Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लॉरेंस बिश्नोई सरेआम जेलों में बैठकर चला रहा नेटवर्क', पंजाब सरकार पर फिर बरसे Sidhu Moosewala के पिता

    By Gurprem LehriEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 04:03 PM (IST)

    सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एक बार फिर पंजाब सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। बलकौर सिंह ने रविवार को कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई सरेआम जेलों में बैठकर अपने नेटवर्क को चला रहा है और सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पहले उसने जेल से इंटरव्यू दिया और अब फिर उसका एक वीडियो सामने आया है। लॉरेंस सिस्टम को खरीद चुका है।

    Hero Image
    'लॉरेंस बिश्नोई सरेआम जेलों में बैठकर चला रहा नेटवर्क', पंजाब सरकार पर फिर बरसे सिद्धू मूसेवाला के पिता

    मानसा, संवाद सूत्र। Sidhu Moosewala News मरहूम गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सरेआम जेलों में बैठकर नेटवर्क चला रहा है। अब उसकी नई वीडियो आई है। इस नई वीडियो कॉल में दूसरे गैंगस्टरों के साथ बातचीत कर रहा है। वह पहले भी जेल से इंटरव्यू दे चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलकौर सिद्धू (Balkaur Singh Sidhu) ने यह बात रविवार को अपने गांव मूसेवाला स्थित निवास पर लोगों को संबोधित करते हुए कही। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Murder Case) के घर पर हर रविवार को उनके प्रशंसक पहुंचते हैं। जिन्हें उनके पिता बलकौर सिंह संबोधित करते हैं।

    ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala हत्याकांड में आरोपित पवन बिश्नोई की जमानत याचिका खारिज, शूटरों को गाड़ी उपलब्ध कराने का आरोप

    'जब सिद्धू का कत्ल किया गया था...'

    बलकौर सिंह ने कहा कि जब सिद्धू का कत्ल किया गया था, उस दौरान भी लॉरेंस बिश्नोई के साथ किसी व्यक्ति की फोन से बात हुई थी। जो उसको बोल रहा था कि "ज्ञानी नूं गड्डी चाड़ दित्ता है"।

    '...कत्ल किए जा रहे हैं'

    उन्होंने कहा कि गैंगस्टर जेलों में बैठकर अपना नेटवर्क चला रहे हैं और सिस्टम को खरीद चुके हैं। लोगों को डरा धमकाकर फिरौतियां मांगी जा रही हैं और कत्ल किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग महीनों से सरकार से पूछ रहे हैं कि लॉरेंस के जेल से इंटरव्यू देने का क्या मकसद है। इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। आपका सिस्टम कहां है और आप क्या कर रहे हैं। दिनदहाड़े नौजवानों के कत्ल किए जा रहे हैं। बुजुर्ग मां-बाप कहां जाएं।

    ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala: 'इंसाफ न मिला तो सिद्धू के खून से...', पिता बलकौर सिंह का छलका दर्द; सरकार पर फूटा गुस्सा