Rajasthan: जयपुर में अवैध शराब की फैक्ट्री पर पुलिस की रेड, 10 गिरफ्तार; 4 कांस्टेबल सस्पेंड
Rajasthan News राजस्थान के जयपुर में कथित तौर पर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार बीट कांस्टेबलों को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

राजस्थान, एजेंसी। राजस्थान के जयपुर में कथित तौर पर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार बीट कांस्टेबलों को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों पर मारा छापा
इस मामले में एसीपी अजय पाल लांबा ने कहा, 'जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने सांगानेर सदर और शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों पर रेड मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यहां से भारी मात्रा में कार्टन, खाली बोतलें, शराब ब्रांड के स्टिकर और अन्य सामग्री जब्त की गई है।' उन्होंने बताया कि कोकावास गांव में एक अन्य फैक्ट्री पर भी कार्रवाई की गई, जहां से 191 स्प्रिट ड्रम, खाली बोतलें और मिक्सिंग प्लांट बरामद किए गए।
Rajasthan News: सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की हुई मौत
चार बीट कांस्टेबल हुए सस्पेंड
एसीपी लांबा के मुताबिक, इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार बीट कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि राजस्थान पुलिस ने ये छापेमारी तीन अन्य जगहों पर भी की है। यहां देसी शराब ओल्ड मोंक व्हाइट ले कोट समेत कई अंग्रेजी शराब कंपनियों के नाम से नकली शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने सभी नकली शराब को कब्जे में कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।