS डिस्प्ले |
इसी तरह के लेख को पढ़ने के लिए गैजट गली की कैटेगरी पर क्लिक करें।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- एचपी प्रोफेशनल लैपटॉप में क्या-क्या सिक्योरिटी फीचर्स शामिल होते हैं?+एचपी प्रोफेशनल लैपटॉप में आपको फिंगरप्रिंट रीडर, TPM चिप, फेस लॉक जैसे एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स शामिल होते हैं।
- एचपी प्रोफेशनल लैपटॉप की बैटरी लाइफ कैसी होती है?+एचपी के अधिकतर प्रोफेशनल लैपटॉप्स में आपको 8 से 14 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है और इसी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
- क्या एचपी प्रोफेशनल लैपटॉप ट्रैवल फ्रेंडली होते हैं?+बिल्कुल, ये लैपटॉप स्लिम और हल्के होते हैं जिस कारण आप इन्हें आसानी से कैरी कर ऑफिस लेकर जा सकते हैं। इसके अलावा मीटिंग के लिए अगर लॉन्ग ट्रैवल करना हो तो भी इसे कैरी करना आसान होता है।
You May Also Like