Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित ने पुलिसकर्मियों के हत्‍या करने बाद मां को किया फाेन, नहीं मानी सरेंडर करने की नसीहत

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jul 2020 01:02 PM (IST)

    बदमाश अमित ने सोनीपत में दो पुलिसकर्मियों की हत्‍या करने के बाद अपनी मां को फोन किया था। मां ने उसको सरेंडर करने को कहा लेकिन उसने इन्‍कार कर दिया।

    अमित ने पुलिसकर्मियों के हत्‍या करने बाद मां को किया फाेन, नहीं मानी सरेंडर करने की नसीहत

    जींद, जेएनएन। बदमाश अमित ने सोनीपत के बुटाना में दो पुलिस जवानों की हत्या के बाद घर आकर मां को सारी कहानी बता दी थी। अमित ने मां गीता को बताया था कि रात को शराब के नशे में बुटाना में दो पुलिस कर्मियों को चाकुओं से गोद दिया है। यह सुनकर मां की पैरों तले जमीन खिसक गई थी और बेटे को कहा था कि पुलिस के सामने सरेंडर कर दे। लेकिन अमित ने यह कहकर मना कर दिया कि अगर उसने सरेंडर कर दिया तो उसके दूसरे साथी भी फंस जाएंगे। पुलिस ने बाद में जींद में अमित को मुठभेड़ में मार गिराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाश अमित ने पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद घर आकर मां को बताई थी सारी कहानी

    जींद के भिवानी रोड पर अजमेर बस्ती निवासी अमित की मां गीता ने पोस्टमार्टम के बाद पुलिस व मीडिया के सामने यह बातें बताई। गीता ने बताया सोमवार रात को अमित के पास बार-बार फोन आ रहे थे। उसने पूछा था कि किसके फोन आ रहे हैं, लेकिन अमित ने नहीं बताया। अमित ने उस रात उनके पास ही खाना खाया और कालोनी में बने दूसरे मकान में सोने के लिए चला गया। उसके बाद वह कब वहां से गया, उन्हें नहीं पता। अमित के काफी दोस्त थे, लेकिन वारदात की रात उसके साथ कौन-कौन थे, इसके बारे में उनको पता नहीं है।

    मां ने कहा था सरेंडर कर दे, ताे बोला- वारदात में साथ देने वाले दो साथी भी फंस जाएंगे

    गीता ने बताया कि बुटाना वारदात के बाद अमित ने घर आकर खाना खाया और अजमेर बस्ती में बने दूसरे मकान में जाकर सो गया। थोड़ी देर बाद पता चला कि अमित को रामनगर में पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया। मां ने कहा कि उसका बेटा उसकी बात मानकर सरेंडर कर देता तो शायद पुलिस एनकाउंटर से बच जाता। अमित दो भाइयों में छोटा था।

    बड़े भाई अरविंद ने बताया कि दोनों भाई बैटरियों की फैक्ट्री में प्लेट ढलाई का ठेका लेते थे। कई वर्ष से नरवाना, जींद व हसनपुर गांव में लगी फैक्ट्री का ठेका लिया हुआ था। वारदात से पहले दिन सोमवार को दोनों भाई गांव हसनपुर स्थित फैक्ट्री में गए हुए थे।

    यह भी पढ़ें: सोनीपत में जवानों की हत्या के बाद बदमाश अमित ने घर आकर खाना खाया और सोता रहा दिनभर

    यह भी पढ़ें:  ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बड़ा बयान- खालिस्तान के नाम पर पकड़े गए युवकों की पैरवी करे SGPC
     

    यह भी पढ़ें: बीएसफ जवान की गाड़़ी से गिरकर मौत, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से गहराया सस्‍पेंस 


    यह भी पढ़ें: निजी स्‍कूलों को एडमिशन फीस वसूलने की HC की अनुम‍ति को चुनौती देगी पंजाब सरकार


    यह भी पढ़ें: पंजाब में बसों में सफर करना महंगा हुआ, किराये में छह पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि

     

    यह भी पढ़ें: Delhi NCR Earthquake: बार-बार भूकंप आने का कारण पता चला, भू-वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा


    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner