Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Train Travel Alert: पंजाब के यात्रियाें के लिए अच्छी खबर...पांच नई ट्रेनों को हरी झंडी; जल्द होगी तारीख घोषित

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 10:57 AM (IST)

    Punjab Train Travel Alert लाकडाउन के बाद से चलाई जाने वाली प्रत्येक ट्रेन में रिजर्वेशन के जरिये ही सफर हो रहा है।इस फैसले से यात्रियाें की परेशानियाें दूर हाेने की उम्मीद है। काेराेना संकट के कारण रेल सेवाएं ज्यादातर बंद ही है।

    Hero Image
    फिरोजपुर डिविजन की ओर से पांच नई ट्रेनों के संचालन को पास किया है।

    लुधियाना, जेएनएन। पंजाब में सफर करने वाले यात्रियाें काे बड़ी राहत मिलने वाली है। आने वाले कुछ दिन में पांच नई ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। फिरोजपुर डिविजन की ओर से पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के लिए पांच नई ट्रेनों के संचालन को पास किया है। हालांकि इन ट्रेनों के संचालन की तारीख अभी तय नहीं की गई है लेकिन मंडल ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     यह भी पढ़ें-Cylinder Blast : बठिंडा में सिलेंडर में ब्लास्ट से मचा हड़कंप, गुब्बारों में गैस भरते समय धमाके में एक घायल

    पांचों पैसेंजर ट्रेनों को मेल ट्रेन बनाकर चलाया जाएगा। इनमें मेल ट्रेन जितना किराया लिया जाएगा। लाकडाउन के बाद से चलाई जाने वाली प्रत्येक ट्रेन में रिजर्वेशन के जरिये ही सफर हो रहा है। इस फैसले से यात्रियाें की परेशानियाें दूर हाेने की उम्मीद है। पंजाब में काेराेना संकट और किसान आंदाेलन के बाद ट्रेन सेवा प्रभावित हाे रही है। इसका रेलवे काे भी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। कोरोना काल में 25 मार्च के बाद ट्रेनें बंद कर दी गई थीं, लेकिन अब रेल मंत्रालय धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरी पर लाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें-Special Trains List: आनंद विहार रेलवे स्टेशन से आज से चलेगी स्टेशन ट्रेन, जानें किसे होगा फायदा

    यह ट्रेनें चलेंगी

    ट्रेन नंबर   स्टेशन

    64522-21 लुधियाना से अंबाला

    54472-73 जोगिंदरनगर से पठानकोट

    74909-10 उधमपुर से पठानकोट

    54561-64 बठिंडा से फिरोजपुर

    74615-28 बनिहार से बारामूला

    54613-16 अमृतसर से पठानकोट

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें