मातम में बदला नए साल का जश्न, राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा; 5 की मौके पर हुई मौत
Rajasthan Accident राजस्थान के हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया है। बिसरासर गांव के पास कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

जयपुर, एजेंसी। Rajasthan Accident: राजस्थान के हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया है। बिसरासर गांव के पास कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शख्स को तुरंत बीकानेर के पल्लू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आज जानकारी देते हुए बताया कि हादसा शनिवार देर रात रावतसर-सरदारशहर हाईवे पर बिसरासर गांव के पास हुआ।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पल्लू स्टेशन हाउस ऑफिसर गोपी राम ने कहा, 'तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य की स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई। 1 घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया।' उन्होंने बताया कि ट्रक पल्लू से सरदारशहर की ओर जा रहा था और कार बिसरासर गांव से हाईवे पर आ गई, जिससे हादसा हो गया। मृतकों की पहचान राजू मेघवाल, नरेश कुमार, दानाराम, बबलू और मुरली शर्मा के रूप में हुई है।
ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पल्लू थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
लखनऊ में देर रात सड़क हादसा
31 दिसंबर, 2022 को लखनऊ के ठाकुरगंज चौराहे के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मारते हुए दुकान के अंदर जा घुसी। तेज धमाका सुन आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। चालक कार में ही फंस गया। वहीं, साथी मौके से भाग निकला। पुलिस ने कार चालक को निकालकर अस्पताल भेजा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।