Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान आंदाेलन दाैरान चर्चा में आई थी नवजाेत सिद्धू की बेटी राबिया, घर की छत्त पर काला झंडा लगाकर बटाेरी थी सुर्खियां

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 13 Feb 2022 09:19 AM (IST)

    Punjab VidhanSabha Chunav 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में नवजाेत सिंह सिद्धू की बेटी का ग्लैमरस अवतार खासा चर्चा में है। पहली बार वह पिता नवजाेत के लिए अमृतसर ईस्ट सीट पर प्रचार करने उतरी है। इस दाैरान उन्हाेंने चन्नी पर निशाना साधा है।

    Hero Image
    Punjab VidhanSabha Chunav 2022: नवजाेत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया एक बार फिर सुर्खियाें में है। (फाइल फाेटाे)

    आनलाइन डेस्क, अमृतसर। Punjab Election 2022ः  पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजाेत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की बेटी राबिया (Rabia) एक बार फिर सुर्खियाें में है। सिद्धू (Sidhu) के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी अमृतसर ईस्ट सीट (Amritsar East Seat) में प्रचार की पूरी कमान अब राबिया (Rabia) के हाथ में है। पंजाब (punjab) में किसान आंदाेलन (Kisan Andolan) के दाैरान पहली बार राबिया (Rabia) ने अपने पटियाला (patiala) स्थित आवास पर काला झंडा (Black Flag) लगाया था। इसकी कई दिनाें तक चर्चा हाेती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान आंदाेलन के दाैरान नवजोत सिंह सिद्धू ने भी छत पर झंडा लगाए जाने के दौरान की एक वीडियो भी  ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। वीडियो में उन्होंने कहा कि पिछले 20-25 सालों से किसान वर्ग पर लगातार कर्ज बढ़ रहा है और आमदनी कम हो रही है। इसके साथ ही किसानों की फसलों की उपज भी कम हो रही है।

    यह भी पढ़ें-Punjab Election 2022: डेरा सच्चा साैदा ने बढ़ाई नेताओं की धड़कन, राम रहीम का एक इशारा बदल सकता है चुनाव का रुख

    राबिया का राजनीति में आने से इंकार

    राबिया (Rabia) का कहना है कि राजनीति (politics) में आने का उनका कोई इरादा नहीं है, लेकिन अपने पिता के विकास के झंडे को वह जरूर सिरे चढ़ाएंगी। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने चुनौती दी थी कि सिद्धू जहां से भी खड़े होंगे, वहां से उन्हें हरवाएंगे। पीपीसी के सचिव मास्टर हरपाल ने कहा कि कैप्टन की चुनौती का जवाब सिद्धू (Sidgu) को हलके से 50 हजार से अधिक मतों से जितवाकर लाेग देंगे।

    यह भी पढ़ें-Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनीं पटियाला शहरी सीट, ‘प्यादे’ देना चाह रहे ‘राजा’ को मात

    पिता के मन में पंजाब के प्रति पीड़ा

    राबिया का कहना है कि उनके पिता के मन में पंजाब (punjab) के प्रति पीड़ा है। वह पंजाब को लहलहता देखना चाहते हैं। पंजाब के प्रति उनकी सोच ईमानदार है। अपने ग्लैमरस लुक के कारण भी राबिया लोगों तक पहुंच बनाने में कामयाब हो रही हैं। विदेश से लाैटकर आई राबिया के ग्लैमरस लुक और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की पंजाब की राजनीति में हर जगह चर्चा हाे रही है।

    यह भी पढ़ें-Rabia Sidhu: देखें नवजोत सिद्धू की बेटी राबिया का ग्लैमरस अवतार, सीएम चन्नी पर कमेंट से फिर बटोरी सुर्खियां