Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान: कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 06:07 PM (IST)

    राजस्थान के कोटपूतली- बहरोड़ जिले से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक 150 फीट गहरे बोरवेल में एक तीन साल की मासूम गिर गई है। इस बोरवेल में मासूम की जान अटकी है। बच्ची को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी बच्ची को बोरवेल से निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

    Hero Image
    कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम (फोटो- जागरण)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के कोटपूतली- बहरोड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के सरुंड इलाके में सोमवार को एक तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। इस बात की जानकारी आनन- फानन में पुलिस को दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेस्क्यू का काम जारी

    घटना की जानकारी होते ही पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके तुरंत बाद बचाव काम शुरू कर दिया गया। एसएचओ सरुंड मोहम्मद इमरान ने बताया कि खुला बोरवेल करीब 150 फीट गहरा है।

    उन्होंने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि चेतना नाम की बच्ची अपने पिता के खेत में खेल रही थी, तभी वह गलती से बोरवेल में गिर गई। उन्होंने बताया कि बच्ची को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

    कैसे हुई यह घटना

    इस घटना के बाद उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अधिकारियों से बात की और बच्ची को जल्द से जल्द बचाने के निर्देश दिए।

    बच्ची को बचाने के लिए प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद ले रहा है। घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। वहीं, अधिकारियों ने ऐसे खुले बोरवेल को लेकर चेतावनी जारी की है। बच्ची को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

    बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब तीन वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह बोरवेल में जा गिरी। इस बोरवेल की गहराई 150 फीट बताई जा रही है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस और जेसीबी को मौके पर तैनात किया गया है। बच्ची को निकालने का प्रयास युद्ध स्तर पर चल रहा है।

    यह भी पढ़ें: किसान को आत्महत्या करने से रोका, अब पुलिस ने मांगा जान बचाने का खर्चा; थमाया 10 लाख का नोटिस