जब भी बात आती है घर पर फिल्म थिएटर जैसे अनुभव के साथ फिल्में, वेब सीरीज या अन्य तरह का कंटेंट देखने की तो हाई क्वालिटी डिस्प्ले के साथ ऑडियो भी दमदार होना जरूरी होता है। इसके लिए आपको डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी से लैस साउंडबार की जरूरत पड़ सकती है। यह एक स्पीकर सिस्टम है जो Dolby Atmos टेक्नोलॉजी का उपयोग करके 3D, ऑब्जेक्ट बेस्ड साउंड का अनुभव कराता है। डॉल्बी एटमॉस Soundbar जटिल, मल्टी-स्पीकर होम थिएटर सेटअप की जरूरत के बिना एक बेहद इमर्सिव, सिनेमाई ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। वहीं, अब ज्यादातर फिल्में, शो और यहां तक कि म्यूजिक भी एटमॉस फॉर्मैट को सपोर्ट करते हैं, इसलिए एक कम्पैटिबल साउंडबार यह सुनिश्चित करता है कि आप कंटेंट को ठीक वैसा ही सुनें जैसे सुना जाना चाहिए। तो आइए अब नजर डालते हैं ऐसे ही 5 विकल्पों पर जो आपके लिए सही पसंद साबित हो सकते हैं।
ऐसे ही अन्य उपकरणों की जानकारी मिलेगी गैजेट गली पर