Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic Advisory: संत रविदास जयंती पर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 05:00 AM (IST)

    Delhi Traffic Police संत रविदास जयंती के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई मार्गों को डायवर्ट करने का फैसला यातायात पुलिस ने किया है। दिल्ली यातायत पुलिस ने ट्वीट शहर के मुख्य रास्तों को डायवर्ट करने की सूचना दी है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    संत रविदास जयंती के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई मार्गों को डायवर्ट करने का फैसला यातायात पुलिस ने किया।

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। संत रविदास जयंती के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई मार्गों को डाइवर्ट करने का फैसला यातायात पुलिस ने किया है। दिल्ली यातायत पुलिस ने ट्वीट शहर के मुख्य रास्तों को डाइवर्ट करने की सूचना दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से जारी की गई एडवाइजरी

    संत रविदास जंयती के चलते शहर में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा लाल किले से करोल बाघ तक निकाली जाएगी। इसी के चलते करोल बाघ से लाल किले की ओर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

    जानें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे प्रभावित

    • नेताजी सुभाष मार्ग (चट्टा रेल चौक)
    • श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग
    • चर्च मिशन रोड
    • खारी बावली रोड
    • कुतुब रोड
    • पहाड़ी धीरज रोड
    • पूर्वी पार्क रोड
    • आर्य समाज रोड
    • देशबंधु गुप्ता रोड
    • रानी झांसी रोड

    डायवर्जन प्वाइंट्स 

    • टी-प्‍वाइंट सुभाष मार्ग
    • इदगाह रोड
    • छत्ता रेल चौक
    • टी प्‍वाइंट रोहतक रोड (मुख्‍य रानी झांसी रोड)
    • फतेहपुरी टी-प्‍वाइंट (श्रीमा प्रसाद मुखर्जी मार्ग/चर्च मिशन रोड)
    • झंडेवालान चौक
    • देशबंधु गुप्‍ता रोड लाहौरी गेट चौक
    • कालका दास चौक
    • लाहौरी गेट चौक
    • बाराटूटी चौक 
    • सदर थाना रोड
    • अग्रवाल चौक

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में सोमवार को रोड शो करेंगे PM मोदी, बंद रहेंगे ये रास्ते; ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

    यह भी पढ़ें- Delhi Traffic Jam: प्रगति मैदान में मेले की वजह से सेंटर दिल्ली में थमे वाहनों के पहिए, घंटों रेंगते रहे वाहन