Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया ने शादी के लिए रखी शर्त, चुनाव प्रचार के दौरान कही बड़ी बात

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 11 Feb 2022 01:52 PM (IST)

    Punjab Election 2022 नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू अपने पिता के चुनाव प्रचार के लिए अमृतसर पूर्वी सीट पर मैदान में कूद पड़ी हैं। इस दौरान दौरान वह खुलकर बातचीत कर रही हैं। अपनी शादी के सवाल पर भी उन्होंने बात रखी।

    Hero Image
    Punjab Chunav 2022: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया। फोटो- राबिया के इंटाग्राम अकाउंट से

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण चर्चा में रहती हैं, लेकिन इन दिनों वह पिता के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। राबिया अमृतसर पूर्वी सीट पर पिता के पक्ष में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इस सीट पर अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया नवजोत सिंह सिद्धू को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मजीठिया अपने हलके मजीठा को छोड़कर यहां से चुनाव मैदान में उतरे हैं। सिद्धू व मजीठिया के बीच की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता के चुनाव प्रचार के दौरान राबिया ने अपनी शादी को लेकर भी चर्चा की। कहा कि वह तब तक शादी नहीं करेंगी जब तक पिता जीत न जाएं। दरअसल, पत्रकारों ने जब उनकी शादी को लेकर उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने यह जवाब दिया। चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस का एलान करने के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। सिद्धू इन दिनों वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए हुए हैं तो चुनाव प्रचार की कमान पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धू ने बेटी राबिया के साथ संभाली हुई है। 

    पिता का चुनाव प्रचार करती राबिया। जागरण

    चुनाव प्रचार के दौरान राबिया एक राजनीतिज्ञ की तरह बातें करती नजर आ रही हैं। वह पिता के प्रतिद्वंद्वी बिक्रम सिंह मजीठिया पर निशाना साध रही हैं। पिता की तर्ज पर वह भी आक्रामक हैं। कह रही हैं कि मजीठिया चुनाव जीते तो वह यहां नशे का कारोबार फैला देंगे। राबिया पिता के पंजाब माडल पर भी चर्चा करती हैं।

    राबिया का कहना है कि उनके पिता के मन में पंजाब के प्रति पीड़ा है। वह पंजाब को लहलहता पंजाब देखना चाहते हैं। पंजाब के प्रति उनकी सोच ईमानदार है। अपने ग्लैमरस लुक के कारण भी राबिया लोगों तक पहुंच बनाने में कामयाब हो रही हैं। राबिया का कहना है कि उनके पिता ने पंजाब माडल के लिए कई वर्ष लगा दिए। पिता के पंजाब माडल में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है। पंजाब के युवा रोजगार के लिए बाहर जा रहे हैं। सबसे बड़ी दिक्कत पंजाब में रोजगार की है।

    यह भी पढ़ें - देखें नवजोत सिद्धू की बेटी राबिया का ग्लैमरस अवतार, सीएम चन्नी पर कमेंट से फिर बटोरी सुर्खियां

    यह भी पढ़ें - नवजोत सिंह सिद्धू के प्रचार में उतरी बेटी राबिया, कहा- चन्नी पापा के सामने खड़े होने लायक भी नहीं