Cylinder Blast : बठिंडा में सिलेंडर में ब्लास्ट से मचा हड़कंप, गुब्बारों में गैस भरते समय धमाके में एक घायल
Cylinder Blast परस राम नगर में सोमवार की रात गैस वाले गुब्बारे फुलाने वाला सिलेंडर अचानक फटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लाेगाें की भीड़ लग गई। मामले की जांच की जा रही है।

बठिंडा, जेएनएन। Cylinder Blast : परस राम नगर में सोमवार की रात गैस वाले गुब्बारे फुलाने वाला सिलेंडर अचानक फटने से हड़कंप मच गया। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन रामफूल निवासी चंदन खेड़ा हर साल बसंत पंचमी के मौके पर साथियों के साथ गैस वाले गुब्बारे बेचने का कारोबार करने के लिए आते हैं।
घटना में रामफूल का एक पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी हड्डी तक बाहर आ गई। इमरजेंसी में दाखिल करवाने गया जहां तुरंत उसका उपचार शुरू कर दिया। डाक्टराें का कहना है कि अभी घायल की हालत में सुधार है। गाैरतलब है कि शहर में अवैध तरीके से इस तरह का काराेबार धड़ल्ले से जारी है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस इन घटनाओं काे राेकने में नाकाम साबित हाे रही है।
सहारा जनसेवा ने पहुंचाई मदद
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे सहारा जनसेवा के कार्यकर्ता मणिकरण शर्मा और राजेंद्र कुमार ने एंबुलेंस की सहायता से रामफूल काे तुरंत सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। सहारा जनसेवा के प्रधान विजय गोयल ने बताया कि संस्था के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली थी कि परसराम नगर में गुब्बारे फुलाने वाला सिलेंडर फट गया है। सूचना मिलते ही सोसाइटी के वर्कर मौके पर पहुंचे और मदद पहुंचाई गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।