Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना, राज्यभर से लुधियाना पहुंचे टोल-कर्मी, जानें क्यों हो रहा प्रदर्शन…

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 02:41 PM (IST)

    पंजाब के लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा पर राज्यभर के टोल कर्मियों ने केंद्र सरकार की टोल खत्म करने की नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया। टोल प्लाजा वर्कर् ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रदर्शन के दौरान मौजूद टोलकर्मी।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब के सबसे महंगे लुधियाना के लाडोवाल टोला प्लाजा पर पूरे राज्य के टोल-कर्मियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका ये प्रदर्शन केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ है, जिसमें टोल खत्म करने की बात कही जा रही है। आरोप है कि इससे बेरोजगारी बढ़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोल प्लाजा पर प्रस्तावित सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली लागू किए जाने के विरोध में शनिवार को टोल प्लाजा वर्कर्स यूनियन पंजाब ने आंदोलन शुरू किया। धरने पर बैठे टोल कर्मियों का कहना है कि यदि टोल प्लाजा पर सैटेलाइट सिस्टम लागू कर दिया गया तो देशभर में लगभग दस लाख युवाओं का रोजगार छिन जाएगा।

     उनका तर्क है कि इस प्रणाली के लागू होने के बाद टोल बूथ समाप्त हो जाएंगे, जिससे टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। यूनियन नेताओं ने कहा कि टोल प्लाजा पर काम करने वाले अधिकांश कर्मचारी निम्न और मध्यम वर्ग से हैं और यही उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन है।

    यह भी पढ़ें- आम घरों के बच्चे भी बनेंगे पायलट, सब्सिडी और आरक्षण के तहत मिलेगी ट्रेनिंग; सीएम भगवंत मान ने की घोषणा

    13

    मांग को लेकर लगाया पोस्टर। 

    ट्रेड यूनियन के नेता भी पहुंचे

    इस प्रदर्शन में लाडोवाल टोल प्लाजा के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसके अलावा कंफेडरेशन ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीआईटीयू) के नेताओं ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर टोल कर्मियों का समर्थन किया।

    यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया कि यह पूरी योजना बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से लाई जा रही है, जबकि आम कर्मचारियों और युवाओं के हितों की अनदेखी की जा रही है।

    पहले वैकल्पिक रोजागार योजना निकाले सरकार

    धरने को संबोधित करते हुए यूनियन नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के पास उन लाखों युवाओं के लिए कोई वैकल्पिक रोजगार योजना नहीं है, जो इस सिस्टम के लागू होने के बाद बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस योजना से टोल प्लाजा के आसपास रहने वाले लोगों पर भी आर्थिक असर पड़ेगा।

    यूनियन ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए किसान यूनियनों से भी समर्थन देने और संघर्ष में शामिल होने का आह्वान किया है।

    11

    प्रदर्शन के दौरान मौजूद टोलकर्मी। 

    यह भी पढ़ें- कपूरथला में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, जालंधर में फायरिंग कर भागे थे, एक आरोपित जख्मी

    प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी

    नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उधर, लाडोवाल टोल प्लाजा प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल सैटेलाइट सिस्टम को लेकर उनके पास कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

    विरोध प्रदर्शन के बावजूद टोल प्लाजा पर कामकाज सामान्य दिनों की तरह जारी है। टोल अधिकारियों ने बताया कि धरने की जानकारी एनएचएआई सहित उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

    यह भी पढ़ें- अमृतसर देहाती पुलिस ने पकड़े हथियार तस्कर, दो ग्लॉक- दो .30 बोर की विदेशी पिस्टलें जब्त