Punjab Power Crisis: पंजाब में बिजली संकट बरकरार, आधी क्षमता पर चले थर्मल प्लांट; 4 घंटे तक लग रहे कट

Punjab Power Crisis पंजाब में बिजली संकट दूसरे दिन भी जारी रहा। कई जिलाें में 5-6 घंटे के बिजली कट लगने से लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। इससे राज्य में बिजली उत्पादन भी बाधित हाे रहा है।