UP News: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा की पत्नी लगा रहीं दंडवती, 5 दिन में पूरी करेंगी 21 KM की परिक्रमा
Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma Wife News राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की गिरिराजजी के प्रति आस्था किसी से छिपी नहीं है। मंगलवार क ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, गोवर्धन/मथुरा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पत्नी ने मंगलवार से गिरिराज जी की दंडवती परिक्रमा शुरू की। 21 किमी की परिक्रमा में उन्होंने पहले दिन तीन किमी की परिक्रमा की। उनकी परिक्रमा करीब पांच दिन में पूरी होगी।
मंगलवार दोपहर बाद वह गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने अन्य श्रद्धालुओं के बीच सड़क पर लेटकर दंडवती परिक्रमा शुरू की। उन्होंने पहले पूंछरी का लौठा मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद परिक्रमा शुरू की। उनके साथ चार से पांच सुरक्षाकर्मी भी हैं।
परिक्रमा देख श्रद्धालुओं ने उनकी सादगी और आराध्य के प्रति आस्था की सराहना की। बता दें कि गिरिराज जी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अटूट आस्था है। चार दिन पहले उन्होंने सीएम बनने के बाद गोवर्धन में दानघाटी, श्रीनाथ जी और पूंछरी का लौठा मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।