Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Train Travel Alert: ट्रैफिक ब्लाक के कारण पंजाब में कई रेलगाड़ियां रद, जानें पूरा शेड्यूल

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2021 11:44 AM (IST)

    Punjab Train Travel Alertदिल्ली में चल रहे किसान आंदाेलन के चलते पंजा के यात्रियाें काे पहले ही परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनाें में ट्रेनाें के सुचारु रूप से चलने की कुछ उम्मीद जगी है।

    Hero Image
    घरौंडा-बजीदा जट्टां रेलवे स्टेशन के बीच गार्डर लगाए जाने के चलते ट्रैफिक ब्लाक रहेगा। (फाइल फाेटाे)

    फिरोजपुर, जेएनएन। Punjab Train Travel Alert: दिल्ली मंडल के घरौंडा-बजीदा जट्टां रेलवे स्टेशन के बीच गार्डर लगाए जाने के चलते सात फरवरी को चार घंटे का ट्रैफिक ब्लाक किया जाएगा। इसके परिणामस्वरूप, कई रेलगाड़ियाें का आवागमन प्रभावित होगा। डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि  कई रेलगाड़ियां आंशिक रूप से रद की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-Farmers Chakka Jam : लुधियाना में किसान 12 बजे से स्टेट व नेशनल हाईवे करेंगे जाम

    डीआरएम के मुताबिक सात फरवरी को चलने वाली 04508/04507 फाजिल्का-दिल्ली फाजिल्का एक्सप्रेस स्पेशल अम्बाला छावनी,  छह फरवरी को  चलने वाली 02715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस नई दिल्ली तक ही आएंगी। सात फरवरी को 02716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान भी करेगी।

    इसके अलावा छह फरवरी को चलने वाली 01841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस यात्रा पानीपत तक आएगी और यहीं से वापसी करेगी। सात फरवरी को चलने वाली 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस स्पेशल को अंबाला-कुरुक्षेत्र के बीच 30 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-अगर इंडस्ट्री रजिस्टर्ड नहीं तो 1 अप्रैल से छिन जाएंगी सुविधाएं, जानें पंजाब में क्या है इसकी प्रक्रिया

    छह फरवरी को चलने वाली 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस स्पेशल को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर  दो बजे चलाया जाएगा। छह फरवरी को चलने वाली 02025 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को नई दिल्ली-पानीपत के बीच 60 मिनट रोककर चलाया जाएगा। गाैरतलब है कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदाेलन के चलते यात्रियाें काे पहले ही परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनाें में ट्रेनाें के सुचारु रूप से चलने की उम्मीद है।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें