Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की हुई मौत

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 06:22 AM (IST)

    Rajasthan News राजस्थान के सीकर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई। जिसमें कार सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। सभी मृतक हरियाणा के रहने वाले हैं।

    Hero Image
    Rajasthan News: सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा (फाइल फोटो)

     सीकर, एजेंसी। राजस्थान के सीकर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई। जिसमें कार सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक हरियाणा के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में पांच लोगों की हुई मौत

    हादसा फतेहपुर-सालासर मार्ग पर हुआ है। डिप्टी एसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 11 बजे हुई। जब फतेहपुर-सालासर मार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर हो गई, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और शवों की शिनाख्त की जा रही है। सभी मृतक हरियाणा के रहने वाले हैं।

    हादसे में आठ लोगों की हुई थी मौत

    बता दें साल 2023 का आगाज होते ही सीकर में एक सड़क हादसा सामने आया था। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई थी। सीकर के पलसाना रोड पर ये हादसा सामने आया था। एक पिकअप ट्रक ने मोटरसाइकिल और ट्रक को टक्कर मार दी थी। पुलिस के अनुसार, लगभग 14 यात्रियों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने बताया था कि कुछ लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया था और आठ लोगों की मौत हो गई थी।

    नाबालिग समेत 3 लोगों की हुई मौत

    इसके अलावा बीते 13 जनवरी को सड़क हादसे में एक नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए थे।

    यह भी पढ़ें- Road Accident in Sikar: राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत; कई घायल

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Road Accident: कोहरे की चपेट में आया शोकसभा में शामिल होने जा रहा परिवार, नाबालिग समेत 3 की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner