Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: सचिन पायलट को CM फेस बनाने की फिर उठी मांग, कांग्रेस विधायक का दावा- 100 फीसदी रिपीट होगी सत्ता

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 05:18 PM (IST)

    राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं लेकिन पार्टी के भीतर अंर्तकलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग उठी है। (फोटो SachinPilot)

    Hero Image
    Rajasthan Politics: सचिन पायलट को CM फेस बनाने की फिर उठी मांग (फोटो: @SachinPilot)

    जयपुर, एएनआई। राजस्थान में एक बार फिर से सत्तारूढ़ कांग्रेस में अंर्तकलह देखने को मिल रही है। 'अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट' विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने युवाओं और प्रदेशवासियों का हवाला देते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या CM का चेहरा होंगे पायलट?

    कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने दावा किया कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने पर कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता में आएगी। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट को नेतृत्व देते हैं तो 100 फीसदी सत्ता रिपीट होगी। जनता अगर ये चाहती है तो होना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि मैं तो बार-बार कह रहा हूं कि राजस्थान की जनता और युवा चाहती है कि सचिन पायलट अगर कांग्रेस का चेहरा होते तो सरकार दोबारा बन सकती है। मैं सचिन पायलट के साथ हूं, अगर वो नहीं होते तो मैं चुनाव नहीं जीत पाता।

    'घर-घर पहुंचाई जाए कांग्रेस की नीतियां'

    राजस्थान में करीब 9 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां को लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया है और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से जनता के पास पहुंचकर सरकार की उपलब्धियां और नीतियां घर-घर पहुंचाने को कहा है, जबकि कांग्रेस के भीतर उथल-पुथल मची हुई है।

    CM अशोक गहलोत समर्थक तीन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर फिर बढ़ा दबाव - सचिन पायलट खेमा हुआ सक्रिय

    नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा फिर हुई शुरू

    राजस्थान में विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद एक बार फिर से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चा शुरू हो गई। कहा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आलाकमान कई बदलाव करने की योजना पर विचार कर रहा है। ऐसे में पार्टी प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बातचीत भी हुई थी।

    Rajasthan Politics: सचिन पायलट और CM अशोक गहलोत में तकरार हुई तेज, पायलट बोले- इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी

    राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी घर-घर तक पहुंचाए कांग्रेस की नीतियां: राज्य मंत्री खाचरियावास