Road Accident in Sikar: राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत; कई घायल
Road Accident in Sikar राजस्थान के सीकर में रविवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीकर, एएनआई। Road Accident in Sikar: राजस्थान के सीकर के पलसाना रोड पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक पिकअप ट्रक ने मोटरसाइकिल और ट्रक को टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा कि लगभग 14 यात्रियों से भरी पिकअप दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।
पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया, जबकि कुछ अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें: मातम में बदला नए साल का जश्न, राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा; 5 की मौके पर हुई मौत
घायलों का चल रहा इलाज
सीकर के एएसपी रतन लाल भार्गव ने बताया, ''लगभग 14 यात्रियों को ले जा रहा एक पिकअप ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बाइक में जा घुसा। पांच पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हो गई। नौ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कुछ अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।'' अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में MP का घर भी सुरक्षित नहीं, सांसद हनुमान बेनीवाल के घर चोरों ने किया नकदी और जेवरात पर हाथ साफ
''यह एक बड़ी त्रासदी है''
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि डॉक्टर और प्रशासन जान बचाने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह एक बड़ी त्रासदी है। उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मैं मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। हमारा प्रयास होगा कि परिवारों को अधिक से अधिक अनुग्रह राशि मिले।" मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।