Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हीरो साइकिल ने दिया चीन काे झटका, बायकॉट ऐलान कर पुर्जों का आयात किया बंद

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jul 2020 08:55 AM (IST)

    पंजाब ने चीन का एक और झटका दिया है। हीरो साइकिल कंपनी ने चीन का बायकाट करने का ऐलान किया है। कंपनी ने चीन से साइकिल के पुर्जों का आयात बंद कर‍ दिया है।

    अब हीरो साइकिल ने दिया चीन काे झटका, बायकॉट ऐलान कर पुर्जों का आयात किया बंद

    लुधियाना, [मुनीश शर्मा]। भारत को आंखें दिखाने पर अब चीन को इसकी भारी कीमत मूल्य भी चुकाना पड़ रहा है। पंजाब ने चीन काे एक और बढ़ा झटका दिया है। देश के कई बड़े प्रोजेक्टों से चीन की कंपनियों को बाहर करने के बीच देश की सबसे अधिक साइकिलों का निर्माण करने वाली कंपनी हीरो साइकिल ने भी चीन का बायकॉट करने का फैसला किया है। कंपनी ने चीन से आयात किए जाने वाले उत्पादों की इनोवेशन और प्रोडक्शन को लेकर जर्मनी यूनिट््स में काम आरंभ कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल चीन से 200 करोड़ रुपये के कलपुर्जे आयात करती है कंपनी

    कंपनी हर साल चीन से 200 करोड़ रुपये के करीब साइकिल के कलपुर्जे आयात करती है और तीन से चार साल के लिए एक साथ अनुबंध करती है। अब कंपनी चीन से यह मटीरियल नहीं खरीदेगी और अपनी इनोवेशन से हाईएंड साइकिलों का निर्माण इन हाउस करेगी। इससे चीन को तगड़ा आर्थिक झटका लगेगा।

    चीन पर अब विश्वास नहीं किया जा सकता : पंकज मुंजाल

    हीरो साइकिल लिमिटेड के सीएमडी पंकज मुंजाल ने कहा कि चीन पर अब विश्वास नहीं किया जा सकता। हम पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर होने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। कंपनी ने कोविड लॉकडाउन के दौरान जर्मनी यूनिट में डिजाइङ्क्षनग पर फोकस किया और ऐसे उत्पादों की शृंखला बनाई, जो हमें आयात करने पड़ रहे हैं और कैसे इसका उत्पादन हम इनहाउस कर सकें।

    उन्‍होंने कहा कि हम अपने प्रीमियम ब्रांड फायरफोक्स, इंङ्क्षसग, इलेक्ट्रो ई-बाइक्स के उत्पाद अब खुद बनाएंगे। इस प्रक्रिया को आने वाले आठ नौ महीने में पूर्ण रूप से लोकल कर लिया जाएगा। इसके लिए हम अपनी सप्लाई चेन को भी मजबूत कर रहे हैं। इसमें हम वेंडर्स को खुद पैसा देकर तैयार कर रहे हैं ताकि वे भी अपग्रेड हो सकें।

    साइकिल वैली का यूनिट भी जर्मनी की तर्ज पर होगा

    पंकज मुंजाल ने कहा कि लुधियाना में बन रही साइकिल वैली भी हमारे आत्मनिर्भर बनने में अहम होगी। 15 दिसंबर तक साइकिल वैली के काम को पूरा कर लिया जाएगा। यह यूनिट भी जर्मनी की तर्ज पर होगा। यहां पर यूरोपियन, ताईवान, जापानी कंपनियों का ज्वाइंट वेंचर लाया जाएगा। इंटरनेशनल मार्केट में हीरो तेजी से विकास कर रहा है और व्यापार में तेजी से ग्रोथ हुई है।

    यह भी पढ़ें:  अनोखी है हरियाणा के इस गांव की कहानी, देशभर में पहुंच रही है यहां से बदलाव की बयार

     

    यह भी पढ़ें: अमृतसर में ढाई साल पूर्व दशहरे के दिन हुए रेल हादसे में चार अफसर दोषी करार, मरे थे 58 लाेग

     

    यह भी पढ़ें: रिफरेंडम 2020 के लिए सक्रिय पन्नू व आठ अन्‍य घोषित आतंकियों की सूची में शामिल, पंजाब में भी केस

    यह भी पढ़ें: अमित ने पुलिसकर्मियों के हत्‍या करने बाद मां को किया फाेन, नहीं मानी सरेंडर करने की नसीहत

     


    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें