Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: सिरोही में दो ट्राला के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, आग में झुलसने से दो की मौत; यातायात भी हुआ प्रभावित

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 12:15 AM (IST)

    Rajasthan के सिरोही में दो ट्राला के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 लोगों के हादसे में मौत हो गई है। वहीं एक ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे के कारण यातायात भी प्रभावित रहा।

    Hero Image
    Rajasthan: सिरोही में दो ट्राला के बीच हुई जोरादार भिड़ंत (फोटो जागरण)

    जोधपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के सिरोही क्षेत्र के कांडला हाईवे पर दो ट्राला की आमने सामने की भिड़ंत हुई। भिड़ंत के बाद हुए तेज धमाके के बाद आग लग गई। इस दौरान ट्रोले में सवार दो लोग जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई। घटना सिरोही के सदर इलाके में मीरपुर के पास की है। घटना के बाद सिरोही-कांडला हाईवे पर दो से तीन घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाडेली नदी के पास हुआ हादसा

    सिरोही जिले के सदर थानाधिकारी बुद्धाराम बिश्नोई के अनुसार, मीरपुर इलाके के वाडेली नदी के पास दो ट्राला की आमने सामने की भिड़ंत हुई थी। हादसा इतना भयावह था कि एक ट्रोले में सवार चालक समेत एक अन्य व्यक्ति आग की चपेट में आ गए। जबकि दूसरे ट्राला का चालक मौके से फरार हो गया। पता चला है कि एक ट्राला में चीनी की बोरिया और दूसरे में डामर भरा था, लेकिन सिरोही से 12 किलोमीटर पहले ही दोनों वाहनों की भिडंत हो गई।

    दो ट्राला के बीच हुई जोरदार भिड़ंत

    बता दें कि दोनों ट्राला में भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई, देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप ले लिया और दो लोगों की जान चली गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। करीब 2 घंटे बाद इस आग पर काबू पाया गया।

    हादसे में दो लोगों की हुई मौत

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 2 लोगों के हादसे में मौत हो गई है। वहीं, एक ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी पहुंचे। इस दौरान आला अधिकारियों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान तकरीबन 3 घंटे तक हाईवे पर यातायात रुका रहा, इससे दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई।

    Crime News: उदयपुर के IVF सेंटर से महिला चुराती निसंतान कपल्स के Contact, दिल्ली में बच्चों की करती थी बिक्री

    जेएलएफ में मुगल टेंट बनाए जाने को लेकर विवाद, भाजपा ने जताई आपत्ति; आयोजकों ने कहा- नाम नहीं बदलेंगे

    comedy show banner
    comedy show banner