Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dausa Borewell Incident: बीते 41 घंटों से बोरवेल में फंसा आर्यन, प्रशासन के देसी जुगाड़ भी हुए फेल; अब बनाई गई सुरंग

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 09:37 AM (IST)

    dausa borewell news राजस्थान के दौसा में बीते 41 घंटों से आर्यन बोरवेल में फंसा हुआ है। प्रशासन दिन रात उसे निकालने के प्रयास कर रहा है लेकिन सभी जुगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    41 घंटों से बोरवेल में ही फंसा आर्यन (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे आर्यन को अब तक करीब 41 घंटे हो गए हैं। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के 6 देसी जुगाड़ बच्चे को निकालने में फेल रहे हैं। वहीं, ऑपरेशन में लगी 10 जेसीबी और दूसरी मशीनों की खुदाई का भी कोई खास असर नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के कालीखाड़ गांव में 160 फीट गहरे बोरवेल से आर्यन को निकालने के लिए अब हाईटेक मशीनों से सुरंग बनाई जा रही है। बोरवेल में गिरने से बाद से बच्चे तक एक बूंद पानी तक नहीं पहुंच सका है। इस कारण परिवार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

    दरअसल, सोमवार दोपहर तीन बजे आर्यन अपनी मां के सामने ही बोरवेल में गिर गया था। हादसा घर से करीब 100 फीट की दूरी पर हुआ। बोरवेल को करीब तीन साल पहले खुदवाया गया था, लेकिन वो मोटर फंसने की वजह से काम नहीं आ रहा था। अधिकारियों का कहना है कि आर्यन अब उसी बंद मोटर के करीब फंसा हुआ है।

    पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन

    बोरवेल के समानांतर सात जेसीबी और तीन खोदाई मशीनों के जरिए गड्डा खोदा जा रहा है। बच्चे को बाहर निकालने के लिए देसी जुगाड़ भी किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। पाइप के माध्यम से बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।

    जानकारी के अनुसार बच्चा बोरवेल के बीच में पहले से लगी मशीन पर अटक गया है। जिला कलक्टर देवेंद्र यादव ने बताया कि बच्चे को बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है। बच्चा 150 फीट गहराई में फंसा हुआ है। उससे बातचीत के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली है।

    बता दें कि बच्चा सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे अपनी मां के साथ खेत में था। मां पानी की टंकी पर काम कर रही थी कि वह खेलता हुआ खुले बोरवेल में गिर गया।

    अब तक 6 देसी जुगाड़ फेल हुए

    मिली जानकारी के अनुसाल, सोमवार शाम से मंगलवार देर रात तक एनडीआरएफ ने 6 देसी जुगाड़ से बच्चे को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सभी फेल रहे।

    पांचवें प्रयास में बोरवेल में अम्ब्रेला उपकरण को इन्स्टॉल किया गया था।

    देर रात छठे प्रयास में रिंग डालकर बच्चे के हाथ और पैर में रस्सी फंसाकर उसे बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन रस्सी अपनी पकड़ नहीं बना सकी। जिसके कार आर्यन अब तक बोरवेल में ही फंसा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Dausa Borewell News: दौसा में खेलते समय बोरवेल में गिर गया पांच साल का बच्चा, बचाव अभियान जारी