Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident in Sikar: राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत; कई घायल

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 01 Jan 2023 10:37 PM (IST)

    Road Accident in Sikar राजस्थान के सीकर में रविवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    Sikar Road Accident: राजस्थान के सीकर में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत

    सीकर, एएनआई। Road Accident in Sikar: राजस्थान के सीकर के पलसाना रोड पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक पिकअप ट्रक ने मोटरसाइकिल और ट्रक को टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा कि लगभग 14 यात्रियों से भरी पिकअप दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया, जबकि कुछ अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

    यह भी पढ़ें: मातम में बदला नए साल का जश्न, राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा; 5 की मौके पर हुई मौत

    घायलों का चल रहा इलाज

    सीकर के एएसपी रतन लाल भार्गव ने बताया, ''लगभग 14 यात्रियों को ले जा रहा एक पिकअप ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बाइक में जा घुसा। पांच पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हो गई। नौ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कुछ अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।'' अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: राजस्थान में MP का घर भी सुरक्षित नहीं, सांसद हनुमान बेनीवाल के घर चोरों ने किया नकदी और जेवरात पर हाथ साफ

    ''यह एक बड़ी त्रासदी है''

    सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि डॉक्टर और प्रशासन जान बचाने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह एक बड़ी त्रासदी है। उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मैं मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। हमारा प्रयास होगा कि परिवारों को अधिक से अधिक अनुग्रह राशि मिले।" मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

    ये भी पढ़ें:

    Year Ender 2022: 5जी, डिजिटल रुपए की सौगात, थॉमस कप की खुशी, अग्नि से मिली शक्ति, एयर इंडिया की हुई घर वापसी

    Fact Check: ‘पठान’ मूवी को लेकर उर्फी जावेद के नाम से वायरल हुआ फर्जी बयान

    comedy show banner
    comedy show banner