Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब विधानसभा चुनाव में किस पार्टी काे डेरा सच्चा साैदा देगा समर्थन, इस दिन हाे सकता है ऐलान

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Feb 2022 04:03 PM (IST)

    Punjab Election 2022ः डेरा प्रमुख राम रहीम की फरलाे के बाद डेरा प्रमुख के समधी हरमिंदर जस्सी के समर्थन का आदेश पहले ही जारी हो चुका है। हर ब्लाक से संगत तलवंडी साबो हलके में उनके प्रचार के लिए पहुंच रही है।

    Hero Image
    Punjab Election 2022ः राम रहीम के जेल से फरलो पर आने के बाद पंजाब में सियासी हलचल बढ़ी। (फाइल फाेटाे)

    जासं, बठिंडा। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल से फरलो पर आने के बाद पंजाब में सियासी हलचल बढ़ गई है। डेरे का राजनीतिक विंग और सक्रिय हो गया है। हालांकि, डेरे ने अभी तक किसी राजनीतिक पार्टी को समर्थन देने का एलान नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि 3 दिन बाद घोषणा हो सकती है। डेरा प्रबंधन ने इसके लिए तीन दिन और इंतजार करने को कहा है। डेरा प्रमुख के तीन दिन बाद डेरा सिरसा पहुंचने की संभावना है। इस बीच राजनीतिक विंग डेरा प्रेमियों के साथ संपर्क साध कर उनको राजनीतिक ¨वग के फैसले को मानने के लिए माहौल बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर ब्लाक से संगत कर रही प्रचार

    डेरा प्रबंधन से डेरा प्रमुख के समधी हरमिंदर जस्सी के समर्थन का आदेश पहले ही जारी हो चुका है। हर ब्लाक से संगत तलवंडी साबो हलके में उनके प्रचार के लिए पहुंच रही है। डेरा प्रेमी प्रदेश की कांग्रेस सरकार से भी काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि बेअदबी मामले में उनको शामिल किया गया है। गाैरतलब है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फरलाे का राजनेता खुलकर स्वागत भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं लाेग नाराज न हाे जाएं।

    यह भी पढ़ें-Ram Rahim: डेरा प्रमुख राम रहीम की फरलाे ने बढ़ाई पंजाब में चुनावी सरगर्मी, मालवा की 56 सीटाें पर असर

    फरलो का भाजपा को फायदा नहीं: अभय चौटाला

    संस, अबोहर।  इंडियन नेशनल लोकदल के नेता चौधरी अभय चौटाला ने कहा कि डेरा प्रमुख कई शर्तें पूरी करने के बाद बाहर आए हैं और उनके बाहर आने से भाजपा को कोई फायदा मिलने की उम्मीद नहीं है। वह अबोहर के गांव पंजकोसी में जनसभा करने पहुंचे थे। उन्हाेंने आराेप लगाया कि माेदी सरकार लाेगाें की उम्मीदाें पर खरा उतरने में नाकाम रही है।

    यह भी पढ़ें-Punjab Election 2022: डेरा प्रेमी बाेले-गुरु जी जिसे कहेंगे उसी काे वाेट, अब राजनीतिक विंग के फैसले पर सबकी नजर