Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में MP का घर भी सुरक्षित नहीं, सांसद हनुमान बेनीवाल के घर चोरों ने किया नकदी और जेवरात पर हाथ साफ

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 03:41 PM (IST)

    राजस्थान में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वो अब नेता के घर भी हाथ साफ कर ले रहे हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल के जयपुर में जालूपुरा स्थित आवास में चोरी हुई है।

    Hero Image
    राजस्थान में MP का घर भी सुरक्षित नहीं, सांसद हनुमान बेनीवाल के घर नकदी और जेवरात की चोरी

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वो अब नेता के घर भी हाथ साफ कर ले रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह भी है कि चोरी की घटना पुलिस थाने से महज एक सौ मीटर दूरी पर हुई है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल के जयपुर में जालूपुरा स्थित आवास में चोरी हुई है। बेनीवाल के आवास से चोर नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए । बेनीवाल ने ट्वीट कर चोरी की जानकारी दी। जालूपुरा पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। रिपोर्ट में डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने के चार कंगन और चार अंगुठियां, चार चांदी के सिक्के व एंटीक वस्तुए चोरी होने की बात कही गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

    चोर रसोई में से कुछ सामान भी ले गए । पुलिस बेनीवाल के आवास के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जालूपुरा पुलिस थाना अधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि चोरो को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं बेनीवाल ने बताया कि उनके आवास से पुलिस थाने की दूरी मात्र एक सौ मीटर है। जब पुलिस थाने के पास सांसद के आवास में चोरी हो रही है तो आम लोगों की क्या हालत होती होगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सांसद के विधायक भाई नारायण बेनीवाल की स्कार्पियो गाड़ी चोरी हो गई थी

    बंगले के पीछे से चोरों के घुसने की आशंका

    जालूपुरा सीआई अनिल जैमन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर टीम को मौके पर भेजा गया। इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं, जिले की स्पेशल सेल को भी इस में लगाया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि चोरों ने बेहद इत्मीनान के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। अनिल जैमन ने बताया कि चोर पीछे के हिस्से से बंगले में घुसे होंगे। दरअसल पिछला हिस्सा आमतौर पर सुनसान रहता हैं। उन्होंने बताया कि आवास की हालत देखकर लग रहा है कि चोरों की संख्या एक से अधिक भी रही होगी।

    यह भी पढ़ें:  कोटा भेजने से पहले बच्चों की मानसिक स्थिति को समझना जरूरी, विशेषज्ञ बोले- काउंसलिंग का लें सहारा

    comedy show banner
    comedy show banner