डेरा प्रेमियों ने बनाया था हिंसा फैलाने का कोर्ड वर्ड, सब्जी तैयार है बरतानी है...
पुलिस ने हिंसक हिंसक घटनाएं करने आरोप में पुलिस ने 12 मामले दर्ज करके 48 डेरा प्रेमियों को नामजद किया था। पुलिस को डेरा प्रेमियों के कोर्ड वर्ड की भी ...और पढ़ें

जेएनएन, संगरूर। सब्जी तैयार है बरतानी है..., लेबर तैयार है नींव खोदनी है...। यह दो लोगों के बीच बातचीत नहीं है, बल्कि जिले में हिंसक वारदातों को अंजाम देने के लिए डेरा प्रेमियों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा कोर्ड वर्ड है। 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अदालत की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा प्रेमियों की टीमों को इन्ही कोर्ड वर्ड से आदेश दिए जा रहे थे, ताकि जिले में हिंसा भड़काकर सरकार व अदालत पर दबाव बनाया जा सके। पुलिस ने 23 डेरा प्रेमियों को गिरफ्तार किया है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अदालत द्वारा शुक्रवार को दोषी करार दिए जाने के बाद जिले में हिंसक घटनाएं करने आरोप में पुलिस ने 12 मामले दर्ज करके 48 डेरा प्रेमियों को नामजद किया था। हिंसा भड़काने वाली टीमों को यूथ ब्रिगेड या टीम-ए का नाम दिया गया था। पुलिस ने एक महिला समेत 23 व्यक्तियों को काबू कर लिया, जबकि पूरी योजना बनाने वाले तीन नामजद व्यक्तियों की तलाश पुलिस लगातार कर रही है।
यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं जस्टिस सरां, जिनके आदेशों से डेरा मामले में जागी सरकार
पुलिस ने जिले में हुए आर्थिक नुकसान का 23 लाख 72 हजार 320 रुपये और पुलिस व सुरक्षा बलों का खर्च 85 लाख 17000 रुपये डेरे से वसूलने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा है। कुल राशि एक करोड़ 8 लाख 89 हजार 320 रुपये बनती है।
एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि 25 अगस्त को जिले के विभिन्न स्थानों पर ग्रिड, तहसील, पेट्रोल पंप आदि जगहों पर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। लौंंगोवाल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रणजीत सिंह शेरगिल एक्सईएन पंजाब पंचायत राज की गाड़ी पर हमला करके तोडफ़ोड़ करने और बाकी केसों में गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें: राम रहीम के उत्तराधिकारी की खोज, हनीप्रीत और विपसना की दावेदारी मजबूत
इसमें सामने आया कि दुनी चंद निवासी शेरपुर व पिरथी सिंह निवासी बाघापुराना ने डेरा समर्थकों से अदालत के फैसले से पहले कई बैठकें करके हिंसा भड़काने की रूपरेखा बनाई। हिंसा भड़काने के लिए सीधे तौर पर बोलने की बजाय केवल कोर्ड वर्ड में बोलना तय किया गया। जैसे सब्जी तैयार है बरतानी है..., लेबर तैयार है नींव खोदनी है...। इनके जरिये ही हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की पूरी योजना पर कार्य किया जाना था।
हिंसा फैलाने के लिए ब्लेड, मिर्च पाउडर, पेट्रोल व लाठियों का इस्तेमाल किया जाना था। इन दोनों के अलावा पुलिस ने महेंद्रपाल सिंह उर्फ बिट्टू निवासी कोटकपूरा को भी नामजद किया है। पुलिस ने 23 डेरा प्रेमियों को गिरफ्तार किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।