Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में नए साल से 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, खुशी से झूमेंगे 70 लाख से अधिक परिवार; भजनलाल सरकार का एलान

    By Jagran News Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 27 Dec 2023 08:20 PM (IST)

    राजस्थान में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर मिलेगा। परिवार की महिला मुखियाओं को यह सुविधा एक जनवरी 2024 से मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं को व्यवस्थित करवाया जाएगा। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 में से 17 परीक्षाओं के पर्चे लीक हुए थे। पर्चे लीक करने वालों को सजा अवश्य मिलेगी।

    Hero Image
    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर मिलेगा। परिवार की महिला मुखियाओं को यह सुविधा एक जनवरी, 2024 से मिलेगी। लाभार्थी महिलाओं के खाते में सीधे सब्सिडी डाली जाएगी। उज्ज्वला योजना के 70 लाख से अधिक लाभार्थी परिवारों को राज्य सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को टोंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा में महिलाओं के साथ संवाद करते हुए कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जारी किए गए संकल्प-पत्र में सस्ता गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। यह वादा एक जनवरी से पूरा हो जाएगा। आगामी समय में किसान क्रेडिट कार्ड सहित सभी तरह की योजनाओं को अधिक गति दी जाएगी।

    कांग्रेस सरकार में 17 परीक्षाओं के पर्चे हुए थे लीक

    उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं को व्यवस्थित करवाया जाएगा। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 में से 17 परीक्षाओं के पर्चे लीक हुए थे। पर्चे लीक करने वालों को सजा अवश्य मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: 'तुम्हारी औलाद... भगवान से डरो', अस्पताल की अव्यवस्था देख डॉक्टरों पर भड़के BJP MLA लादूलाल; Video वायरल

    कानून-व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता बताते हुए शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत में गुंडागर्दी के लिए कोई स्थान नहीं है।

    यह भी पढ़ें: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा की पत्नी लगा रहीं दंडवती, 5 दिन में पूरी करेंगी 21 KM की परिक्रमा