Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर इंडस्ट्री रजिस्टर्ड नहीं तो 1 अप्रैल से छिन जाएंगी सुविधाएं, जानें पंजाब में क्या है इसकी प्रक्रिया

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2021 11:26 AM (IST)

    Industry Registration Process पंजाब में उद्यम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया धीमी है। अभी तक राज्य में 40 फीसद कंपनियां रजिस्टर्ड नहीं हैं। अगर एक अप्रैल तक इनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो उन्हें स्कीमों का लाभ नहीं मिल पाएगा।

    Hero Image
    पंजाब में इंडस्ट्री रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया धीमी।

    लुधियाना [मुनीश शर्मा]। केंद्र सरकार की ओर से माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजिज (एमएसएमई) के लिए विभिन्न योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए अब उद्यमी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए एमएसएमई से संबंधित इंडस्ट्री को उद्यम रजिस्ट्रेशन के जरिए अपनी जानकारी शेयर करने के लिए कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात पंजाब में एमएसएमई की करें, तो इस समय विभाग के पास एक लाख 14 हजार 553 इंडस्ट्री रजिस्टर्ड हैं। बिना रजिस्ट्रेशन वाली इंडस्ट्री का आंकड़ा भी जोड़ लें तो दो लाख से अधिक एमएसएमई इंडस्ट्री पंजाब में कार्य कर रही हैं। इनमें से केवल 69 हजार 873 कंपनियों की ओर से ही उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाई है।

    क्या है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

    31 मार्च तक चलने वाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आनलाइन प्रक्रिया से भी पूर्ण किया जा सकता है। इसके लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाएं। इसमें बिना किसी शुल्क के रजिस्ट्रेशन करवाई जा सकती है। इसके लिए आपके पास अपना आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, ईमेल आइडी होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन तभी होगी, अगर आप अपना व्यवसाय चला रहे हैं। इसके लिए आपके मोबाईल फोन पर ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन होगी। इसके साथ ही उद्योग को 31 मार्च के बाद जीएसटी टिन एवं आइटीआर से भी जोड़ा जाएगा।

    उद्यम रजिस्ट्रेशन न होने से एक अप्रैल से छिन जाएंगी ये सुविधाएं

    • बैंक ऋण में ब्याज दर पर सब्सिडी
    • उत्पादन क्षेत्र में विशेष लाभकारी आरक्षण नीतियां
    • पंजीकरण से क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी स्कीम का मिलता लाभ
    • इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में मिलने वाली सब्सिडी
    • बिजली बिलों में रियायतें
    • बारकोड पंजीकरण सब्सिडी
    • इंडस्ट्रीयल प्रमोशन सब्सिडी
    • प्रदेश सरकार की ओर से इंडस्ट्री मिलने वाली सब्सिडी

    विभाग जागरूकता को चला रहा अभियान

    एमएसएमई पंजाब के सहायक डायरेक्टर कुंदन लाल ने बताया कि विभाग की ओर से उद्यम रजिस्ट्रेशन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सरकार की ओर से इस रजिस्ट्रेशन के पश्चात विभागीय स्कीमों को शुरू किया जाना है। ऐसे में इसको लेकर अधिक से अधिक कैंप लगाकर भी जागरूक किया जा रहा है। एक अप्रैल के बाद जो इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएगा, उसे सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

    पंजाब में मौजूदा एमएसएमई इंडस्ट्री और उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाने वाली कंपनियां

    जिला मौजूदा कंपनियां रजिस्ट्रेशन करवाने वाली कंपनियां
    अमृतसर 5195 4837
    बरनाला 2034 1172
    बठिंडा 5026 3239
    चंडीगढ़ 6105 3914
    फरीदकोट 2544 1160
    फतेहगढ़ साहिब 1793 1567
    फाजिल्का 1283 1562
    फिरोजपुर 2122 1514
    गुरदासपुर 1588 1521
    होशियारपुर 3104 2241
    जालंधर 12524 6683
    कपूरथला 3522 1838
    लुधियाना 33134 16209
    मानसा 2687 1248
    मोगा 4186 1773
    पठानकोट 432 744
    पटियाला 6768 4729
    रूपनगर 983 1073
    संगरूर 4960 3450
    एसएएस नगर 9095 5944
    एसबीएस नगर 2061 1085
    तरनतारन 1558 854
    मुक्तसर 1849 1556