गेमिंग करने के दौरान अच्छी साउंड क्वालिटी के अलावा हेडफोन कम्फर्टेबल होना आवश्यक है, क्योंकि गेमिंग लंबे समय तक चलती है, ऐसे में अगर आरामदायक कप्ल और मटेरियल का हेडसेट न हो, तो दिक्कत हो सकती है। ऐसे में Gaming Headphones के लिए सोनी, जेबीएल, जेब्रोनिक्स, रेजर और हाइपरएक्स जैसे ब्रांड्स काफी पॉपुलर हैं। अगर वायर्ड हेडफोन है, तो उसे USB कैबल की मदद से और वायरलेस हेडफोन है, तो उसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से एंड्रॉइड और iOS दोनों तरह के डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। ये आपको नॉइस कैंसिलेशन तकनीक के साथ मिलते हैं, जो मनोरंजन के दौरान आस-पास की आवाज से आपको डिस्टर्ब नहीं होने देते हैं।
गेमिंग हेडफोन के क्या फायदे हैं?
गेमिंग हेडफोन नॉर्मल की तुलना में बेस और मिड रेंज फ्रीक्वेंसी पर काफी ध्यान देते हैं, जिस वजह से गोली की आवाज, भागने की आवाज या फिर विस्फोट की आवाज अधिक स्पष्ट मिलती है। आमतौर पर, गेमिंग Headphones With Mic मिलते हैं, जो गेमिंग, कॉलिंग या फिर वीडियो चैट के समय क्लियर ऑडियो को कैप्चर कर सकता है। गेमिंग हेडसेट में कुशन या फिर फोम मटेरियल वाले हेडबैंड दिए जाते हैं, जो लंबे समय तक कानों पर लगाने के लिए कम्फर्टेबल हो सकते हैं। खासतौर पर गेमिंग के दौरान बेहतर कम्फर्ट और ऑडियो क्वालिटी गेमिंग हेडफोन्स दे सकते हैं।