Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Road Accident: कोहरे की चपेट में आया शोकसभा में शामिल होने जा रहा परिवार, नाबालिग समेत 3 की मौत

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 13 Jan 2023 03:48 PM (IST)

    राजस्थान के सीकर में घने कोहरे की वजह से एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    कोहरे की चपेट में आया शोकसभा में शामिल होने जा रहा परिवार, नाबालिग समेत 3 की मौत

    सीकर, पीटीआई। राजस्थान के सीकर में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि घने कोहरे की वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से एक नाबालिग समेत 3 लोग हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई। सड़क हादसा नेचवा इलाके में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागौर जा रहा था पीड़ित परिवार

    एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान मरजीना (30), ताहिरा (45) और अरमान (2) के रूप में हुई है। दरअसल, पीड़ित परिवार झुंझुनू से नागौर में एक शोकसभा में सम्मिलित होने के लिए जा रहा था लेकिन रास्ते में कार हादसे का शिकार हो गई।

    उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि चालक द्वारा किसी चीज को टक्कर मारने के बाद कार ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हुआ।

    Delhi Kanjhawala Case में लापरवाही बरतने वालों पर गिरी गाज, गृह मंत्रालय के आदेश के बाद 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

    महाराष्ट्र में 10 लोगों की हुई मौत

    इससे पहले महाराष्ट्र से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई। जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 35 अन्य घायल हो गए। दरअसल, मुंबई से शिर्डी आ रही एक टूरिस्ट बस की नासिक-शिर्डी हाईवे पर आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। इस बस में 45 यात्री सवार थे जिसमें से 10 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं।

    सहायता राशि की हुई घोषणा

    मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक-शिर्डी हाईवे पर हुए मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं। इस हादसे में 35 अन्य घायल हुए हैं। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    Bus Accident In Shirdi: नासिक-शिर्डी हाईवे पर टूरिस्ट बस की ट्रक से टक्कर में 10 की मौत, 35 घायल

    Flight Peeing Incident: शंकर मिश्रा के वकील का आरोप, कहा- पेशाबकांड के लिए महिला ही जिम्मेदार

    comedy show banner
    comedy show banner