Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Election 2022: डेरा सच्चा साैदा ने बढ़ाई नेताओं की धड़कन, राम रहीम का एक इशारा बदल सकता है चुनाव का रुख

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 08:30 PM (IST)

    Punjab Chunav 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में डेरा सच्चा साैदा के समर्थन देने से पहले नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है। अभी तक किस पार्टी को चुनाव में समर्थन देने पर मुंह नहीं खोला है। हालांकि कहा कि आने वाले दिनों में इस पर फैसला हो जाएगा।

    Hero Image
    Punjab Chunav 2022: डेरा सच्चा साैदा के पंजाब पंजाब हेडक्वार्टर में हलचल तेज। (जागरण)

    बठिंडा, [गुरप्रेम लहरी]। डेरे के फैसले से पहले प्रत्याशियाें की धड़कनें तेज हाे गई हैं। गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) का एक इशारा पंजाब चुनाव (Punjab Election) का रूख बदल सकता है। डेरा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम काे फरलाे मिलने के बाद बठिंडा (Bhatinda) के सलाबतपुरा डेरे में हलचल तेज हाे गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले कुछ दिनाें में यहां एक बड़ा आयाेजन हाेने वाला है। इसकाे लेकर पंजाब हेडक्वार्टर सलाबतपुरा में कंस्ट्रक्शन वर्क जोरों पर चल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि डेरा प्रेमी यहां पर बहुत कम संख्या में दिखाई दिए लेकिन चर्चा चुनाव पर ही चल रही थी। अभी तक किसी काे पंजाब चुनाव में किस पार्टी को समर्थन देने पर तो मुंह नहीं खोला लेकिन कहा कि आने वाले दिनों में इस पर फैसला हो जाएगा। हम तो सेवादार हैं, यहां पर सेवा का काम चल रहा है। बता दें कि मालवा की अधिकतर सीटाें पर डेरे का काफी प्रभाव है।

    बठिंडा के डेरा सलाबतपुरा में डेरा प्रेमियाें की गतिविधियां बढ़ गई है। (जागरण)

    कांग्रेस सरकार से भी काफी नाराजगी

    डेरा प्रमुख के समधी हरमिंदर जस्सी के समर्थन का ऐलान हाेते ही हर ब्लाक से संगत तलवंडी साबो हलके में प्रचार के लिए पहुंच रही है। डेरा प्रेमी पंजाब की कांग्रेस सरकार से भी काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि बेअदबी मामले में उनको शामिल किया गया था। डेरा प्रबंधक सुरजीत सिंह ने कहा कि अभी तक सिर्फ डेरा प्रमुख के संमधि हरमिंदर जस्सी के समर्थन के लिए प्रेमियों को चुनाव प्रचार करने के लिए कहा है। इसके अलावा और किसी भी उम्मीदवार या पार्टी के लिए कोई मैसेज नहीं दिया गया। जैसे ही इस बारे डेरा की राजनीतिक विंग का फैसला आएगा उसका पालन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-पंजाब विधानसभा चुनाव में किस पार्टी काे डेरा सच्चा साैदा देगा समर्थन, इस दिन हाे सकता है ऐलान

    हरियाणा में दाे चुनावाें में भाजपा काे दिया था समर्थन

    डेरा सलाबतपुरा के बाहर घूमते अनुयायी। (जागरण)

    पंजाब की 117 में से 56 सीटाें पर डेरे का प्रभाव है। यहां से प्रत्याशियाें की जीत-हार में अनुयायियाें की बड़ी भूमिका रहती है। हरियाणा (Haryana) में भी 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा (BJP) की जीत में भी डेरा सच्चा सौदा ने एक बड़ी भूमिका निभाई थी। यहां भाजपा ने डेरे को पूरा समर्थन दिया था।