Rabia Sidhu: देखें नवजोत सिद्धू की बेटी राबिया का ग्लैमरस अवतार, सीएम चन्नी पर कमेंट से फिर बटोरी सुर्खियां
नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू (Rabia Sidhu) पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और अमृतसर पूर्वी से अकाली दल प्रत्याशी ब्रिकम मजीठिया पर टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं। राबिया प्रोफेशनल फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने अपनी खुद की अनेकों ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हुई हैं।

आनलाइन डेस्क, जालंधर। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए मतदान की तारीख नदजीक आते ही प्रत्याशियों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। हालांकि हाट सीट अमृतसर पूर्वी पंजाब कांग्रेस प्रधान और प्रत्याशी नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू के कारण फिर सुर्खियों में आ गई है। राबिया सिद्धू (Rabia Sidhu) ने वीरवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह उनके पिता के सामने खड़े होने लायक तक नहीं हैं। पिता सिद्धू की जीत तक शादी नहीं करने की बात करके राबिया ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
यह पहली बार नहीं है कि 26 साल की राबिया सिद्धू सुर्खियों में आई हैं। इससे पहले मई 2021 में भी वह किसान आंदोलन के दौरान पटियाला में घर की छत पर काले झंडे लगाते देखी गईं थी। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि राबिया एक प्रोफेशनल फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने सिंगापुर में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने के बाद लंदन से इसी विषय पर मास्टर्स डिग्री ली है। वह इंटरनेट मीडिया खास तौर पर इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहती हैं। यहां वह अलग-अलग स्टाइल और परिधानों में अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। उनकी ग्लैंमरस तस्वीरें देखकर स्पष्ट है कि काफी फैशन क्रेजी हैं।
यहां उन्होंने अपनी जिस तरह की ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट की हैं, वे किसी बालीवुड एक्ट्रेस को भी मात दे सकती हैं। इन तस्वीरों से साफ पता चलता है कि फैशन की दुनिया में उन्होंने महारत हासिल की है। राबिया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटियाला के यादविंदर पब्लिक स्कूल से की और उसके बाद वह पढ़ने के लिए दिल्ली चली गई। हालांकि पिछले कुछ दिनों से उन्होंने अपने पिता नवजोत सिंह सिद्धू के विधानसभा क्षेत्र अमृतसर पूर्वी में उनके चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है।
एक से बढ़कर एक हैं इंस्टाग्राम पर पोस्ट तस्वीरें
राबिया सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर अपनी जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, वह एक से बढ़कर एक ग्लैमरस हैं। इनमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके स्टाइलिश लुक को देखकर एक बारी तो उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है।
राबिया सिद्धू की सभी तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं।
तीन कृषि कानूनों को लेकर जब किसान आंदोलनरत थे तब भी राबिया सिद्धू पिता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सक्रिय नजर आई थी। 26 मई को कृषि कानूनों के खिलाफ राबिया सिद्धू ने अमृतसर स्थित अपने घर की छत के ऊपर काला झंडा लगाया था। बाद में जब कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की गई तब यह झंडा उतार दिया गया था।
राबिया पहले भी अपने पिता के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेती रही हैं। इससे पहले सिद्धू जब भी चुनाव लड़े वह एक सेलिब्रिटी फेस के रूप में लड़े, लेकिन इस बार सिद्धू एक राजनेता पंजाब कांग्रेस प्रधान के तौर पर चुनाव मैदान में हैं, इसलिए उनके लिए इस चुनाव में चुनौतियां ज्यादा हैं। राबिया भी पिता के नक्शेकदम पर हैं और मजीठिया व चन्नी पर हमलावर नजर आ रही हैं।
चुनाव में सिद्धू की मदद कर सकती है बेटी की फैन फालोइंग
अमृतसर पूर्वी में नवजोत सिद्धू और अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। सिद्धू के लिए अब सीट जीतना नाक का सवाल बन गया है। सिद्धू ने ही मजीठिया को चुनौती दी थी कि वे मजीठा हलका छोड़कर ईस्ट में आएं। मजीठिया ने चुनौती स्वीकार की। यही वजह है कि सिद्धू दंपती के साथ उनकी बेटी भी चुनावी दंगल से पहले प्रचार में कूद गई हैं। राबिया सिद्धू की इंटरनेट मीडिया पर बड़ी फालोइंग है। इसका सिद्धू को लाभ मिल सकता है। चुनाव प्रचार के दौरान राबिया ने यह साफ किया था कि पिता के जीतने तक वह शादी नहीं करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।