Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: 19 घंटे से बोरवेल में फंसी चेतना, बचाने के प्रयास अब भी जारी; देसी जुगाड़ से हो रहा रेस्क्यू

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 08:37 AM (IST)

    राजस्थान में आए दिन बच्चों के बोरवेल में गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। आर्यन के बाद एक बार फिर से एक 3 साल की बच्ची चेतना कोटपूतली के किरतपुरा क्षे ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rajasthan Borewell Rescue: 3 साल की चेतना बोरवेल में फंसी (फोटो- सोशल मीडिया)

    एएनआई, जयपुर। कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र में 3 साल की बच्ची खेलते समय 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची को निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले को लेकर ताजा जानकारी देते हुए एसडीआरएफ के एसआई रवि कुमार ने कहा, हम लड़की तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसके चारों ओर बहुत अधिक मिट्टी होने के कारण हम अभी तक उस तक नहीं पहुंच पाए हैं। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमने एक पत्तीनुमा उपकरण तैयार किया है जिससे हम उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

    बोरवेल में बच्ची तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गई थी। बोरवेल में उतारे गए कैमरे में बच्ची का मूवमेंट भी नजर आया था। वह हाथ हिलाते हुए दिखाई दी थी। उसके रोने की आवाज भी रिकॉर्ड हुई है। बोरवेल में जगह कम होने की वजह से बच्ची को कुछ भी खाने-पीने के लिए नहीं दिया जा सका है।

    जानकारी के अनुसार, चेतना चौधरी (3) पुत्री भूपेंद्र चौधरी निवासी बड़ीयाली की ढाणी सोमवार दोपहर 1:50 बजे अपनी बड़ी बहन काव्या (9) के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बोरवेल में गिर गई।

    चेतना के बोरवेल में गिरने के बाद बड़ी बहन काव्या चिल्लाई। उसकी आवाज सुनकर परिजन मौके पर आए और तुरंत पुलिस को बच्ची के बोरवेल में गिरने की जानकारी दी। इस पर सरुण्ड थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

    कैसे हुई यह घटना?

    मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना उस वक्त हुई जब तीन वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह बोरवेल में जा गिरी। इस बोरवेल की गहराई 150 फीट बताई जा रही है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस और जेसीबी को मौके पर तैनात किया गया है। बच्ची को निकालने का प्रयास युद्ध स्तर पर चल रहा है।

    वहीं, दो हफ़्ते पहले दौसा जिले में पांच साल का आर्यन भी बोरवेल में गिर गया था। बचाव अभियान 55 घंटे से ज़्यादा चला लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका था। 

    यह भी पढ़ें- राजस्थान: कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी