Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nuh Violence: बिश्नोई गैंग का नामी गुंडा बनना चाहता था मोनू मानेसर, अनमोल ने सिग्नल एप पर कराई थी बात और फिर..

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 06:30 AM (IST)

    Nuh Violence मोनू मानेसर नूंह हिंसा का आरोपित तो है ही साथ ही राजस्थान के भरतपुर घाटिमपुरा गांव के रहने वाले दो भाइयों नासिर व जुनैद हत्याकांड में भी आरोपित है जिसे नूंह के एसपी नरेंद्र बिजराणियां ने गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया है। राजस्थान पुलिस मोनू को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है। मोनू मानेसर आज तक स्वयं को गोरक्षक के रूप में पेश करता रहा।

    Hero Image
    लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नामी गुंडा बनना चाहता था मोनू मानेसर

    चंडीगढ़, अनुराग अग्रवाल। मेवात के नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई हिंसा का मुख्य आरोपित मोनू मानेसर अपराध की दुनिया में बड़ा नाम कमाने की चाह रखता था। उसकी इच्छा थी कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल होकर अपराध की दुनिया में छा जाए। लॉरेंस के भाई अनमोल के संपर्क में कई दिनों तक रहने के बाद मोनू मानेसर की लॉरेंस से फोन पर बातचीत भी हुई। मोनू से लॉरेंस बिश्नोई की बात लॉरेंस के भाई अनमोल ने कराई थी। लॉरेंस और मोनू के बीच यह बातचीत सिग्नल एप पर हुई थी। इस एप के बारे में धारणा है कि इस पर होने वाली बातचीत का रिकार्ड नहीं निकाला जा सकता लेकिन सिग्नल एप पर लॉरेंस के भाई अनमोल तथा मोनू मानेसर के बीच हुई चैटिंग सीआइडी के पास पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: कई शहरों में नेटवर्क...पुलिस से पहले गोतस्करी की मिलती खबर; मोहित यादव से गोरक्षक मोनू मानेसर बनने की कहानी

    मोनू मानेसर का नूंह हिंसा कनेक्शन

    मोनू मानेसर नूंह हिंसा का आरोपित तो है ही, साथ ही राजस्थान के भरतपुर घाटिमपुरा गांव के रहने वाले दो भाइयों नासिर व जुनैद हत्याकांड में भी आरोपित है, जिसे नूंह के एसपी नरेंद्र बिजराणियां ने गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया है। राजस्थान पुलिस मोनू को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है। मोनू मानेसर आज तक स्वयं को गोरक्षक के रूप में पेश करता रहा। उसकी इंटरनेट मीडिया पर कई विवादित वीडियो भी प्रसारित हुई, जिसके बाद नूंह में दंगा फैला। हालांकि नूंह हिंसा के लिए फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक इंजीनियर मामन खान को भी आरोपित ठहराया जा रहा है, लेकिन अभी तक वह पुलिस जांच में शामिल नहीं हुए हैं। अपने विरुद्ध किसी भी तरह की कार्रवाई को रोकने के लिए मामन खान हाई कोर्ट पहुंचे हुए हैं।

    नूंह हिंसा के बाद से अंडरग्राउंड था मानेसर

    नासिर व जुनैद की हत्या के बाद से ही नूंह हिंसा का आरोपित मोनू मानेसर फरार है, लेकिन 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद पूरी तरह से अंडरग्राउंड हो गया था। राजस्थान पुलिस को पूछताछ के दौरान मोनू मानेसर ने कई ऐसी जानकारियां दी हैं, जो चौंकाने वाली हैं। इन जानकारियों को राजस्थान पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ साझा किया है। बताया जाता है कि अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए मोनू मानेसर कई दिनों तक वृंदावन में छिपा रहा। वहां उसका स्वयं का होटल है। इस होटल में वह लगातार कई दिन अंडरग्राउंड रहा। इसके बाद वह अपने एक मित्र विकास के साथ एक सप्ताह के लिए मौज-मस्ती करने थाइलैंड (बैंकाक) भी गया। वहां मोनू मानेसर के मस्ती करते हुए कुछ फोटो पुलिस के हाथ लगे हैं।

    लॉरेंस की शागिर्दी का सपना पूरा होने से पहले ही टूट गया

    मोनू मानेसर के खिलाफ अभी तक आठ केस दर्ज हैं। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी से करीब 10 दिन पहले उसकी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल से सिग्नल एप पर बातचीत हुई थी। उस समय अनमोल विदेश में था। पहली बार 27 अगस्त को बातचीत हुई थी। अनमोल की ओर से मोनू मानेसर को बताया गया कि भाई (लॉरेंस) का फोन चालू हो गया है। बताया जाता है कि अनमोल ने कॉन्फ्रेंस पर लेकर मोनू मानेसर की लॉरेंस बिश्नोई से बातचीत कराई। तब मोनू ने इच्छा जताई कि वह लॉरेंस की शागिर्दी में काम करना चाहता है। इससे पहले कि उसका सपना पूरा होता, 12 सितंबर को मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया गया।

    नासिर व जुनैद की हत्या से आठ दिन पहले बनाया था हत्या का प्लान

    मोनू मानेसर ने राजस्थान पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि नासिर व जुनैद को सबक सिखाने के लिए उसने उनकी हत्या से आठ दिन पहले प्लान तैयार कर लिया था। 15 फरवरी 2023 को राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका के रहने वाले नासिर व जुनैद गायब हो गए थे, जिनके शव अगले दिन भिवानी के लोहारू में बोलेरो गाड़ी में जले हुए मिले। आरोप है कि उन्हें बोलेरो में जिंदा जलाया गया था। तब से मोनू मानेसर अंडरग्राउंड था।

    यह भी पढ़ें: Monu Manesar: राजस्थान पुलिस को मोनू मानेसर की मिली ट्रांजिट रिमांड, नासिर-जुनैद हत्याकांड में करेगी पूछताछ

    खुद की बनाना चाहता था पहचान

    मोनू खुद को समाज के सामने बड़ा गोभक्त साबित करना चाहता था और यह प्रचारित कर रहा था कि नासिर व जुनैद ने गायों की हत्याएं की हैं। नूंह हिंसा से पहले उसने भड़काऊ पोस्टें भी डाली। बता दें कि लॉरेंस का भाई अनमोल इसी साल अप्रैल में अमेरिका में भी दिखाई दिया था। चर्चा है कि अनमोल ने ही गोल्डी बराड के साथ मिलकर पंजाब के सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या की घटना को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी।