Jaipur: गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाउंट फॉलो करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, जयपुर में 48 लोग गिरफ्तार
Jaipur जयपुर पुलिस ने गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने वाले 48 लोगों को गिरफ्तार किया है। 37 लोगों को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 11 लोगों को जिला जयपुर (उत्तर) पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जयपुर, एजेंसी। जयपुर पुलिस ने गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जयपुर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 48 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है।
जयपुर पुलिस ने 48 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) परिस देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर आदतन अपराधियों को फॉलो या 'लाइक' करने वाले 37 लोगों को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 11 लोगों को जिला जयपुर (उत्तर) पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
युवकों से पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) परिस देशमुख ने कहा कि इन युवकों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही ऐसे युवाओं के रिश्तेदारों को भी जिला स्तर पर गठित काउंसलिंग सेल द्वारा सलाह दी जा रही है, ताकि वे खुद को अपराधियों और किसी भी आपराधिक गतिविधियों से दूर रख सकें।
यह भी पढ़ें- युवक ने 10 साल आंध्र प्रदेश में जज के घर नौकरी कर जीता भरोसा, फिर डेढ़ करोड़ के गहने किए पार, देवघर में धराया
पुलिस ने किया विशेष टीमों का गठन
परिस देशमुख ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि शहर के युवा उन लोगों के फॉलो कर रहे हैं जो गंभीर घटनाओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन अपराधियों और सोशल मीडिया पर इन्हें फॉलो और लाइक करने वालों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। देशमुख ने कहा कि ये टीमें अपराधियों के नाम से चल रहे सोशल मीडिया खातों की जांच कर रही हैं और उन्हें फॉलो करने वालों की पहचान कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।