Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Crime News: आगरा में बेखौफ बदमाश, सेवानिवृत्त आइएएस के घर में बंधक बना लूटपाट की सनसनीखेज वारदात, सीसीटीवी में कैद

    Agra Crime News In Hindi जंगला काटकर घर में घुसे चार बदमाश। जगदीशपुरा पुलिस ने चोरी में लिखा मुकदमा। साले को बंधक बना मारपीट कर 20 हजार रुपयेदो अंगूठी और मोबाइल ले गए बदमाश। पुलिस को दी तहरीर। विवेचना के बाद पुलिस ने कही धाराएं बढ़ाने की बात। लूटपाट के बाद भागते बदमाशों के फुटेज कोठी के बाहर और कालेानी में लगे सीसीटीवी में मिले हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 27 Dec 2023 07:24 AM (IST)
    Hero Image
    Agra News: आधी रात में घर में घुसे बदमाश, लूट के बाद पुलिस ने किया पर्दा डालने का प्रयास

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: सर्द रातों में शहर में सक्रिय बदमाशों का गिरोह आधी रात को घरों पर धावा बोल रहा है। गिरोह ने पश्चिमपुरी में पूर्व वायुसेना कर्मी के बाद जगदीशपुरा में सेवानिवृत्त आइएएस के यहां वारदात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवास विकास कालोनी, सेक्टर एक में रहने वाले पूर्व आइएएस दिवंगत के.एम लाल के घर 24 दिसंबर की आधी रात को चार बदमाशों ने धावा बोल दिया। मुख्य गेट को फांद घुसे बदमाश जंगला काटकर घर के अंदर घुसे। साले को बंधक बना मारपीट करके 20 हजार रुपये, दो अंगूठी और मोबाइल लूट ले गए। पुलिस ने लूट की जगह चोरी का मुकदमा दर्ज कर घटना पर पर्दा डालने का प्रयास किया।

    आगरा में रहे नगर आयुक्त

    आइएएस अधिकारी के.एम लाल अगस्त 2002 से जुलाई 2003 के दौरान आगरा में नगर आयुक्त रहे हैं। उनका निधन हो चुका है। आवास विकास कालोनी सेक्टर एक में उनकी पत्नी राकेश लाल, बेटी और साले भूपेंद्र रहते हैं। चार बदमाशों ने 24 दिसंबर की रात सवा बारह बजे उनके घर पर धावा बोल दिया। परिवार के नजदीकी लोगों के अनुसार जंगला काटकर अंदर घुसे बदमाशों ने बाहर कमरे में सोते भूपेंद्र को दबोच लिया।

    ये भी पढ़ेंः UP Police Cop Martyred: सचिन राठी के बलिदान से परिवार में कोहराम, 2019 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर हुए थे भर्ती

    मारपीट कर लूटा

    राकेश लाल ने पुलिस को बताया, भूपेंद्र के सोने में हाथ-पैर बांध दिए। उनसे मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने भूपेंद्र से राकेश लाल का दरवाजा खुलवाने को कहा। भूपेंद्र ने साहस दिखाते हुए विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। उनके चेहरे पर कई प्रहार किए। इसके बाद उनका मोबाइल, दो अंगूठी और 20 हजार रुपये लूट ले गए।

    ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar News: संदिग्धावस्था में मां और बेटी की मौत, सुबह चारपाई पर मृत मिलीं दोनों, पुलिस टीम ने की छानबीन

    डर की वजह से नहीं मचाया शोर

    बदमाशों के जाने के बावजूद काफी देर तक भूपेंद्र ने शोर नहीं मचाया। उन्हें डर था, राकेश लाल के दरवाजा खोलने पर बदमाश दोबारा आ सकते हैं। भूपेंद्र ने काफी देर बाद शोर मचाने पर राकेश लाल बाहर आईं। पुलिस को लूटपाट की जानकारी दी। 

    डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर धारा बढाई जाएगी।

    गिटार के बैग में गैस कटर लेकर चल रहा गिरोह

    सर्द रातों में आधी रात को घरों पर धावा बोलने वाला गिरोह गिटार के बैग में गैस कटर लेकर चल रहा है। पूर्व वायुसेना कर्मी मनीष मसीह और सेवानिवृत्त दिवंगत आइएएस के.एम लाल के बदमाशों के वारदात का तरीका है। पुलिस का मानना है कि दोनों घटनाओं में एक ही गिरोह का हाथ है। गिरोह जंगला और खिड़की काटने के लिए गिटार के बैग में गैस कटर लेकर चल रहा है।

    सीसीटीवी से रोहता तक पहुंची पुलिस

    सेवानिवृत्त आइएएस और पूर्व वायुसेना कर्मी के यहां लूटपाट करने वाले बदमाशों के भागने का रूट पता करने के लिए उनके सीसीटीवी फुटेज खंग्राल रही है। इन फुटेज की मदद से वह रोहता तक पहुंची है। बदमाश इससे आगे की ओर भागे हैं। इससे आशंका है कि बदमाश शहर की सीमा से लगे किसी इलाके के रहने वाले हैं। वारदात के बाद शहर से बाहर निकल जाते हैं।