Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरा प्रमुख ने कहा- डोडे बेचने जा रहा हूं, पुलिस घुसी तो पटियाला जैसा हश्र करूंगा

    पटियाला में पुलिस टीम पर निहंग सिखों के हमले के बाद अब एक डेरा प्रमुख ने भी ऐसा करने की धमकी दी है। उसने कहा कि वह डोडा बेचने जा रहा है पुलिस आई तो पटियाला जैया हाल करुंगा।

    By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 15 Apr 2020 07:55 AM (IST)
    डेरा प्रमुख ने कहा- डोडे बेचने जा रहा हूं, पुलिस घुसी तो पटियाला जैसा हश्र करूंगा

    समाना (पटियाला), जेएनएन। 'खेतों में काम कर रही लेबर को डोडे (अफीम) बेचने जा रहा हूं। कोई पुलिस वाला गुरुद्वारे में घुस कर देखे तो उसका हाल पटियाला के एएसआइ से बुरा होगा। थाना सदर समाना के गांव कादराबाद के एक डेरे के प्रमुख व डेरे में बने गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी हरजीत सिंह ने इस तरह की पब्लिक अनाउंसमेंट कर पटियाला में निहंगों द्वारा एएसआइ का हाथ काटने का समर्थन किया। वह डेरे में ही अफीम की खेती करता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव कादराबाद में अनाउंसमेंट कर दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    45 वर्षीय हेड ग्रंथी ने कहा कि एएसआइ का हाथ काटने वाले निहंगों ने सही काम किया है। निहंगों के डेरे श्री खिचड़ी साहिब गुरुद्वारा में जिस तरह से पुलिस घुसी, उनके डेरे में घुसेगी तो इससे भी बुरा अंजाम करेंगे। पुलिस में हिम्मत है तो वह उसे गिरफ्तार करके दिखाए।

    उसने धमकाते हुए कहा कि पुलिस गांव से कोरोना वायरस के मरीजों को निकाल कर सही काम नहीं कर रही है। इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। गाजेवास पुलिस चौकी से एएसआइ गुरदेव ङ्क्षसह पुलिस पार्टी लेकर तुरंत डेरे में पहुंचे। आरोपित हेड ग्रंथी हरजीत सिंह के पास से पांच किलो डोडे पोस्त बरामद हुआ। एएसआइ गुरदेव सिंह ने बताया कि आरोपित को सोमवार देर रात पकड़ लिया था, जिसके बाद मंगलवार को उसे अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

    अडिय़ल स्वभाव का है डेरा प्रमुख

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित हरजीत ङ्क्षसह की परवरिश अलग-अलग डेरों में हुई है। करीब बारह साल पहले उसने कादराबाद में पंचायती जमीन पर डेरा बनाते हुए यहां पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप रख गुरुद्वारा स्थापित कर लिया था। आरोपित भी बलबेड़ा के डेरा मुखी की तरह ही अडिय़ल स्वभाव का बताया जा रहा है।

    पंचायत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप दूसरे गुरुद्वारे में किया शिफ्ट

    गांव कादराबाद की पंचायत ने डेरे में बने गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को दूसरे गुरुद्वारा साहिब में स्थापित कर दिया है। पंचायत ने इस डेरे को पूरी तरह से सील कर दिया है। वहीं, हरजीत सिंह के खिलाफ अभी तक पुलिस ने कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड न होने की बात कही है।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    यह भी पढ़ें: मां ने बीमारी से 17 साल लड़ी जंग, बेटी बनी डॉक्‍टर, जानें कोराेना योद्धा की लडा़ई की दास्‍तां

     

    यह भी पढ़ें: Fight against Covid-19: दूध-दही का खाणा, इसलिए यहां मात खा रहा कोरोना

    यह भी पढ़ें: अपना 'सोना' बचाने को फील्ड में उतरे चैंपियन, खेल में सिक्का जमाने वाले काट रहे गेहूं