Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Religion Conversion: लुधियाना में मतांतरण का झूठा आरोप लगा इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया वीडियो, जानें पूरा मामला

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 09:38 AM (IST)

    सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने न केवल उसका जवाब दिया बल्कि थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए। जांच के बाद रविवार शाम सामने आया कि वह केवल दो पक्षों की आपस की रंजिश का मामला है।

    Hero Image
    व्यक्ति ने शनिवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया। (सांकेतिक तस्वीर)

    जासं, लुधियाना। शहर के नीची मंगली इलाके के एक व्यक्ति ने शनिवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो अपलोड करने वाले भूपिंदर शुक्ला ने उसमें कहा कि उसकी छोटी सी दुकान है। वहां रहने वाले दूसरे समुदाय के लोग उसका मतांतरण करना चाहते हैं। उस पर दवाब डालने के लिए उन लोगों ने उसका सामान भी चुरा लिया है। इतना ही नहीं मतांतरण के लिए उसे दो लाख रुपये का लालच भी दिया जा रहा है। उनके खिलाफ वह थाना फोकल प्वाइंट की ईश्वर नगर चौकी में पुलिस को शिकायत भी दे चुका है। उसने पूरे देश के हिंदूू परिवारों से उसकी मदद करने की गुहार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-Power Crisis In Punjab: पंजाब में बिजली संकट बरकरार, दूसरे दिन भी आधी क्षमता पर चले थर्मल प्लांट; 4 घंटे तक लगे कट

    दो पक्षों की आपस की रंजिश का निकला मामला

    देखते देखते वीडियो वायरल हो गया, जिसे स्वाति गोयल शर्मा नामक महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड करके लुधियाना पुलिस कमिश्नर को टैग कर दिया। इसके बाद सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने न केवल उसका जवाब दिया, बल्कि थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए। जांच के बाद रविवार शाम सामने आया कि वह केवल दो पक्षों की आपस की रंजिश का मामला है। इसके बाद रविवार रात उस व्यक्ति ने दोबारा एक वीडियो अपलोड कर अपनी बात के लिए माफी भी मांगी।

    यह भी पढ़ें-लुधियाना के बाजारों में बढ़ी लूट की घटनाएं, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध काे लेकर CP भुल्लर से मिलेंगे कारोबारी

    उत्तर प्रदेश में मतांतरण के मामले में कई लाेग हुए हैं गिरफ्तार

    गाैरतलब है कि पिछले दिनाें उत्तर प्रदेश में मतांतरण के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया था। इसमें कई लाेगाें काे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। इसके साथ ही पंजाब में मतांतरण (धर्म परिवर्तन) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के सीमावर्ती इलाकाें में यह काम बेखाैफ जारी है। मतांतरण के चलते जनसंख्या में असंतुलन भी पैदा हाे रहा है।

    यह भी पढ़ें-CGST Raid In Ludhiana: सीजीएसटी ने हैप्पी नागपाल मामले में दो और कारोबारी किए गिरफ्तार, पिता के साथ मिल बनाई तीन फर्में