Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा तो खौल गया खून

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 04 Aug 2017 07:48 PM (IST)

    एक पिता ने अपनी बेटी को प्रेमी की बाहों में आपत्तिजनक हालत में देखा तो उसने उन पर हमला कर दिया। मौके से दोनों भाग गए, लेकिन बाद में बेटी का शव बरामद ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    पिता ने बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा तो खौल गया खून

    जेएनएन, खालड़ा (तरनतारन)। भारत-पाकिस्तान सीमा स्थित जिला तरनतारन के गांव वीरम में मंगलवार रात को नाबालिग बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पिता ने तेजधार हथियार से हमला किया। इस हमले घायल होने के बावजूद युवक तो मौके से फरार हो गया, जबकि इस दौरान रहस्यमय तरीके से लापता हुई लड़की का शव वीरवार को गांव के छप्पड़ से बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार थाना खालड़ा के गांव वीरम निवासी सुखदेव सिंह ने मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे अपनी साढ़े 16 वर्षीय बेटी पूजा को उसके प्रेमी गुरसाहिब सिंह उर्फ साबा पुत्र सुरजीत सिंह के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। इसके बाद सुखदेव ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में घायल होने के बावजूद साबा मौके से फरार गया। इसके बाद सुखदेव की बेटी पूजा रहस्यमय तरीके से लापता हो गई।

    यह भी पढ़ें: चार युवकों ने नाबालिग लड़की को कार में डाला, फिर तीन घंटे तक करते रहे गैंगरेप

    बाद में वीरवार को पूजा का शव गांव के एक छप्पड़ से बरामद हुआ। उधर, घायल युवक साबा गांव पहलवानके में अपनी मौसी बीरो के घर पहुंच गया। साबा को उसकी मौसी और मौसा शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के नेता काबल सिंह पहलवानके समक्ष ले गए। पहलवानके ने डीएसपी सब डिवीजन भिखीविंड सुलक्खण सिंह मान को मामले की जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की से दो दिन में तीन बार सामूहिक दुष्कर्म

    डीएसपी के आदेश पर थाना भिखीविंड की पुलिस ने घायल युवक साबा को उसे सुर सिंह अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। साबा के पिता सुरजीत सिंह ने थाना खालड़ा में शिकायत दी कि सुखदेव और उसके लड़के उनके अपने बेटे साबा पर हमला किया है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब यूनिवर्सिटी के वाईफाई का दुरुपयोग, स्टूडेंट्स देखते हैं पोर्न साइट्स

    इस बीच मंगलवार रात रहस्यमय हालत में लापता पूजा का शव गांव वीरम के छप्पड़ में मिला। साबा के पिता सुरजीत सिंह ने आरोप लगाया कि पूजा ने परिजनों ने ही साजिश के तहत उसकी हत्या की है।

    अस्पताल से गायब हुआ युवक

    कस्बा सुरसिंह के अस्पताल में उपचाराधीन युवक गुरसाहिब सिंह उर्फ साबा वीरवार शाम को अचानक गायब हो गया। साबा के परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़की के पिता ने पुलिस के साथ मिलकर युवक को उठाकर अज्ञात ले गया है। साबा के पिता सुरजीत सिंह ने संदेह जताया कि उसके बेटे की जान को खतरा है।

    आनन-फानन में मामला दर्ज

    गांव वीरम निवासी नाबालिग पूजा का गांव के छप्पड़ से शव मिलने के बाद थाना खालड़ा की पुलिस ने लड़की के पिता सुखदेव सिंह के बयानों के आधार पर गुरसाहिब सिंह साबा के अलावा उसके दो साथियों कुलबीर सिंह, मंगल सिंह मंगू पुत्र संता सिंह निवासी वीरम के विरुद्ध ये मामला दर्ज किया है।